ETV Bharat / state

युवक कर रहा था बकरी चोरी, बच्ची ने रोका तो रेप के बाद कर दी हत्या - नूंह रेप मर्डर आरोपी गिरफ्तार

फिरोजपुर झिरका शहर के पास अरावली की पहाड़ियों में आठ साल की बच्ची के साथ तीन दिन पहले रेप करने के बाद हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की उम्र 20 साल है.

nuh girl child rape and murder
nuh girl child rape and murder
author img

By

Published : Dec 30, 2019, 10:39 PM IST

नूंह: तीन दिन पहले नूंह में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया था, अरावली की पहाड़ियों में आठ साल की बच्ची की लाश मिली थी. बच्ची का रेप करने के बाद उसकी हत्या की गई थी. पुलिस ने इस घिनौनी वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को पकड़ लिया है.

नशा का आदि है आरोपी
बताया जा रहा है कि आरोपी ने नशे की हालत में इस दिल दहला देने वाली वारदात को अंजाम दिया था. आरोपी को नशा करना था, लेकिन उसके पास पैसे नहीं थे. फिर पहाड़ से बकरी चोरी कर आरोपी उसे बेचकर नशे का सामान खरीदना चाहता था, लेकिन मृतक बच्ची ने आरोपी को बकरी पकड़े देखा तो वह बकरी छुड़ाने के लिए अकेली आरोपी से उलझ गई. नशे के आदि शैतान का दिमाग ऐसा घूमा की उसने बकरी छोड़ने की जिद करने वाली मासूम को पहले अपनी हवस का शिकार बनाया और बाद में उसकी चुन्नी से ही उसका गला दबाकर हत्या कर दी. फिर आरोपी बकरी को लेकर फिरोजपुर झिरका शहर की तरफ चल दिया.

नूंह में युवक कर रहा था बकरी चोरी, बच्ची ने रोका तो रेप के बाद कर दी हत्या.

दिल्ली भागने से पहले पकड़ा गया आरोपी
डीएसपी वीरेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने वारदात का खुलासा करने के लिए 6 टीमें गठित की थी. पुलिस को शहर में मकान के बाहर लगे सीसीटीवी में बकरी ले जाते समय एक संदिग्ध दिखाई दिया. जिसके बाद पुलिस ने उसे दबोचने के लिए जाल बिछाना शुरू किया और नूंह बस अड्डा से सोमवार को आरोपी को दिल्ली भागने से पहले ही दबोच लिया. अब आरोपी पुलिस के शिकंजे में है. डीएसपी वीरेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी से बकरी और वारदात के समय पहने हुए कपड़े, जूते इत्यादि की बरामदगी करनी है. साथ ही अन्य पूछताछ भी करनी है. इसके लिए आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेने की तैयारी है.

ये भी पढ़िए: पड़ताल: पिहोवा में बदहाल मार्ग...मुसीबत में मुसाफिर और मौज में जिम्मेदार!

बकरी नहीं मिलने पर वापस पहाड़ पर गई थी बच्ची
डीएसपी वीरेंद्र सिंह ने बताया कि गत 26 दिसंबर को तीन लड़कियां अरावली पर्वत में बकरी चराने गई थी. उसके बाद तीनों अपनी बकरियों को पानी पिलाने के लिए वापस चल दीं. उसी दौरान तीसरी कक्षा की मासूम बच्ची को एक बकरी दिखाई नहीं दी तो वह अपनी दोनों सहेलियों से बकरी लाने की बात कहकर दोबारा पहाड़ में बकरी ढूंढने निकल पड़ी.

बच्ची को एक व्यक्ति उसकी बकरी पकड़े दिखाई दिया तो वह उससे छोड़ने की गुहार लगाने लगी. नशेड़ी ने बकरी नहीं छोड़ी तो लड़की उससे उलझने लगी. जिसके बाद आरोपी ने बच्ची का रेप करने के बाद उसकी हत्या की थी. बच्ची जब घर नहीं पहुंची थी तो परिजनों ने उसकी तलाश की थी. शुक्रवार को अरावली पर्वत के पास बच्ची के घर से करीब तीन किलोमीटर दूर बच्ची का शव नग्न अवस्था में मिला था.

ग्रामीणों ने फिर इसकी जानकारी पुलिस को दी थी. मामले की नजाकत को देखते हुए एसपी संगीता कालिया फिरोजपुर झिरका पहुंची थी और अरावली पर्वत स्थल का दौरा किया था. पुलिस ने लड़की के शव को पोस्टमार्टम के लिए अल आफिया अस्पताल मांडीखेड़ा भेज दिया था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में रेप और गला दबाने की पुष्टि हुई थी.

