नूंहः देश की राजनीति में अहम किरदार निभाने वाली सूबे की राजनीति में अप्रैल का पहला हफ्ता काफी दिलचस्प होने वाला है. इस दौरान कुछ नेताओं के चेहरे खिलेंगे तो कुछ के मायूस क्योंकि सभी दलों के नेताओं ने अप्रैल के पहले हफ्ते में ही अपने-अपने लोकसभा उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर सकते हैं.
बीजेपी-कांग्रेस में कड़ी टक्कर
वहीं इस बार के लोकसभा चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस के बीच जबरदस्त टक्कर होने की संभावना है. इनेलो के कुनबे में बिखराव के साथ - साथ कोई और मजबूत पार्टी मैदान में नहीं होने के कारण सूबे की दस की दस लोकसभा सीटों पर दोनों दलों के बीच मुख्य मुकाबला होने जा रहा है.
अन्य दलों के बीच भी देखा जा सकता है कड़ा मुकाबला
हालांकि कुछ सीटों पर जेजेपी, इनेलो, बीएसपी-लोसपा गठबंधन प्रत्याशी भी मुकाबला करते नजर आ सकते हैं. हरियाणा में सभी दस लोकसभा सीटों पर आगामी 12 मई को वोट डाले जाने हैं. अभी तक किसी भी दल ने उम्मीदवारों की औपचारिक घोषणा नहीं की है.
BJP और कांग्रेस के उम्मीदावरों पर टिकी सबकी निगाहें
बीजेपी और कांग्रेस के उम्मीदवारों पर सबकी नजरें टिकी हैं क्योंकि इन दलों में टिकट लेने वालों की सूचि लंबी दिखाई पड़ रही है. कुछ सीटों पर तो कई-कई दावेदार पार्टियों में भूचाल लाने का काम कर सकते हैं.
अप्रैल के पहले हफ्ते में हो सकती है नामों की घोषणा
हरियाणा कांग्रेस प्रभारी गुलाम नबी आजाद सहित कई बड़े दिग्गज कांग्रेस नेता अप्रैल के पहले सप्ताह में उम्मीदवारों के ऐलान की बात कह चुके हैं तो वहीं बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला सहित कई भाजपा नेता भी अप्रैल के पहले सप्ताह में उम्मीदवारों का ऐलान करने ब्यान दे चुके हैं.
नवीन जयहिंद ने दिए संकेत
ठीक इसी तरह आप नेता नवीन जयहिंद ने भी अप्रैल महिने के पहले सप्ताह में उम्मीदवारों के ऐलान का इशारा किया. वहीं बात करें लोसुपा-बसपा गठबंधन की तो वो भी विपक्ष के उम्मीदवारों की सूचि के बाद अपने केंडिडेट मैदान में उतार सकता है.
ये हो सकते हैं कांग्रेस के संभावित उम्मीदवार-
- गुरुग्राम से कैप्टन अजय सिंह यादव
- फरीदाबाद से अवतार सिंह भड़ाना
- रोहतक से दीपेंदर सिंह हुड्डा
- भिवानी से श्रुति चौधरी
- हिसार से भव्य बिश्नोई
- सिरसा से अशोक तंवर
- सोनीपत से भूपेंदर सिंह हुड्डा
- करनाल से चंद्रमोहन बिश्नोई
- कुरुक्षेत्र से नवीन जिंदल
- अंबाला से कुमारी शैलजा
वहीं अगर बात की जाए BJP उम्मीदावारों की ये नाम चर्चा में हैं-
- गुरुग्राम से केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह
- फरीदाबाद से केंद्रीय मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर
- भिवानी से धर्मबीर सिंह
- रोहतक से अरविंद शर्मा
- हिसार से रणबीर गंगवा
- सिरसा से सुनीता दुग्गल
- करनाल से नया चेहरा
- कुरुक्षेत्र से नायब सिंह सैनी
- अंबाला से रतन लाल कटारिया
दोनों पार्टियों ने अगर अपने उम्मीदवार बदले और किसी नए चेहरे पर दांव खेला तो सूबे की राजनीति में तड़का लगने से इंकार नहीं किया जा सकता. इसके अलावा जेजेपी, इनेलो, लोसुपा - बसपा गठबंधन, आप पार्टी सहित कई राजनैतिक दल अपने उम्मीदवार मैदान में उतारने जा रहे हैं.