ETV Bharat / state

ट्रैफिक नियम की अनदेखी जेब पर पड़ेगी भारी, हादसे रोकने के लिए नूंह पुलिस सख्त - नूंह ताजा समाचार

नूंह जिले में बढ़ते सड़क हादसों (accident in Nuh) को रोकने के लिए पुलिस ने कई कदम उठाए हैं. एसपी वरुण सिंगला ने बताया कि जिले के 10 मुख्य मार्गों पर एनपीआर कैमरे लगाए गए हैं. जिससे ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सकेगी.

Nuh traffic police on road accident
नूंह में ट्रैफिक नियम की अनदेखी जेब पर पड़ेगी भारी.
author img

By

Published : Dec 27, 2022, 5:09 PM IST

नूंह में सड़क हादसों को रोकने के लिए पुलिस ने सख्त कदम उठाए हैं.

नूंह: प्रदेश में घने कोहरे के कारण आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं. ऐसे में नूंह पुलिस ने इन सड़क हादसों (road accident in Nuh) को रोकने के लिए पहल की है. जिसके तहत यातायात पुलिस (traffic police Nuh) ने जिले में ब्लैक स्पॉट चिन्हित किए हैं. यहां पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है, ताकि सड़क हादसों को रोका जा सके. पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि यातायात पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए शराब पीकर वाहन चलाने वालों और ओवरलोड वाहनों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस ऐसे वाहन चालकों के चालान कर रही है.

एसपी वरुण सिंगला ने बताया कि लेन ड्राइविंग पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है. पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में भारी वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाई जा रही है, जिससे ध में होने वाले हादसों से बचा जा सके. एसपी ने यातायात पुलिस को बिना हेलमेट पहने टू व्हीलर पर सफर करने वालों का चालान काटने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही नूंह पुलिस ने कार में सीट बेल्ट का इस्तेमाल नहीं करने वालों का पोस्टल चालान करना शुरू कर दिया है.

Nuh traffic police on road accident
नूंह में ब्लैक स्पॉट चिन्हित कर पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है.

पढ़ें: फरीदाबाद में पकड़ा गया फर्जी डॉक्टर, बाल रोग विशेषज्ञ बनकर इलाज कर रहा था आरोपी

एडीजीपी रेवाड़ी करेंगे उद्घाटन: इन कैमरों का औपचारिक उद्घाटन इस महीने के अंत तक एडीजीपी रेवाड़ी रेंज एम. रवि करण के द्वारा किया जाएगा. पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने इस दौरान लोगों से अपील करते हुए उन्हें घने कोहरे में सफर न करने की नसीहत दी है. उन्होंने कहा कि बेहद जरूरी होने पर ट्रैफिक नियमों का पालन करते हुए सड़क पर निकलें, ताकि जान-माल की हानि को रोका जा सके.

पढ़ें: पानीपत में ठेकेदार की हत्या: परशुराम कॉलोनी में पड़ा मिला शव, जांच में जुटी पुलिस

इन स्थानों पर लगे कैमरे: पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने बताया कि सीएसआर की मदद से 10 एनपीआर कैमरे जिले के मुख्य मार्गों पर लगाए गए हैं. यह कैमरे वाहन की नंबर प्लेट की फोटो लेने के लिए कारगर है. जिले के रेवासन, शिकरावा, सोहना-तावडू सीमा, खोरी कलां, मुंडका, सुनहेडा, इंदाना, रिपीटर नाका, जयसिंहपुर स्थानों पर इन एनपीआर कैमरों को लगाया गया है. यह कैमरे 24 घंटे यातायात पर नजर रखेंगे. इन कैमरों की मदद से यातायात पुलिस ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करने वाले लोगों के पोस्टल चालान किए जाएंगे.

नूंह में सड़क हादसों को रोकने के लिए पुलिस ने सख्त कदम उठाए हैं.

नूंह: प्रदेश में घने कोहरे के कारण आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं. ऐसे में नूंह पुलिस ने इन सड़क हादसों (road accident in Nuh) को रोकने के लिए पहल की है. जिसके तहत यातायात पुलिस (traffic police Nuh) ने जिले में ब्लैक स्पॉट चिन्हित किए हैं. यहां पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है, ताकि सड़क हादसों को रोका जा सके. पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि यातायात पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए शराब पीकर वाहन चलाने वालों और ओवरलोड वाहनों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस ऐसे वाहन चालकों के चालान कर रही है.

एसपी वरुण सिंगला ने बताया कि लेन ड्राइविंग पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है. पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में भारी वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाई जा रही है, जिससे ध में होने वाले हादसों से बचा जा सके. एसपी ने यातायात पुलिस को बिना हेलमेट पहने टू व्हीलर पर सफर करने वालों का चालान काटने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही नूंह पुलिस ने कार में सीट बेल्ट का इस्तेमाल नहीं करने वालों का पोस्टल चालान करना शुरू कर दिया है.

Nuh traffic police on road accident
नूंह में ब्लैक स्पॉट चिन्हित कर पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है.

पढ़ें: फरीदाबाद में पकड़ा गया फर्जी डॉक्टर, बाल रोग विशेषज्ञ बनकर इलाज कर रहा था आरोपी

एडीजीपी रेवाड़ी करेंगे उद्घाटन: इन कैमरों का औपचारिक उद्घाटन इस महीने के अंत तक एडीजीपी रेवाड़ी रेंज एम. रवि करण के द्वारा किया जाएगा. पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने इस दौरान लोगों से अपील करते हुए उन्हें घने कोहरे में सफर न करने की नसीहत दी है. उन्होंने कहा कि बेहद जरूरी होने पर ट्रैफिक नियमों का पालन करते हुए सड़क पर निकलें, ताकि जान-माल की हानि को रोका जा सके.

पढ़ें: पानीपत में ठेकेदार की हत्या: परशुराम कॉलोनी में पड़ा मिला शव, जांच में जुटी पुलिस

इन स्थानों पर लगे कैमरे: पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने बताया कि सीएसआर की मदद से 10 एनपीआर कैमरे जिले के मुख्य मार्गों पर लगाए गए हैं. यह कैमरे वाहन की नंबर प्लेट की फोटो लेने के लिए कारगर है. जिले के रेवासन, शिकरावा, सोहना-तावडू सीमा, खोरी कलां, मुंडका, सुनहेडा, इंदाना, रिपीटर नाका, जयसिंहपुर स्थानों पर इन एनपीआर कैमरों को लगाया गया है. यह कैमरे 24 घंटे यातायात पर नजर रखेंगे. इन कैमरों की मदद से यातायात पुलिस ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करने वाले लोगों के पोस्टल चालान किए जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.