संदिग्ध को देखा, लेकिन किसी को शक नहीं हुआ
मृतक बच्ची के गांव के लोगों ने गुरुवार को एक अज्ञात व्यक्ति को अरावली से एक बकरी लेकर नीचे उतरते हुए देखा था. लेकिन गुरुवार को फिरोजपुर झिरका शहर में लगने वाली पशु पैठ की वजह से ग्रामीणों ने अज्ञात व्यक्ति से कोई पूछताछ नहीं की. बच्ची का शव मिलने के बाद ग्रामीणों को शक हुआ कि उनकी बेटी की हत्या बेरहमी से उसी शख्स ने की है. पुलिस ने ग्रामीणों से बातचीत के बाद संदिग्ध की तलाश तेज कर दी थी. बस इसी संदिग्ध को तीसरी आंख ने बकरी ले जाते कैद कर लिया, जिसकी वजह से महज 24 घंटे में इस ब्लाइंड रेप-हत्या की गुत्थी सुलझ गई.

ये भी पढ़ें:नशे को रोकने के लिए अब सिरसा के गावों को गोद लेगी पुलिस, जगहों को चिन्हित कर लगाए शिकायत बॉक्स

नूंह: तीन दिन पहले नूंह में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया था, अरावली की पहाड़ियों में आठ साल की बच्ची की लाश मिली थी. बच्ची का रेप करने के बाद उसकी हत्या की गई थी. पुलिस ने इस घिनौनी वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को पकड़ लिया है.

नशा का आदि है आरोपी
बताया जा रहा है कि आरोपी ने नशे की हालत में इस दिल दहला देने वाली वारदात को अंजाम दिया था. आरोपी को नशा करना था, लेकिन उसके पास पैसे नहीं थे. फिर पहाड़ से बकरी चोरी कर आरोपी उसे बेचकर नशे का सामान खरीदना चाहता था, लेकिन मृतक बच्ची ने आरोपी को बकरी पकड़े देखा तो वह बकरी छुड़ाने के लिए अकेली आरोपी से उलझ गई. नशे के आदि शैतान का दिमाग ऐसा घूमा की उसने बकरी छोड़ने की जिद करने वाली मासूम को पहले अपनी हवस का शिकार बनाया और बाद में उसकी चुन्नी से ही उसका गला दबाकर हत्या कर दी. फिर आरोपी बकरी को लेकर फिरोजपुर झिरका शहर की तरफ चल दिया.

नूंह में युवक कर रहा था बकरी चोरी, बच्ची ने रोका तो रेप के बाद कर दी हत्या.

दिल्ली भागने से पहले पकड़ा गया आरोपी
डीएसपी वीरेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने वारदात का खुलासा करने के लिए 6 टीमें गठित की थी. पुलिस को शहर में मकान के बाहर लगे सीसीटीवी में बकरी ले जाते समय एक संदिग्ध दिखाई दिया. जिसके बाद पुलिस ने उसे दबोचने के लिए जाल बिछाना शुरू किया और नूंह बस अड्डा से सोमवार को आरोपी को दिल्ली भागने से पहले ही दबोच लिया. अब आरोपी पुलिस के शिकंजे में है. डीएसपी वीरेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी से बकरी और वारदात के समय पहने हुए कपड़े, जूते इत्यादि की बरामदगी करनी है. साथ ही अन्य पूछताछ भी करनी है. इसके लिए आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेने की तैयारी है.

ये भी पढ़िए: पड़ताल: पिहोवा में बदहाल मार्ग...मुसीबत में मुसाफिर और मौज में जिम्मेदार!

बकरी नहीं मिलने पर वापस पहाड़ पर गई थी बच्ची
डीएसपी वीरेंद्र सिंह ने बताया कि गत 26 दिसंबर को तीन लड़कियां अरावली पर्वत में बकरी चराने गई थी. उसके बाद तीनों अपनी बकरियों को पानी पिलाने के लिए वापस चल दीं. उसी दौरान तीसरी कक्षा की मासूम बच्ची को एक बकरी दिखाई नहीं दी तो वह अपनी दोनों सहेलियों से बकरी लाने की बात कहकर दोबारा पहाड़ में बकरी ढूंढने निकल पड़ी.

