नूंह: केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के लेह जिले में शनिवार को सेना का वाहन खाई में गिर गया था. इस हादसे में एक जेसीओ समेत नौ जवानों की मौत हो गई जबकि एक सैनिक गंभीर रूप से घायल हो गया. मरने वाले नौ जवानों में से पांच हरियाणा के हैं. इस हादसे में मेवात के उजीना संगेल निवासी एक आर्मी जवान की भी मौत हुई है. जिसकी पहचान लोकनायक तेजपाल सिंह के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ें: लद्दाख में सेना का वाहन खाई में गिरा, जेसीओ समेत 9 जवानों की मौत
जानकारी मिली है कि इस हादसे में हरियाणा के 5 जवानों की मौत हुई है. मेवात के साथ लगते पलवल के जवान की भी इस हादसे में मौत की खबर मिल रही है. हादसे की सूचना मिलने के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. 311 मेड रेजिमेंटल लोकनायक तेजपाल सिंह पुत्र जसवीर साल 2013 में सेना में भर्ती हुए थे. उनके दो बेटे हैं, जिनकी उम्र महज 6 और 3 साल बताई जा रही है.
परिजनों ने बताया कि रविवार सुबह ही यूनिट से उनके शहीद होने की सूचना मिली थी. सोमवार तक पार्थिव शव गांव में पहुंचाया जाएगा. जानकारी के मुताबिक भारतीय सेना के जवान गैरीसन से लेह के पास क्यारी की तरफ जा रहे थे. लद्दाख में लेह के पास सेना का एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हुआ. हादसा क्यारी इलाके के पास हुआ. सेना के ट्रक के साथ एक एंबुलेंस और यूएसबी भी जा रही थी. इन सभी वाहनों में कुल 34 सेना के जवान थे.
ये भी पढ़ें: Soldiers Died In Jammu And kashmir : बर्फीले ट्रैक से फिसल कर वाहन खाई में गिरा, सेना के 3 जवानों की मौत
हादसा शनिवार शाम साढ़े 6 बजे का बताया गया है. जहां सेना का वाहन खाई में गिर गया था. इस भयंकर हादसे में पांच जवान हरियाणा निवासी थे. इसके अलावा, मनमोहन सिंह बहिन हथीन जिला पलवल, अनुज कुमार जींद, नायब सूबेदार रमेश लाल सुंदर नगर फतेहाबाद, अंकित निवासी रोहतक, इसके अलावा मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, हिमाचल प्रदेश, पंजाब और तेलंगाना के भी एक-एक जवान शामिल हैं.