ETV Bharat / state

आसिफ हत्याकांड: दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया मुख्य आरोपी काला, पूछताछ में इन सवालों के जवाब उगलवाएगी पुलिस - नूंह क्राइम न्यूज

आसिफ हत्याकांड (Asif murder Case) में पुलिस ने मुख्य आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने इस मामले में अबतक कुल 13 आरोपियों की गिरफ्तार कर ली है. हालांकि बाकी आरोपियों की धर-पकड़ जारी है.

asif-murder-case-main-accuse-arrested
आसिफ हत्याकांड में एक और मुख्य आरोपी काला गिरफ्तार
author img

By

Published : Jun 7, 2021, 5:23 PM IST

नूंह: आसिफ हत्याकांड (Asif Murder Case) में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने इस वारदात में एक मुख्य आरोपी रोहित उर्फ काला को गिरफ्तार (Main Accuse Arrested) किया है. पुलिस ने रोहित पर 25,000 हजार रुपये का इनाम रखा हुआ था.

पुलिस के मुताबिक आरोपी रोहित उर्फ काला आसिफ की हत्या के बाद से फरार था. फिलहाल काला से गहनता से पूछताछ की जा रही है. गिरफ्तार आरोपी की अदालत में पेश करके हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियारों की बरामदगी और पूछताछ के लिए 2 दिन पुलिस रिमांड पर लिया गया है. अब तक आसिफ हत्याकांड में कुल 13 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं.

मामले के बारे में जानकारी देते हुए डीएसपी सुधार तनेजा, देखिए वीडियो

ये पढ़ें- आसिफ हत्याकांड: मुख्य आरोपी गुरुग्राम से गिरफ्तार, बिहार के रास्ते नेपाल भागने की फिराक में था

क्या है आसिफ हत्याकांड?

बता दें कि 16 मई को आपसी रंजिश के कारण आसिफ को खेड़ा खलीलपुर की गांव आटा प्लाईवुड फैक्ट्री के नजदीक अपहरण करके हत्या करने का मामला सामने आया था. आसिफ का शव गांव नंगली सोहना के नजदीक से मिला था. इस मामले में पुलिस अधीक्षक नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया और मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएसपी सुधीर तनेजा के नेतृत्व में एसआईटी टीम गठित की.

ये पढ़ें- आसिफ हत्याकांड: आरोपियों के समर्थन में सूरजपाल अम्मू का विवादित बयान, 'वो हमारी अश्लील वीडियो बनाए और हम उनका मर्डर भी न करे'

सभी आरोपियों की होगी जल्द गिरफ्तार- एसपी

रोहित उर्फ काला की गिरफ्तारी के बाद नूंह पुलिस अधीक्षक का कहना है कि पुलिस की कोशिश है कि आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करके सजा दिलवाई जाएगी. डीएसपी नूंह मामले की अपनी पेनी नजर बनाए हुए हैं. हत्या में वांछित अन्य आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

नूंह: आसिफ हत्याकांड (Asif Murder Case) में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने इस वारदात में एक मुख्य आरोपी रोहित उर्फ काला को गिरफ्तार (Main Accuse Arrested) किया है. पुलिस ने रोहित पर 25,000 हजार रुपये का इनाम रखा हुआ था.

पुलिस के मुताबिक आरोपी रोहित उर्फ काला आसिफ की हत्या के बाद से फरार था. फिलहाल काला से गहनता से पूछताछ की जा रही है. गिरफ्तार आरोपी की अदालत में पेश करके हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियारों की बरामदगी और पूछताछ के लिए 2 दिन पुलिस रिमांड पर लिया गया है. अब तक आसिफ हत्याकांड में कुल 13 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं.

मामले के बारे में जानकारी देते हुए डीएसपी सुधार तनेजा, देखिए वीडियो

ये पढ़ें- आसिफ हत्याकांड: मुख्य आरोपी गुरुग्राम से गिरफ्तार, बिहार के रास्ते नेपाल भागने की फिराक में था

क्या है आसिफ हत्याकांड?

बता दें कि 16 मई को आपसी रंजिश के कारण आसिफ को खेड़ा खलीलपुर की गांव आटा प्लाईवुड फैक्ट्री के नजदीक अपहरण करके हत्या करने का मामला सामने आया था. आसिफ का शव गांव नंगली सोहना के नजदीक से मिला था. इस मामले में पुलिस अधीक्षक नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया और मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएसपी सुधीर तनेजा के नेतृत्व में एसआईटी टीम गठित की.

ये पढ़ें- आसिफ हत्याकांड: आरोपियों के समर्थन में सूरजपाल अम्मू का विवादित बयान, 'वो हमारी अश्लील वीडियो बनाए और हम उनका मर्डर भी न करे'

सभी आरोपियों की होगी जल्द गिरफ्तार- एसपी

रोहित उर्फ काला की गिरफ्तारी के बाद नूंह पुलिस अधीक्षक का कहना है कि पुलिस की कोशिश है कि आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करके सजा दिलवाई जाएगी. डीएसपी नूंह मामले की अपनी पेनी नजर बनाए हुए हैं. हत्या में वांछित अन्य आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.