बच्ची को एक व्यक्ति उसकी बकरी पकड़े दिखाई दिया तो वह उससे छोड़ने की गुहार लगाने लगी. नशेड़ी ने बकरी नहीं छोड़ी तो लड़की उससे उलझने लगी. जिसके बाद आरोपी ने बच्ची का रेप करने के बाद उसकी हत्या की थी. बच्ची जब घर नहीं पहुंची थी तो परिजनों ने उसकी तलाश की थी. शुक्रवार को अरावली पर्वत के पास बच्ची के घर से करीब तीन किलोमीटर दूर बच्ची का शव नग्न अवस्था में मिला था.

ग्रामीणों ने फिर इसकी जानकारी पुलिस को दी थी. मामले की नजाकत को देखते हुए एसपी संगीता कालिया फिरोजपुर झिरका पहुंची थी और अरावली पर्वत स्थल का दौरा किया था. पुलिस ने लड़की के शव को पोस्टमार्टम के लिए अल आफिया अस्पताल मांडीखेड़ा भेज दिया था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में रेप और गला दबाने की पुष्टि हुई थी.

संदिग्ध को देखा, लेकिन किसी को शक नहीं हुआ
मृतक बच्ची के गांव के लोगों ने गुरुवार को एक अज्ञात व्यक्ति को अरावली से एक बकरी लेकर नीचे उतरते हुए देखा था. लेकिन गुरुवार को फिरोजपुर झिरका शहर में लगने वाली पशु पैठ की वजह से ग्रामीणों ने अज्ञात व्यक्ति से कोई पूछताछ नहीं की. बच्ची का शव मिलने के बाद ग्रामीणों को शक हुआ कि उनकी बेटी की हत्या बेरहमी से उसी शख्स ने की है. पुलिस ने ग्रामीणों से बातचीत के बाद संदिग्ध की तलाश तेज कर दी थी. बस इसी संदिग्ध को तीसरी आंख ने बकरी ले जाते कैद कर लिया, जिसकी वजह से महज 24 घंटे में इस ब्लाइंड रेप-हत्या की गुत्थी सुलझ गई.

ये भी पढ़ें:नशे को रोकने के लिए अब सिरसा के गावों को गोद लेगी पुलिस, जगहों को चिन्हित कर लगाए शिकायत बॉक्स

