नूंह: 31 जुलाई को हुई नूंह हिंसा मामले में फिरोजपुर झिरका विधायक मामन खान की गिरफ्तारी की खबर के बाद सीएलपी उपनेता विधायक आफताब अहमद और पुनहाना विधानसभा से कांग्रेस विधायक मोहम्मद इलियास लघु सचिवालय नूंह पहुंचे. आफताब अहमद मामन खान से मुलाकात करना चाहते थे लेकिन उन्हें मिलने नहीं दिया गया. मामन खान को नूंह पुलिस ने हिंसा के आरोप में आज गिरफ्तार किया है.
दोनों विधायकों ने उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा से काफी देर तक बातचीत की. बातचीत के बाद विधायकों को बैरंग लौटना पड़ा. बाहर आने के बाद नूंह विधायक और सीएलपी उपनेता आफताब अहमद ने कहा कि सरकार मामन खान के खिलाफ गलत कार्रवाई कर रही है. अपनी नाकामी छुपाने के लिए उन्हें गिरफ्तार किया है. इसकी गिरफ्तारी से हम कतई संतुष्ट नहीं हैं, लेकिन हमें कोर्ट पर पूरा भरोसा है, उनके साथी को न्याय मिलेगा.
ये भी पढ़ें- नूंह हिंसा मामले में कांग्रेस विधायक मामन खान गिरफ्तार, धारा- 144 लागू, 16 सितंबर तक इंटरनेट बंद
दोनों विधायकों ने कहा कि वह अपने साथी विधायक मामन खान इंजीनियर से कोर्ट जाकर मिलना चाह रहे थे, लेकिन जिला प्रशासन के अधिकारियों ने उन्हें मिलने की इजाजत नहीं दी. दोनों कांग्रेस के विधायक तकरीबन 1 बजे लघु सचिवालय नूंह पहुंचे थे, जहां उन्होंने उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा से करीब घंटे भर बातचीत की, लेकिन कोई खास नतीजे तक बातचीत नहीं पहुंच पाई.
फिरोजपुर झिरका से कांग्रेस विधायक मामन खान को पुलिस ने 31 जुलाई को हुई हिंसा के मामले में गिरफ्तार कर लिया है. मामन खान पर लोगों को हिंसा के लिए उकसाने का आरोप है. पुलिस का कहना है कि मामन खान हिंसा के समय मौके पर मौजूद थे. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल और गृह मंत्री अनिल विज भी सीधे तौर पर मामन खान को जिम्मेदार ठहरा चुके हैं. अनिल विज ने कहा कि जहां-जहां हिंसा हुई वहीं पर मामन खान का लोकेशन मिला है. फिलहाल गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने मामन को कोर्ट में पेश किया और दो दिन की पुलिस रिमांड हासिल की है.