ETV Bharat / state

गोकलपुर पहुंचे अहमद पटेल, कहा- मेवात पिछड़ा इलाका है, इसमें कहीं कोई शक की गुंजाइश नहीं है.

दिग्गज कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद अहमद पटेल आज मेवात क्षेत्र के गांव गोकलपुर पहुंचे. इस मौके पर पटेल ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि बिना शिक्षा एक अच्छे समाज की कल्पना नहीं की जा सकती, शिक्षा इंसान के लिये बेहद जरूरी है.

Breaking News
author img

By

Published : Mar 4, 2019, 10:47 PM IST

नूंह: दिग्गज कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद अहमद पटेल सोमवार को मेवात क्षेत्र के गांव गोकलपुर पहुंचे. इस मौके पर पटेल ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि बिना शिक्षा एक अच्छे समाज की कल्पना नहीं की जा सकती, शिक्षा इंसान के लिये बेहद जरूरी है.उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की सुरक्षा के लिए शिक्षित होना बेहद जरूरी है. अगर इंसान शिक्षित होगा तो देश-दुनिया की कोई भी ताकत आपके साथ भेदभाव नहीं कर सकती.

अहमद पटेल ने गोकलपुर वासियों को किया संबोधित

आपको बता दें कि राज्यसभा सांसद अहमद पटेल ने सोमवार को पुन्हाना उपमंडल के गोकलपुर गांव में जलालुद्दीन वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा निर्मित राजीव गांधी मेमोरियल पब्लिक स्कूल के शिलान्यासकार्यक्रमके दौरानविशाल जनसमुह को सबोंधित किया. कार्यक्रम का आयेाजन संस्था के सदस्य हिकमतुल्ला द्वारा किया गया. गांव में पंहुचने पर राज्यसभा सांसद को ग्रामीणों की ओर से पगड़ी बांधकर स्वागत किया गया.

undefined

राज्यसभा सांसद अहमद पटेल ने कहा कि फाउंडेशन द्वारा यहां शिक्षा को बढावा देने के लिए बहुत अच्छा प्रयास किया है. स्कूल बनाना कोई आसान काम नहीं है, लेकिन संस्था के सदस्यों की हिम्मत है कि उन्होनें यहां शिक्षा के प्रसार के लिए प्रयास किया. पटेल ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में मेवात पिछड़ा इलाका है, इसमें कहीं कोई शक की गुंजाइश नहीं है. अहमद पटेल ने कहा कि शिक्षा से ही एक अच्छे समाज का निर्माण व कौम की तरक्की की जा सकती है.

ahmed patel
अहमद पटेल आज मेवात क्षेत्र के गांव गोकलपुर पहुंचे

आज के युग में देश-दुनिया के साथ कदम से कदम मिलाकर चलना शिक्षा के जरिए ही संभव हो पाया है. इस मौके पर पूर्व शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद को याद करते हुए उन्होनें कहा कि गरीबों को शिक्षित करने के लिये बेहतर कदम उठाएं जानें चाहिएं. गुजरात से सांसद और सोनिया गांधी के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने भी कंप्यूटर क्रान्ति युग की शुरूआत की थी.

undefined

अहमद पटेल ने ये भी कहा कि दिल्ली से मात्र कुछ किलोमीटर दूर मेवात में शिक्षा की कमी देखी जाती रही है. स्कूल-कॉलेजों के अभाव में यहां बहन-बेटियोंको तालीम नहीं मिल पाती है. उन्होनें कहा कि शिक्षाको बढ़ावा देने के लिए वोइस संस्था को निजी तौर पर पूरा सहयोग करेगें. उन्होंने कहा कि शिक्षा के प्रसार में जात-धर्म न देखें, बल्कि हरइंसान को शिक्षित करने का प्रयास करें, ताकि एक अच्छे समाज का निर्माण हो सके. उन्होंने कहा किजब तक लोगों के दिलोमें एकता नहीं होगी, तब तक राष्ट्रएकता नहीं होगी.