Intro:संवाददाता नूह मेवात
स्टोरी ;- आठ साल की तीसरी कक्षा की छात्रा का रेप के बाद हत्या करने वाला दरिंदा गिरफ्तार
फिरोजपुर झिरका शहर के समीप अरावली की विशालकाय श्रृंखला में आठ साल की तीसरी कक्षा की छात्रा का तीन दिन पहले रेप करने के बाद हत्या करने वाला दरिंदा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । आरोपी का नाम मुकीम है , जिसकी उम्र करीब 20 वर्ष है। आरोपी ने नशे की हालत में इस दिल दहला देने वाली घटना को अंजाम दिया। नशे की लत ने उसे इतना बड़ा हैवान उस समय बना दिया , जब नशा करने के लिए जेब खाली थी। पहाड़ में से बकरी चोरी कर आरोपी उसे बेचकर नशे का सामान खरीदना चाहता था , लेकिन मृतक बच्ची ने आरोपी को बकरी पकड़े देखा तो वह बकरी छुड़ाने के लिए पहाड़ में अकेली आरोपी से उलझ गई। नशे के आदि शैतान का दिमाग ऐसा घूमा की उसने बकरी छोड़ने की जिद करने वाली मासूम को पहले अपनी हवस का शिकार बनाया और बाद में उसकी चुन्नी से ही उसका गला दबा दिया। आरोपी ने बच्ची को उस समय छोड़ा जब उसकी जबान तक बाहर आ गई। जैसे ही बच्ची ने दम तोडा तो आरोपी बकरी को लेकर फिरोजपुर झिरका शहर की तरफ चल दिया। डीएसपी वीरेंद्र सिंह एसआईटी प्रमुख ने पत्रकारों की बताया कि पुलिस ने वारदात का खुलासा करने के लिए 6 टीमें गठित की , जिनमें सीआईए नूह इंस्पेक्टर , फिरोजपुर झिरका सीआईए इंचार्ज , सिटी पुलिस चौकी इंचार्ज फिरोजपुर झिरका , महिला थाना एसएचओ सीमा , साईबर क्राइम टीम , फिरोजपुर झिरका एसएचओ हरिसिंह ने मोर्चा संभाला। उसी दौरान पुलिस को शहर में मकान के बाहर लगे सीसीटीवी में बकरी ले जाते समय एक संदिग्ध दिखाई दिया। जिसके बाद पुलिस ने उसे दबोचने के लिए जाल बिछाना शुरू किया और नूह बस अड्डा से सोमवार को आरोपी मुकीम उर्फ़ मुक्की उर्फ़ दुडकी को दिल्ली भागने से पहले ही दबोच लिया। अब आरोपी पुलिस के शिकंजे में है। डीएसपी वीरेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी से बकरी एवं वारदात के समय पहने हुए कपडे , जूते इत्यादि की बरामदगी करनी है , साथ ही अन्य पूछताछ भी करनी है। इसके लिए आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेने की तैयारी है। डीएसपी वीरेंद्र सिंह ने बताया कि गत 26 दिसंबर को तीन लड़कियां अरावली पर्वत में बकरी चराने गई थी। उसके बाद तीनों अपनी बकरियों को पानी पानी पिलाने के लिए वापस चल दी। उसी दौरान तीसरी कक्षा की मासूम बच्ची की एक बकरी उसे दिखाई नहीं दी , तो वह अपनी दोनों सहेलियों से बकरी लाने की बात कहकर दोबारा पहाड़ में बकरी ढूंढने निकल पड़ी। बच्ची को एक व्यक्ति उसकी बकरी पकड़े दिखाई दिया तो वह उससे छोड़ने की गुहार लगाने लगी। नशेड़ी ने बकरी नहीं छोड़ी तो लड़की उससे उलझने लगी। बस उसकी यही नादानी उसकी जान की दुश्मन बन गई। दरिंदे ने मासूम को ऐसे जख्म दिए तो उसके परिवार के सीने में ही नहीं बल्कि इलाके के लोगों के सीने में भी किसी नासूर की तरफ चुभ रहे हैं। एसपी संगीता कालिया ने केवल घटना के दिन अरावली पर्वत में घटना स्थल पहुंची बल्कि केस का निपटान जल्द से जल्द करने के लिए गठित की गई 6 टीमों से पल - पल की अपडेट लेती रही।
