ETV Bharat / state

अफगानी एक्ट्रेस फरिश्ता आलमी पहुंची नूंह, महिलाओं से सीखी रोटी बनानी - नूंह

फेमस अफगानी अभिनेत्री फरिश्ता आलमी शुक्रवार को नूंह पहुंची. इस दौरान उन्होंने महिलाओं से रोटी बनाना सीखा. फरिश्ता ने कहा कि भारत उन्हें बेहद पसंद है और वो बॉलीवुड में काम करना चाहती हैं.

नूंह पहुंची अफगानी अभिनेत्री फरिश्ता आलमी
author img

By

Published : Aug 10, 2019, 5:51 AM IST

Updated : Aug 10, 2019, 6:02 AM IST

नूंह: अफगानी अभिनेत्री फरिश्ता आलमी शुक्रवार को अपने दोस्तों के साथ नूंह पहुंची. फरिश्ता 15 अगस्त को नूंह में होने वाली एक शादी समारोह में शिरकत करेंगी. फरिश्ता ने बताया कि वो बॅालीवुड में किस्मत आजमाना चाहती हैं. इस दौरान उन्होंने स्थानीय महिलाओं से रोटी बनानी भी सीखी.

अफगानी हीरोइन फरिश्ता आलमी पहुंची नूंह.

फरिश्ता ने बताया कि वो अपने देश में फिल्मों के अलावा एल्बम तथा मॉडलिंग भी कर रही हैं लेकिन उन्हें भारत बेहद पसंद है और वे बॉलीवुड में किस्मत आजमाना चाहती हैं. उन्होंने कहा कि दोनों देशों की संस्कृति में काफी फर्क है, इसलिए भारतीय फिल्म जगत और अफगान की फिल्मों में बहुत अंतर है. अपने दोस्तों के साथ वे नूंह में एक शादी समारोह में शिरकत करने आई हैं और कुछ दिन यहां रहकर यहां की संस्कृति को भी नजदीक से देखेंगी.

नूंह: अफगानी अभिनेत्री फरिश्ता आलमी शुक्रवार को अपने दोस्तों के साथ नूंह पहुंची. फरिश्ता 15 अगस्त को नूंह में होने वाली एक शादी समारोह में शिरकत करेंगी. फरिश्ता ने बताया कि वो बॅालीवुड में किस्मत आजमाना चाहती हैं. इस दौरान उन्होंने स्थानीय महिलाओं से रोटी बनानी भी सीखी.

अफगानी हीरोइन फरिश्ता आलमी पहुंची नूंह.

फरिश्ता ने बताया कि वो अपने देश में फिल्मों के अलावा एल्बम तथा मॉडलिंग भी कर रही हैं लेकिन उन्हें भारत बेहद पसंद है और वे बॉलीवुड में किस्मत आजमाना चाहती हैं. उन्होंने कहा कि दोनों देशों की संस्कृति में काफी फर्क है, इसलिए भारतीय फिल्म जगत और अफगान की फिल्मों में बहुत अंतर है. अपने दोस्तों के साथ वे नूंह में एक शादी समारोह में शिरकत करने आई हैं और कुछ दिन यहां रहकर यहां की संस्कृति को भी नजदीक से देखेंगी.

