नूंह: नल्हड़ के राजकीय हसन खान मेवाती मेडिकल कॉलेज की कार्यवाहक निदेशक डॉ. यामिनी को निदेशक पद से हटा दिया गया है. उनकी जगह मेडिकल कॉलेज में ही कार्यरत बायोकेमिस्ट्री की हेड ऑफिसर डॉ. संगीता बी सिंह को कॉलेज की नई कार्यवाहक निदेशक नियुक्त किया गया है. चिकित्सा शिक्षा विभाग के एसीएस आलोक निगम ने ये नियुक्ति आदेश जारी किए हैं.
जैसे ही जिले में डॉक्टर यामिनी के निदेशक पद से हटने की खबर इलाके के लोगों को लगी तो लंबे समय से उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे लोगों को बड़ी राहत मिली है. बता दें कि तत्कालीन निदेशक डॉ. संसार चंद शर्मा के कॉलेज छोड़ने के बाद एमएस का कार्यभार संभालने वाली सर्जरी डिपार्टमेंट की हेड डॉक्टर यामिनी को कार्यवाहक निदेशक नियुक्त किया गया था. वो कई सालों से मेडिकल कॉलेज नल्हड़ कार्यवाहक निदेशक का कार्यभार संभाल रही थीं.
कार्यालय संभालने के दौरान उनका विवादों से गहरा नाता जुड़ा रहा. कभी कर्मचारियों के वेतन को लेकर, कभी नियुक्तियों में धांधली को लेकर, कभी बेहतर इलाज से लेकर गुरुग्राम नियमों को ताक पर रखकर रोजाना सरकारी गाड़ी से आना-जाना करने सहित कई प्रकार के गंभीर आरोप लगे. जिसकी शिकायत कुछ लोगों ने चिकित्सा शिक्षा विभाग के अधिकारियों के अलावा डीसी पंकज नूंह और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज से की थी.
ये भी पढ़िए: रोहतक में लॉकडाउन के दौरान कैसी रही संस्थागत प्रसव की सुविधा, देखिए ये रिपोर्ट
कुछ दिन पहले ही गुरुग्राम से काफी सालों से आना-जाना कर सरकार को लाखों रुपये का चूना लगाने के मामले की जांच एडीसी नूंह विक्रम को सौंपी गई थी. उसके बाद उन्होंने मामले की जांच शुरू की. उनकी जांच के बाद ही कार्रवाई करते हुए उन्हें पद से हटाने का आदेश जारी किया गया.