गौरतलब है कि गुरुवार को ठंड के चलते स्कूलों की छुट्टियाँ की हुई थी। तीसरी कक्षा की छात्रा अपने गांव के समीप स्थित अरावली पर्वत की श्रृंखला में अपनी बकरी को ढूंढने के लिए चली गई। शाम होते देख लड़की के घर नहीं पहुंचने पर परिजनों - ग्रामीणों ने लड़की की तलाश शुरू की। करीब 40 - 50 ग्रामीणों ने लड़की को टॉर्च इत्यादि लेकर खूब ढूंढा , लेकिन ज्यादा ठंड के सामने उनके हौंसले टूटने लगे तो निराश होकर लौट आये। शुक्रवार को दिन निकलते ही लड़की की तलाश अरावली पर्वत में फिर शुरू हुई तो घर से करीब तीन किलोमीटर दूर बच्ची का शव नग्न अवस्था में मिला। शव की हालत देखकर परिजनों - ग्रामीणों के पैरों तले की जमीन खिसक गई। रात्रि में ज्यादा ठंड होने से खून से सना लड़की का शव अकड़ा हुआ मिला। शव की हालत देखकर पुलिस को आशंका है कि किसी वहशी दरिंदे ने बच्ची के साथ रेप किया और बाद में उसकी चुन्नी से गला दबाकर उसकी जान ले ली। जान लेने से पहले बच्ची के साथ दरिंदगी की सभी सीमाओं को चूर - चूर किया गया। मामले जानकारी ग्रामीणों ने पुलिस को दी और पुलिस विभाग ने आला अधिकारियों को अवगत कराया। मामले की नजाकत को देखते हुए एसपी संगीता कालिया फिरोजपुर झिरका पहुंची और अरावली पर्वत स्थल का दौरा किया। पुलिस ने लड़की के शव को बरामद कर लिया है। पोस्टमार्टम के लिए अल आफिया अस्पताल मांडीखेड़ा भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में रेप तथा गला दबाने की पुष्टि होने के साथ - साथ एसआईटी का गठन डीएसपी वीरेंद्र सिंह फिरोजपुर झिरका के नेतृत्व में किया।
संदिग्ध देखा , लेकिन किसी को शक नहीं हुआ ;- मृतक बच्ची के गांव के लोगों ने गुरुवार को एक अज्ञात व्यक्ति को अरावली से एक बकरी लेकर नीचे उतरते हुए देखा , लेकिन गुरुवार को फिरोजपुर झिरका शहर में लगने वाली पशु पैठ की वजह से ग्रामीणों ने अज्ञात व्यक्ति से कोई पूछताछ नहीं की। बच्ची का शव मिलने के बाद ग्रामीणों को शक हुआ कि उनकी बेटी की हत्या बेरहमी से उसी शख्स ने की है। पुलिस ने ग्रामीणों से बातचीत के बाद संदिग्ध की तलाश तेज कर दी है। बस इसी संदिग्ध को तीसरी आंख ने बकरी ले जाते कैद कर लिया। जिसकी वजह से महज 24 घंटे में इस ब्लाइंड रेप - हत्या की बड़ी कड़ी सुलझ गई।
पूछताछ में हो सकते हैं खुलासे ;- मुकीम नाम के आरोपी को पुलिस रिमांड पर लेकर उससे पूछताछ करेगी। नशेड़ी आरोपी कब से पहाड़ में बकरी चोरी करने तथा इस जघन्य कांड को अंजाम देने की नियत से बैठा था। इससे पहले भी कम उम्र के इस दुबले - पतले दिखने वाले शातिर दरिंदे ने कितनी पशु चोरी या अन्य वारदातों को अंजाम दिया है। इसका खुलासा कराने के लिए पुलिस आरोपी को रिमांड पर लेगी।
बाइट ;- वीरेंद्र सिंह डीएसपी एसआईटी प्रमुख एवं डीएसपी फिरोजपुर झिरका
संवाददाता कासिम खान नूह मेवात Body:संवाददाता नूह मेवात
स्टोरी ;- आठ साल की तीसरी कक्षा की छात्रा का रेप के बाद हत्या करने वाला दरिंदा गिरफ्तार
फिरोजपुर झिरका शहर के समीप अरावली की विशालकाय श्रृंखला में आठ साल की तीसरी कक्षा की छात्रा का तीन दिन पहले रेप करने के बाद हत्या करने वाला दरिंदा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । आरोपी का नाम मुकीम है , जिसकी उम्र करीब 20 वर्ष है। आरोपी ने नशे की हालत में इस दिल दहला देने वाली घटना को अंजाम दिया। नशे की लत ने उसे इतना बड़ा हैवान उस समय बना दिया , जब नशा करने के लिए जेब खाली थी। पहाड़ में से बकरी चोरी कर आरोपी उसे बेचकर नशे का सामान खरीदना चाहता था , लेकिन मृतक बच्ची ने आरोपी को बकरी पकड़े देखा तो वह बकरी छुड़ाने के लिए पहाड़ में अकेली आरोपी से उलझ गई। नशे के आदि शैतान का दिमाग ऐसा घूमा की उसने बकरी छोड़ने की जिद करने वाली मासूम को पहले अपनी हवस का शिकार बनाया और बाद में उसकी चुन्नी से ही उसका गला दबा दिया। आरोपी ने बच्ची को उस समय छोड़ा जब उसकी जबान तक बाहर आ गई। जैसे ही बच्ची ने दम तोडा तो आरोपी बकरी को लेकर फिरोजपुर झिरका शहर की तरफ चल दिया। डीएसपी वीरेंद्र सिंह एसआईटी प्रमुख