Intro:संवाददाता नूंह मेवात
स्टोरी ;- अफगानिस्तान की हीरोइन बॉलीवुड में आजमाएगी किस्मत , शुक्रवार को नूंह पहुंची
अफगानिस्तान की फिल्मों , मॉडलिंग इत्यादि में करीब सात वर्ष काम कर चुकी हीरोइन फरिश्ता आलमी शुक्रवार को अपने दोस्तों के साथ नूंह पहुंची। अफगान मूल की हीरोइन आगामी 15 अगस्त को नूंह में होने वाले एक शादी समारोह में भी शिरकत करेंगी , इतना ही नहीं वे इस दौरान यहां की संस्कृति को भी समझने की भरपूर कोशिश करेंगी। पत्रकारवार्ता के दौरान अफगानिस्तान के फिल्म जगत में काम कर चुकी फरिश्ता आलमी ने बताया कि उन्होंने अपने मुल्क में 8 - 10 फिल्मों में काम किया। इसके अलावा अल्बम तथा मॉडलिंग में भी उन्होंने काम किया , लेकिन उन्हें भारत बेहद पसंद है और यहां के बॉलीवुड में किस्मत आजमाना चाहती हैं। उन्होंने कहा कि दोनों देशों की संस्कृति में काफी फर्क है , इसलिए भारतीत फिल्म जगत और अफगान की फिल्मों में बहुत अंतर है। अपने दोस्त दीपक कंबोज , शौकत नवाबगढ़ इत्यादि के साथ वे नूंह जिला घूमने आई हैं। कई दिन यहां रहकर यहां की संस्कृति को नजदीक से देखेंगी। दिव्यांग भारतीय क्रिकेट टीम के कोच रहे दीपक कंबोज ने बताया कि उन्हें कई देशों में जाने का अवसर मिला। उसी दौरान अफगानिस्तान भी गया। उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान के सलिब्रेटी टीम के वे कोच हैं। अफगानिस्तान तथा भारत के सलेब्रिटी के बीच क्रिकेट मैच उनको करवाना है। अभी तिथि तो निश्चित नहीं हुई है , लेकिन मैच मुंबई में ही कराया जायेगा ताकि अपने बिजी समय में से फ़िल्मी सितारे समय निकाल सकें। यहीं से अफगानिस्तान की फिल्म हीरोइन फरिश्ता आलमी से जान - पहचान हुई और वे उनके बुलावे पर भारत घूमने आई हैं। फरिश्ता आलमी ने मेवात की महिलाओं के साथ रोटी - सब्जी बनाने से लेकर ग्रामीण महिलाओं के साथ कामकाज में हाथ बंटाया। लोक निर्माण गृह नूंह में पत्रकारवार्ता में फरिश्ता आलमी ने कहा कि वे कई दिन मेवात में ही गुजारने वाली हैं। फरिश्ता आलमी से मिलने के लिए लोगों का तांता लगा हुआ है। शौकत नवाबगढ़ ने बताया कि उनके भतीजे की शादी आगामी 15 अगस्त को नूंह शहर में होगी , दीपक कंबोज कोच उनके दोस्त हैं। उनके साथ अफगानिस्तान की हीरोइन उनके यहां शादी समारोह में भाग लेगी। इससे उनका परिवार पूरी तरह खुश है।
बाइट;- फरिश्ता आलमी अफगानिस्तान हीरोइन
बाइट;- दीपक कंबोज भारतीय दिव्यांग कक्रिकेट टीम पूर्व कोच
बाइट;- शौकत नवाबगढ़
संवाददाता कासिम खान नूंह मेवात Body:संवाददाता नूंह मेवात
स्टोरी ;- अफगानिस्तान की हीरोइन बॉलीवुड में आजमाएगी किस्मत , शुक्रवार को नूंह पहुंची
अफगानिस्तान की फिल्मों , मॉडलिंग इत्यादि में करीब सात वर्ष काम कर चुकी हीरोइन फरिश्ता आलमी शुक्रवार को अपने दोस्तों के साथ नूंह पहुंची। अफगान मूल की हीरोइन आगामी 15 अगस्त को नूंह में होने वाले एक शादी समारोह में भी शिरकत करेंगी , इतना ही नहीं वे इस दौरान यहां की संस्कृति को भी समझने की भरपूर कोशिश करेंगी। पत्रकारवार्ता के दौरान अफगानिस्तान के फिल्म जगत में काम कर चुकी फरिश्ता आलमी ने बताया कि उन्होंने अपने मुल्क में 8 - 10 फिल्मों में काम किया। इसके अलावा अल्बम तथा मॉडलिंग में भी उन्होंने काम किया , लेकिन उन्हें भारत बेहद पसंद है और यहां के बॉलीवुड में किस्मत आजमाना चाहती हैं। उन्होंने कहा कि दोनों देशों की संस्कृति में काफी फर्क है , इसलिए भारतीत फिल्म जगत और अफगान की फिल्मों में बहुत अंतर है। अपने दोस्त दीपक कंबोज , शौकत नवाबगढ़ इत्यादि के साथ वे नूंह जिला घूमने आई हैं। कई दिन यहां रहकर यहां की संस्कृति को नजदीक से देखेंगी। दिव्यांग भारतीय क्रिकेट टीम के कोच रहे दीपक कंबोज ने बताया कि उन्हें कई देशों में जाने का अवसर मिला। उसी दौरान अफगानिस्तान भी