नूंह: अफगानी अभिनेत्री फरिश्ता आलमी शुक्रवार को अपने दोस्तों के साथ नूंह पहुंची. फरिश्ता 15 अगस्त को नूंह में होने वाली एक शादी समारोह में शिरकत करेंगी. फरिश्ता ने बताया कि वो बॅालीवुड में किस्मत आजमाना चाहती हैं. इस दौरान उन्होंने स्थानीय महिलाओं से रोटी बनानी भी सीखी.
फरिश्ता ने बताया कि वो अपने देश में फिल्मों के अलावा एल्बम तथा मॉडलिंग भी कर रही हैं लेकिन उन्हें भारत बेहद पसंद है और वे बॉलीवुड में किस्मत आजमाना चाहती हैं. उन्होंने कहा कि दोनों देशों की संस्कृति में काफी फर्क है, इसलिए भारतीय फिल्म जगत और अफगान की फिल्मों में बहुत अंतर है. अपने दोस्तों के साथ वे नूंह में एक शादी समारोह में शिरकत करने आई हैं और कुछ दिन यहां रहकर यहां की संस्कृति को भी नजदीक से देखेंगी.