ने पत्रकारों की बताया कि पुलिस ने वारदात का खुलासा करने के लिए 6 टीमें गठित की , जिनमें सीआईए नूह इंस्पेक्टर , फिरोजपुर झिरका सीआईए इंचार्ज , सिटी पुलिस चौकी इंचार्ज फिरोजपुर झिरका , महिला थाना एसएचओ सीमा , साईबर क्राइम टीम , फिरोजपुर झिरका एसएचओ हरिसिंह ने मोर्चा संभाला। उसी दौरान पुलिस को शहर में मकान के बाहर लगे सीसीटीवी में बकरी ले जाते समय एक संदिग्ध दिखाई दिया। जिसके बाद पुलिस ने उसे दबोचने के लिए जाल बिछाना शुरू किया और नूह बस अड्डा से सोमवार को आरोपी मुकीम उर्फ़ मुक्की उर्फ़ दुडकी को दिल्ली भागने से पहले ही दबोच लिया। अब आरोपी पुलिस के शिकंजे में है। डीएसपी वीरेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी से बकरी एवं वारदात के समय पहने हुए कपडे , जूते इत्यादि की बरामदगी करनी है , साथ ही अन्य पूछताछ भी करनी है। इसके लिए आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेने की तैयारी है। डीएसपी वीरेंद्र सिंह ने बताया कि गत 26 दिसंबर को तीन लड़कियां अरावली पर्वत में बकरी चराने गई थी। उसके बाद तीनों अपनी बकरियों को पानी पानी पिलाने के लिए वापस चल दी। उसी दौरान तीसरी कक्षा की मासूम बच्ची की एक बकरी उसे दिखाई नहीं दी , तो वह अपनी दोनों सहेलियों से बकरी लाने की बात कहकर दोबारा पहाड़ में बकरी ढूंढने निकल पड़ी। बच्ची को एक व्यक्ति उसकी बकरी पकड़े दिखाई दिया तो वह उससे छोड़ने की गुहार लगाने लगी। नशेड़ी ने बकरी नहीं छोड़ी तो लड़की उससे उलझने लगी। बस उसकी यही नादानी उसकी जान की दुश्मन बन गई। दरिंदे ने मासूम को ऐसे जख्म दिए तो उसके परिवार के सीने में ही नहीं बल्कि इलाके के लोगों के सीने में भी किसी नासूर की तरफ चुभ रहे हैं। एसपी संगीता कालिया ने केवल घटना के दिन अरावली पर्वत में घटना स्थल पहुंची बल्कि केस का निपटान जल्द से जल्द करने के लिए गठित की गई 6 टीमों से पल - पल की अपडेट लेती रही।
गौरतलब है कि गुरुवार को ठंड के चलते स्कूलों की छुट्टियाँ की हुई थी। तीसरी कक्षा की छात्रा अपने गांव के समीप स्थित अरावली पर्वत की श्रृंखला में अपनी बकरी को ढूंढने के लिए चली गई। शाम होते देख लड़की के घर नहीं पहुंचने पर परिजनों - ग्रामीणों ने लड़की की तलाश शुरू की। करीब 40 - 50 ग्रामीणों ने लड़की को टॉर्च इत्यादि लेकर खूब ढूंढा , लेकिन ज्यादा ठंड के सामने उनके हौंसले टूटने लगे तो निराश होकर लौट आये। शुक्रवार को दिन निकलते ही लड़की की तलाश अरावली पर्वत में फिर शुरू हुई तो घर से करीब तीन किलोमीटर दूर बच्ची का शव नग्न अवस्था में मिला। शव की हालत देखकर परिजनों - ग्रामीणों के पैरों तले की जमीन खिसक गई। रात्रि में ज्यादा ठंड होने से खून से सना लड़की का शव अकड़ा हुआ मिला। शव की हालत देखकर पुलिस को आशंका है कि किसी वहशी दरिंदे ने बच्ची के साथ रेप किया और बाद में उसकी चुन्नी से गला दबाकर उसकी जान ले ली। जान लेने से पहले बच्ची के साथ दरिंदगी की सभी सीमाओं को चूर - चूर किया गया। मामले जानकारी ग्रामीणों ने पुलिस को दी और पुलिस विभाग ने आला अधिकारियों को अवगत कराया। मामले की नजाकत को देखते हुए एसपी संगीता कालिया फिरोजपुर झिरका पहुंची और अरावली पर्वत स्थल का दौरा किया। पुलिस ने लड़की के शव को बरामद कर लिया है। पोस्टमार्टम के लिए अल आफिया अस्पताल मांडीखेड़ा भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में रेप तथा गला दबाने की पुष्टि होने के साथ - साथ एसआईटी का गठन डीएसपी वीरेंद्र सिंह फिरोजपुर झिरका के नेतृत्व में किया।