नूंह: दिग्गज कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद अहमद पटेल सोमवार को मेवात क्षेत्र के गांव गोकलपुर पहुंचे. इस मौके पर पटेल ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि बिना शिक्षा एक अच्छे समाज की कल्पना नहीं की जा सकती, शिक्षा इंसान के लिये बेहद जरूरी है.उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की सुरक्षा के लिए शिक्षित होना बेहद जरूरी है. अगर इंसान शिक्षित होगा तो देश-दुनिया की कोई भी ताकत आपके साथ भेदभाव नहीं कर सकती.

अहमद पटेल ने गोकलपुर वासियों को किया संबोधित

आपको बता दें कि राज्यसभा सांसद अहमद पटेल ने सोमवार को पुन्हाना उपमंडल के गोकलपुर गांव में जलालुद्दीन वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा निर्मित राजीव गांधी मेमोरियल पब्लिक स्कूल के शिलान्यासकार्यक्रमके दौरानविशाल जनसमुह को सबोंधित किया. कार्यक्रम का आयेाजन संस्था के सदस्य हिकमतुल्ला द्वारा किया गया. गांव में पंहुचने पर राज्यसभा सांसद को ग्रामीणों की ओर से पगड़ी बांधकर स्वागत किया गया.

undefined

राज्यसभा सांसद अहमद पटेल ने कहा कि फाउंडेशन द्वारा यहां शिक्षा को बढावा देने के लिए बहुत अच्छा प्रयास किया है. स्कूल बनाना कोई आसान काम नहीं है, लेकिन संस्था के सदस्यों की हिम्मत है कि उन्होनें यहां शिक्षा के प्रसार के लिए प्रयास किया. पटेल ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में मेवात पिछड़ा इलाका है, इसमें कहीं कोई शक की गुंजाइश नहीं है. अहमद पटेल ने कहा कि शिक्षा से ही एक अच्छे समाज का निर्माण व कौम की तरक्की की जा सकती है.

ahmed patel
अहमद पटेल आज मेवात क्षेत्र के गांव गोकलपुर पहुंचे

आज के युग में देश-दुनिया के साथ कदम से कदम मिलाकर चलना शिक्षा के जरिए ही संभव हो पाया है. इस मौके पर पूर्व शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद को याद करते हुए उन्होनें कहा कि गरीबों को शिक्षित करने के लिये बेहतर कदम उठाएं जानें चाहिएं. गुजरात से सांसद और सोनिया गांधी के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने भी कंप्यूटर क्रान्ति युग की शुरूआत की थी.

undefined

अहमद पटेल ने ये भी कहा कि दिल्ली से मात्र कुछ किलोमीटर दूर मेवात में शिक्षा की कमी देखी जाती रही है. स्कूल-कॉलेजों के अभाव में यहां बहन-बेटियोंको तालीम नहीं मिल पाती है. उन्होनें कहा कि शिक्षाको बढ़ावा देने के लिए वोइस संस्था को निजी तौर पर पूरा सहयोग करेगें. उन्होंने कहा कि शिक्षा के प्रसार में जात-धर्म न देखें, बल्कि हरइंसान को शिक्षित करने का प्रयास करें, ताकि एक अच्छे समाज का निर्माण हो सके. उन्होंने कहा किजब तक लोगों के दिलोमें एकता नहीं होगी, तब तक राष्ट्रएकता नहीं होगी.


