नूंह: फिरोजपुर झिरका विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक मामन खान इंजीनियर की सुरक्षा वापस ले ली गई है. सरकार ने 3 अगस्त को ही विधायक की सुरक्षा वापस लेने का आदेश जारी कर दिया था. सुरक्षा हटाये जाने के बाद मामन खान ने सुरक्षा को लेकर डीजीपी हरियाणा, सीआईडी प्रमुख और सीपी गुरुग्राम को चिट्ठी लिखी है. कांग्रेस विधायक मामन खान इंजीनियर ने अपनी जान को खतरा बताया है. उन्होंने कहा है कि उन्हें लगातार धमकियां मिल रही हैं.
आपको बता दें कि 31 जुलाई को नूंह में हुई हिंसा से भी विधायक मामन खान का नाम जोड़ा जा रहा है. बीजेपी नेता सोशल मीडिया पर मामन खान पर हिंसा के लिए उकसाने का आरोप लगा रहे हैं. इसके पीछे मामन खान की एक स्पीच का हवाला दिया जा रहा है, जो उन्होंने मोनू मानेसर को लेकर इसी साल विधानसभा के बजट सत्र के दौरान कही थी.
दरअसल सोशल मीडिया पर मामन खान की जो स्पीच वायरल हो रही है, उसमें वो विधानसभा के अंदर प्रदेश में कानून व्यवस्था का सवाल उठा रहे हैं. मामन खान मेवात इलाके में गौ रक्षा के नाम पर मोनू मानेसर समेत उसके कार्यकर्ताओं पर गुंडागर्दी का आरोप लगा रहे हैं. मामन खान ने कहा था कि सरकार कुछ नहीं कर रही है बल्कि उन्हें हथियार दे रखा है मेवातियों को मारने के लिए. इसी दौरान उनकी पटौदी से बीजेपी विधायक सत्यप्रकाश जरावता से बहस हो जाती है. उसी बहस में मामन खान मोनू मानेसर को मेवात आने की चुनौती देते हुए कुछ आपत्तिजनक बात कह जाते हैं. इसी को लेकर उनके खिलाफ सोशल मीडिया पर मुहिम चल गई है.
मामन खान नूंह जिले की फिरोजपुर झिरका सीट से कांग्रेस के विधायक हैं. मामन खान इससे पहले भी कई बार अपनी जान को खतरा बता चुके हैं. उन्होंन बजरंग दल के कार्यकर्ताओं और गौ रक्षकों पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया था. मामन खान ने धमकी के मामले में अगस्त 2022 में भी एफआईआर दर्ज कराई थी. साथ ही डीजीपी, सीआईडी प्रमुख और मुख्यमंत्री समेत गृह मंत्री से भी शिकायत करके आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की थी.
ये भी पढ़ें- फिरोजपुर झिरका से कांग्रेस विधायक मामन खान को फिर मिली जान से मारने की धमकी