संदिग्ध देखा , लेकिन किसी को शक नहीं हुआ ;- मृतक बच्ची के गांव के लोगों ने गुरुवार को एक अज्ञात व्यक्ति को अरावली से एक बकरी लेकर नीचे उतरते हुए देखा , लेकिन गुरुवार को फिरोजपुर झिरका शहर में लगने वाली पशु पैठ की वजह से ग्रामीणों ने अज्ञात व्यक्ति से कोई पूछताछ नहीं की। बच्ची का शव मिलने के बाद ग्रामीणों को शक हुआ कि उनकी बेटी की हत्या बेरहमी से उसी शख्स ने की है। पुलिस ने ग्रामीणों से बातचीत के बाद संदिग्ध की तलाश तेज कर दी है। बस इसी संदिग्ध को तीसरी आंख ने बकरी ले जाते कैद कर लिया। जिसकी वजह से महज 24 घंटे में इस ब्लाइंड रेप - हत्या की बड़ी कड़ी सुलझ गई।
पूछताछ में हो सकते हैं खुलासे ;- मुकीम नाम के आरोपी को पुलिस रिमांड पर लेकर उससे पूछताछ करेगी। नशेड़ी आरोपी कब से पहाड़ में बकरी चोरी करने तथा इस जघन्य कांड को अंजाम देने की नियत से बैठा था। इससे पहले भी कम उम्र के इस दुबले - पतले दिखने वाले शातिर दरिंदे ने कितनी पशु चोरी या अन्य वारदातों को अंजाम दिया है। इसका खुलासा कराने के लिए पुलिस आरोपी को रिमांड पर लेगी।
बाइट ;- वीरेंद्र सिंह डीएसपी एसआईटी प्रमुख एवं डीएसपी फिरोजपुर झिरका
संवाददाता कासिम खान नूह मेवात Conclusion:संवाददाता नूह मेवात
स्टोरी ;- आठ साल की तीसरी कक्षा की छात्रा का रेप के बाद हत्या करने वाला दरिंदा गिरफ्तार
फिरोजपुर झिरका शहर के समीप अरावली की विशालकाय श्रृंखला में आठ साल की तीसरी कक्षा की छात्रा का तीन दिन पहले रेप करने के बाद हत्या करने वाला दरिंदा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । आरोपी का नाम मुकीम है , जिसकी उम्र करीब 20 वर्ष है। आरोपी ने नशे की हालत में इस दिल दहला देने वाली घटना को अंजाम दिया। नशे की लत ने उसे इतना बड़ा हैवान उस समय बना दिया , जब नशा करने के लिए जेब खाली थी। पहाड़ में से बकरी चोरी कर आरोपी उसे बेचकर नशे का सामान खरीदना चाहता था , लेकिन मृतक बच्ची ने आरोपी को बकरी पकड़े देखा तो वह बकरी छुड़ाने के लिए पहाड़ में अकेली आरोपी से उलझ गई। नशे के आदि शैतान का दिमाग ऐसा घूमा की उसने बकरी छोड़ने की जिद करने वाली मासूम को पहले अपनी हवस का शिकार बनाया और बाद में उसकी चुन्नी से ही उसका गला दबा दिया। आरोपी ने बच्ची को उस समय छोड़ा जब उसकी जबान तक बाहर आ गई। जैसे ही बच्ची ने दम तोडा तो आरोपी बकरी को लेकर फिरोजपुर झिरका शहर की तरफ चल दिया। डीएसपी वीरेंद्र सिंह एसआईटी प्रमुख ने पत्रकारों की बताया कि पुलिस ने वारदात का खुलासा करने के लिए 6 टीमें गठित की , जिनमें सीआईए नूह इंस्पेक्टर , फिरोजपुर झिरका सीआईए इंचार्ज , सिटी पुलिस चौकी इंचार्ज फिरोजपुर झिरका , महिला थाना एसएचओ सीमा , साईबर क्राइम टीम , फिरोजपुर झिरका एसएचओ हरिसिंह ने मोर्चा संभाला। उसी दौरान पुलिस को शहर में मकान के बाहर लगे सीसीटीवी में बकरी ले जाते समय एक संदिग्ध दिखाई दिया। जिसके बाद पुलिस ने उसे दबोचने के लिए जाल बिछाना शुरू किया और नूह बस अड्डा से सोमवार को आरोपी मुकीम उर्फ़ मुक्की उर्फ़ दुडकी को दिल्ली भागने से पहले ही दबोच लिया। अब आरोपी पुलिस के शिकंजे में है। डीएसपी वीरेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी से बकरी एवं वारदात के समय पहने हुए कपडे , जूते इत्यादि की बरामदगी करनी है , साथ ही अन्य पूछताछ भी करनी है। इसके लिए आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेने की तैयारी है। डीएसपी वीरेंद्र सिंह ने बताया कि गत 26 दिसंबर को तीन लड़कियां अरावली पर्वत में बकरी चराने गई थी। उसके बाद तीनों अपनी बकरियों को पानी पानी पिलाने के लिए वापस चल दी। उसी दौरान तीसरी कक्षा की मासूम बच्ची