नूंह: बीजेपी सांसद रमेश विधूड़ी के संसद में दिए गए विवादित बयान को लेकर अब उन पर चौतरफा हमला हो रहा है. हरियाणा में कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) के उपनेता और नूंह से कांग्रेस विधायक आफताब अहमद ने रमेश विधूड़ी के बयान की निंदा की है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस पर माफी मांगने की अपील की है. उन्होंने कहा कि अमर्यादित बयान के लिए बीजेपी अपने सांसद पर कड़ी कार्रवाई करे.
विधायक आफताब अहमद ने कहा कि हम आजादी की 75 वीं वर्षगांठ मना रहे हैं. नई संसद के पहले ही सिटिंग में भाजपा के सांसद ने अमर्यादित, अशोभनीय और असंवैधानिक भाषा का इस्तेमाल किया है. एक साथी सांसद के लिए संसद में इस तरह की भाषा कहना अपने आप में संसदीय प्रणालियों को शर्मसार करता है. संसद से बाहर तो अल्पसंख्यक मुसलमानों के लिए हर रोज गालियां, मारपीट, लिंचिंग की घटनाएं सुनी थी, लेकिन पहली बार अब पार्लियामेंट के अंदर भी इस तरह की घटनाएं हो रही हैं, यह अपने आप में शर्मनाक है.
ये भी पढ़ें- Bidhuri Abused BSP MP: लोकसभा में बसपा सांसद को एमपी बिधूड़ी ने कहे अपशब्द, अध्यक्ष ने दी कड़ी कार्रवाई की चेतावनी
आफताब अहमद ने कहा कि हमारे साथी विधायक मामन खान ने विधानसभा में अपने इलाके की मांग रखी थी, उन्होंने किसी को अपशब्द नहीं कहे थे, लेकिन उनको जेल में डाल दिया. लेकिन रमेश विधूड़ी पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. कांग्रेस विधायक ने पूछा कि क्या रमेश विधूड़ी के बयान पर पीएम ने देश से माफी मांगी. सीएलपी उपनेता ने कहा कि हम मांग करते हैं कि अगर संसदीय प्रणाली में लोगों का यकीन रखना है तो लोकसभा में की गई ऐसी बयानबाजी के लिए सांसद की सदस्यता निरस्त हो और उनके खिलाफ सख्त से सख्त कदम उठाए जाएं.
ये भी पढ़ें- BJP Notice To Bidhuri: लोकसभा में अपशब्दों का प्रयोग करने वाले एमपी बिधूड़ी को BJP की नोटिस