गया। उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान के सलिब्रेटी टीम के वे कोच हैं। अफगानिस्तान तथा भारत के सलेब्रिटी के बीच क्रिकेट मैच उनको करवाना है। अभी तिथि तो निश्चित नहीं हुई है , लेकिन मैच मुंबई में ही कराया जायेगा ताकि अपने बिजी समय में से फ़िल्मी सितारे समय निकाल सकें। यहीं से अफगानिस्तान की फिल्म हीरोइन फरिश्ता आलमी से जान - पहचान हुई और वे उनके बुलावे पर भारत घूमने आई हैं। फरिश्ता आलमी ने मेवात की महिलाओं के साथ रोटी - सब्जी बनाने से लेकर ग्रामीण महिलाओं के साथ कामकाज में हाथ बंटाया। लोक निर्माण गृह नूंह में पत्रकारवार्ता में फरिश्ता आलमी ने कहा कि वे कई दिन मेवात में ही गुजारने वाली हैं। फरिश्ता आलमी से मिलने के लिए लोगों का तांता लगा हुआ है। शौकत नवाबगढ़ ने बताया कि उनके भतीजे की शादी आगामी 15 अगस्त को नूंह शहर में होगी , दीपक कंबोज कोच उनके दोस्त हैं। उनके साथ अफगानिस्तान की हीरोइन उनके यहां शादी समारोह में भाग लेगी। इससे उनका परिवार पूरी तरह खुश है।
बाइट;- फरिश्ता आलमी अफगानिस्तान हीरोइन
बाइट;- दीपक कंबोज भारतीय दिव्यांग कक्रिकेट टीम पूर्व कोच
बाइट;- शौकत नवाबगढ़
संवाददाता कासिम खान नूंह मेवात Conclusion:संवाददाता नूंह मेवात
स्टोरी ;- अफगानिस्तान की हीरोइन बॉलीवुड में आजमाएगी किस्मत , शुक्रवार को नूंह पहुंची
अफगानिस्तान की फिल्मों , मॉडलिंग इत्यादि में करीब सात वर्ष काम कर चुकी हीरोइन फरिश्ता आलमी शुक्रवार को अपने दोस्तों के साथ नूंह पहुंची। अफगान मूल की हीरोइन आगामी 15 अगस्त को नूंह में होने वाले एक शादी समारोह में भी शिरकत करेंगी , इतना ही नहीं वे इस दौरान यहां की संस्कृति को भी समझने की भरपूर कोशिश करेंगी। पत्रकारवार्ता के दौरान अफगानिस्तान के फिल्म जगत में काम कर चुकी फरिश्ता आलमी ने बताया कि उन्होंने अपने मुल्क में 8 - 10 फिल्मों में काम किया। इसके अलावा अल्बम तथा मॉडलिंग में भी उन्होंने काम किया , लेकिन उन्हें भारत बेहद पसंद है और यहां के बॉलीवुड में किस्मत आजमाना चाहती हैं। उन्होंने कहा कि दोनों देशों की संस्कृति में काफी फर्क है , इसलिए भारतीत फिल्म जगत और अफगान की फिल्मों में बहुत अंतर है। अपने दोस्त दीपक कंबोज , शौकत नवाबगढ़ इत्यादि के साथ वे नूंह जिला घूमने आई हैं। कई दिन यहां रहकर यहां की संस्कृति को नजदीक से देखेंगी। दिव्यांग भारतीय क्रिकेट टीम के कोच रहे दीपक कंबोज ने बताया कि उन्हें कई देशों में जाने का अवसर मिला। उसी दौरान अफगानिस्तान भी गया। उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान के सलिब्रेटी टीम के वे कोच हैं। अफगानिस्तान तथा भारत के सलेब्रिटी के बीच क्रिकेट मैच उनको करवाना है। अभी तिथि तो निश्चित नहीं हुई है , लेकिन मैच मुंबई में ही कराया जायेगा ताकि अपने बिजी समय में से फ़िल्मी सितारे समय निकाल सकें। यहीं से अफगानिस्तान की फिल्म हीरोइन फरिश्ता आलमी से जान - पहचान हुई और वे उनके बुलावे पर भारत घूमने आई हैं। फरिश्ता आलमी ने मेवात की महिलाओं के साथ रोटी - सब्जी बनाने से लेकर ग्रामीण महिलाओं के साथ कामकाज में हाथ बंटाया। लोक निर्माण गृह नूंह में पत्रकारवार्ता में फरिश्ता आलमी ने कहा कि वे कई दिन मेवात में ही गुजारने वाली हैं। फरिश्ता आलमी से मिलने के लिए लोगों का तांता लगा हुआ है। शौकत नवाबगढ़ ने बताया कि उनके भतीजे की शादी आगामी 15 अगस्त को नूंह शहर में होगी , दीपक कंबोज कोच उनके दोस्त हैं। उनके साथ अफगानिस्तान की हीरोइन उनके यहां शादी समारोह में भाग लेगी। इससे उनका परिवार पूरी तरह खुश है।
बाइट;- फरिश्ता आलमी अफगानिस्तान हीरोइन
बाइट;- दीपक कंबोज भारतीय दिव्यांग कक्रिकेट टीम पूर्व कोच
बाइट;- शौकत नवाबगढ़
संवाददाता कासिम खान नूंह मेवात
Last Updated : Aug 10, 2019, 6:02 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.