की एक बकरी उसे दिखाई नहीं दी , तो वह अपनी दोनों सहेलियों से बकरी लाने की बात कहकर दोबारा पहाड़ में बकरी ढूंढने निकल पड़ी। बच्ची को एक व्यक्ति उसकी बकरी पकड़े दिखाई दिया तो वह उससे छोड़ने की गुहार लगाने लगी। नशेड़ी ने बकरी नहीं छोड़ी तो लड़की उससे उलझने लगी। बस उसकी यही नादानी उसकी जान की दुश्मन बन गई। दरिंदे ने मासूम को ऐसे जख्म दिए तो उसके परिवार के सीने में ही नहीं बल्कि इलाके के लोगों के सीने में भी किसी नासूर की तरफ चुभ रहे हैं। एसपी संगीता कालिया ने केवल घटना के दिन अरावली पर्वत में घटना स्थल पहुंची बल्कि केस का निपटान जल्द से जल्द करने के लिए गठित की गई 6 टीमों से पल - पल की अपडेट लेती रही।
गौरतलब है कि गुरुवार को ठंड के चलते स्कूलों की छुट्टियाँ की हुई थी। तीसरी कक्षा की छात्रा अपने गांव के समीप स्थित अरावली पर्वत की श्रृंखला में अपनी बकरी को ढूंढने के लिए चली गई। शाम होते देख लड़की के घर नहीं पहुंचने पर परिजनों - ग्रामीणों ने लड़की की तलाश शुरू की। करीब 40 - 50 ग्रामीणों ने लड़की को टॉर्च इत्यादि लेकर खूब ढूंढा , लेकिन ज्यादा ठंड के सामने उनके हौंसले टूटने लगे तो निराश होकर लौट आये। शुक्रवार को दिन निकलते ही लड़की की तलाश अरावली पर्वत में फिर शुरू हुई तो घर से करीब तीन किलोमीटर दूर बच्ची का शव नग्न अवस्था में मिला। शव की हालत देखकर परिजनों - ग्रामीणों के पैरों तले की जमीन खिसक गई। रात्रि में ज्यादा ठंड होने से खून से सना लड़की का शव अकड़ा हुआ मिला। शव की हालत देखकर पुलिस को आशंका है कि किसी वहशी दरिंदे ने बच्ची के साथ रेप किया और बाद में उसकी चुन्नी से गला दबाकर उसकी जान ले ली। जान लेने से पहले बच्ची के साथ दरिंदगी की सभी सीमाओं को चूर - चूर किया गया। मामले जानकारी ग्रामीणों ने पुलिस को दी और पुलिस विभाग ने आला अधिकारियों को अवगत कराया। मामले की नजाकत को देखते हुए एसपी संगीता कालिया फिरोजपुर झिरका पहुंची और अरावली पर्वत स्थल का दौरा किया। पुलिस ने लड़की के शव को बरामद कर लिया है। पोस्टमार्टम के लिए अल आफिया अस्पताल मांडीखेड़ा भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में रेप तथा गला दबाने की पुष्टि होने के साथ - साथ एसआईटी का गठन डीएसपी वीरेंद्र सिंह फिरोजपुर झिरका के नेतृत्व में किया।
संदिग्ध देखा , लेकिन किसी को शक नहीं हुआ ;- मृतक बच्ची के गांव के लोगों ने गुरुवार को एक अज्ञात व्यक्ति को अरावली से एक बकरी लेकर नीचे उतरते हुए देखा , लेकिन गुरुवार को फिरोजपुर झिरका शहर में लगने वाली पशु पैठ की वजह से ग्रामीणों ने अज्ञात व्यक्ति से कोई पूछताछ नहीं की। बच्ची का शव मिलने के बाद ग्रामीणों को शक हुआ कि उनकी बेटी की हत्या बेरहमी से उसी शख्स ने की है। पुलिस ने ग्रामीणों से बातचीत के बाद संदिग्ध की तलाश तेज कर दी है। बस इसी संदिग्ध को तीसरी आंख ने बकरी ले जाते कैद कर लिया। जिसकी वजह से महज 24 घंटे में इस ब्लाइंड रेप - हत्या की बड़ी कड़ी सुलझ गई।
पूछताछ में हो सकते हैं खुलासे ;- मुकीम नाम के आरोपी को पुलिस रिमांड पर लेकर उससे पूछताछ करेगी। नशेड़ी आरोपी कब से पहाड़ में बकरी चोरी करने तथा इस जघन्य कांड को अंजाम देने की नियत से बैठा था। इससे पहले भी कम उम्र के इस दुबले - पतले दिखने वाले शातिर दरिंदे ने कितनी पशु चोरी या अन्य वारदातों को अंजाम दिया है। इसका खुलासा कराने के लिए पुलिस आरोपी को रिमांड पर लेगी।
बाइट ;- वीरेंद्र सिंह डीएसपी एसआईटी प्रमुख एवं डीएसपी फिरोजपुर झिरका
संवाददाता कासिम खान नूह मेवात
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.