---------- Forwarded message ---------
From: BHUPINDER KUMAR <bjishtu@gmail.com>
Date: Mon 4 Mar, 2019, 19:19
Subject: Fwd: R_HR_ congress _ mp _ ahmad patel_ MEWAT _ 4-3-19 _ script & story ` h
To: BHUPINDER KUMAR JISHTU <bhupinderkumar@etvbharat.com>



---------- Forwarded message ---------
From: Kasim Khan <kasim.khan.mewat@gmail.com>
Date: Mon 4 Mar, 2019, 18:55
Subject: R_HR_ congress _ mp _ ahmad patel_ MEWAT _ 4-3-19 _ script & story ` h
To: Haryana Desk <haryanadesk@etvbharat.com>


tv news mewat 

sir file ftp par bhej di hai ji ,   ,



 संवाददाता नूंह मेवात। 

स्टोरी ;-  राज्यसभा सांसद अहमद पटेल पहुंचे मेवात। 

बिना शिक्षा एक अच्छे समाज की कल्पना नहीं की जा सकती। शिक्षा इंसान के लिये बेहद जरूरी है। लोकतंत्र की सुरक्षा के लिये शिक्षित होना जरूरी है। अगर इंसान शिक्षित होगा को देश दुनिया की  कोई भी ताकत आपके साथ भेदभाव नहीं कर सकती। उक्त बातें राज्यसभा सांसद अहमद पटेल ने सोमवार को पुन्हाना उपमंडल के गोकलपुर गांव में जलालुद्दीन वेलफेयर फाउडेशन  द्वारा  निर्मित राजीव गांधी मेमोरियल पब्लिक स्कूल के शिलान्यास  कार्यक्रम  के दौरान  भीड को सबोंधित करते हुये कही।  कार्यक्रम का आयेाजन संस्था के सदस्य हिकमतुल्ला द्वारा आयोजित किया गया। गांव में पंहुचने पर राज्यसभा सांसद को ग्रामीणों की ओर से पगडी बांधकर स्वागत किया गया।
राज्यसभा सांसद अहमद पटेल ने कहा कि फाउडेशन द्वारा यहां शिक्षा को बढावा देने के लिये बहुत अच्छा प्रयास किया है।  स्कूल बनाना कोई आसान काम नहीं है लेकिन संस्था के सदस्यों की हिम्मत है कि उन्होनें  यहां शिक्षा के प्रसार के लिये प्रयास किया। मेवात पिछडा इलाका है। यहां के अधिक्तर लोग अशिक्षित है।  शिक्षा के बिना एक कदम भी चलना मुश्किल हो जाता है। शिक्षा से ही एक अच्छे समाज का निर्माण व कौम की तरक्की  की जा सकती है।  आज के युग में देश दुनिया के साथ कदम से कदम मिलाकर चलना शिक्षा के द्वारा ही संभव हो पाया है। उन्होनें  पूर्व  शिक्षा मंत्री मौलाना आजाद को याद करते हुये कहा कि उन्होनें गरीबों को शिक्षित करने के लिये बेहतर कदम उठाये। पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने भी कम्प्युटर क्रान्ति युग की शुरूआत की।  उन्होंने कहा कि  बिना शिक्षा के लोकतंत्र के लिये खतरा पैदा हो सकता है। दिल्ली से मात्र कुछ किलोमीटर दूर मेवात में  शिक्षा की कमी है। स्कूल कॉलेजो के अभाव में यहां बहन बेटियों  को तालिम नहीं मिल पाती है। उन्होनें कहा कि शिक्षा  को बढावा देने के लिये वो   इस संस्था को नीजि तौर पर पूरा सहयोग करेगें। उन्होंने कहा कि शिक्षा के प्रसार में जात धर्म न देखे बल्कि हर  इंसान को शिक्षित करने का प्रयास करे ताकि एक अच्छे समाज का निर्माण हो सके। उन्होंने कहा कि  जब तक लोगों के दिलो  में एकता नहीं होगी तब तक राष्ट्रएकता नहीं होगी। 

बाइट & स्पीच :- राज्यसभा सांसद अहमद पटेल 

संवाददाता कासिम खान नूंह मेवात।  



          Thanks & Regards ---

           Kasim Khan Mewat

           Mob.+919416103259, +91 9050976800


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.