ETV Bharat / state

कर्ज में डूबे व्यक्ति ने लगाया मौत को गले - कर्ज में डूबे व्यक्ति ने लगाया मौत को गले

45 वर्षीय जमील 8 बच्चों का पिता था, जिसके कारण लगातार बच्चों की पढ़ाई और घर चलाने में उसे परेशानी आ रही थी, ऐसे में कर्ज ही एक उपाय था और कर्ज ने ही उसकी जान ले ली.

कर्ज में डूबे व्यक्ति ने लगाया मौत को गले.
author img

By

Published : May 30, 2019, 1:48 AM IST

Updated : May 30, 2019, 3:49 AM IST

नूंह: पिनगवां थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहम्दपुर तेड गांव के अधेड़ उम्र के एक व्यक्ति ने कर्ज नहीं अदा करने के तनाव में मौत खुदकुशी कर ली. अधेड़ उम्र के शख्स ने अपने ही घर में फंदे से झूलकर जान दे दी.

जानकारी के मुताबिक जमील (उम्र करीब 45 वर्ष) आठ बच्चों का पिता था. बच्चों की पढाई से लेकर घर चलाने के लिए जमील ने किसी से कर्ज लिया था. घर की हालत कमजोर होने के चलते वो कर्ज चुकाने में असमर्थ था. इसी को लेकर वो तनाव में रहने लगा. घर-परिवार के सभी सदस्य जब सोमवार को गहरी नींद में सोये हुए हुए थे. तभी उसने फंदा लगाकर मौक तो गले लगा लिया.

जब इस बारे में एसएचओ पिनगवां से बात की गई तो उन्होंने घटना की पुष्टि करते हुए 174 की कार्रवाई करने की बात कही है.

नूंह: पिनगवां थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहम्दपुर तेड गांव के अधेड़ उम्र के एक व्यक्ति ने कर्ज नहीं अदा करने के तनाव में मौत खुदकुशी कर ली. अधेड़ उम्र के शख्स ने अपने ही घर में फंदे से झूलकर जान दे दी.

जानकारी के मुताबिक जमील (उम्र करीब 45 वर्ष) आठ बच्चों का पिता था. बच्चों की पढाई से लेकर घर चलाने के लिए जमील ने किसी से कर्ज लिया था. घर की हालत कमजोर होने के चलते वो कर्ज चुकाने में असमर्थ था. इसी को लेकर वो तनाव में रहने लगा. घर-परिवार के सभी सदस्य जब सोमवार को गहरी नींद में सोये हुए हुए थे. तभी उसने फंदा लगाकर मौक तो गले लगा लिया.

जब इस बारे में एसएचओ पिनगवां से बात की गई तो उन्होंने घटना की पुष्टि करते हुए 174 की कार्रवाई करने की बात कही है.

Intro:संवाददाता नूंह मेवात
स्टोरी ;- कर्ज में डूबे व्यक्ति ने लगाया मौत को गले
पिनगवां थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहम्दपुर तेड गांव के अधेड़ उम्र के एक व्यक्ति ने कर्ज नहीं अदा करने के तनाव में अपने घर में बनी झोंपड़ी में रात के समय फांसी का फंदा लगाकर मौत को गले लगा लिया। पिनगवां पुलिस ने सुचना मिलते ही मोहम्दपुर तेड गांव में पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर मंगलवार को अल आफिया अस्पताल मांडीखेड़ा की मोर्चरी में रखवा दिया। बुधवार को शव का पोस्टमार्टम का कराकर पुलिस ने परिजनों के हवाले कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक जमील पुत्र इसराइल निवासी मोहम्दपुर तेड उम्र करीब 45 वर्ष आठ बच्चों का पिता है बच्चों की पढाई से लेकर घर की आजीविका चलाने के लिए किसी से कर्ज लिया था। घर की हालत कमजोर होने के चलते वह कर्ज चुकाने में असमर्थ था। इसी को लेकर वह तनाव में रहने लगा। घर - परिवार के सभी सदस्य जब सोमवार को गहरी नींद में सोये हुए हुए थे , तो उसने झोंपड़ी में फंदा से लटककर अपनी जान दे दी। घर के लोगों ने जब जमील का शव लटकता हुआ देखा तो उनके पैरों तले की जमीन खिसक गई। परिवार और ग्रामीणों ने उसे फंदे से नीचे उतारकर अस्पताल ले जाने की कोशिश की , लेकिन जब तक शरीर पूरी तरह ठंडा हो चुका था। परिवार के मुखिया की मौत के बाद घर से लेकर गांव में मातम छाया हुआ है। ऐसे हालात में अब बच्चों पर भी कर्ज का बोझ कम उम्र में ही आ गया है। जब इस बारे में एसएचओ पिनगवां से बात की गई तो उन्होंने घटना की पुष्टि करते हुए 174 की कार्रवाई करने की बात कही है।

बाइट;- शमसुद्दीन एसएचओ पिनगवां

बाइट;- फकरु सरपंच मोहम्दपुर तेड

संवाददाता कासिम खान नूंह मेवात। Body:संवाददाता नूंह मेवात
स्टोरी ;- कर्ज में डूबे व्यक्ति ने लगाया मौत को गले
पिनगवां थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहम्दपुर तेड गांव के अधेड़ उम्र के एक व्यक्ति ने कर्ज नहीं अदा करने के तनाव में अपने घर में बनी झोंपड़ी में रात के समय फांसी का फंदा लगाकर मौत को गले लगा लिया। पिनगवां पुलिस ने सुचना मिलते ही मोहम्दपुर तेड गांव में पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर मंगलवार को अल आफिया अस्पताल मांडीखेड़ा की मोर्चरी में रखवा दिया। बुधवार को शव का पोस्टमार्टम का कराकर पुलिस ने परिजनों के हवाले कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक जमील पुत्र इसराइल निवासी मोहम्दपुर तेड उम्र करीब 45 वर्ष आठ बच्चों का पिता है बच्चों की पढाई से लेकर घर की आजीविका चलाने के लिए किसी से कर्ज लिया था। घर की हालत कमजोर होने के चलते वह कर्ज चुकाने में असमर्थ था। इसी को लेकर वह तनाव में रहने लगा। घर - परिवार के सभी सदस्य जब सोमवार को गहरी नींद में सोये हुए हुए थे , तो उसने झोंपड़ी में फंदा से लटककर अपनी जान दे दी। घर के लोगों ने जब जमील का शव लटकता हुआ देखा तो उनके पैरों तले की जमीन खिसक गई। परिवार और ग्रामीणों ने उसे फंदे से नीचे उतारकर अस्पताल ले जाने की कोशिश की , लेकिन जब तक शरीर पूरी तरह ठंडा हो चुका था। परिवार के मुखिया की मौत के बाद घर से लेकर गांव में मातम छाया हुआ है। ऐसे हालात में अब बच्चों पर भी कर्ज का बोझ कम उम्र में ही आ गया है। जब इस बारे में एसएचओ पिनगवां से बात की गई तो उन्होंने घटना की पुष्टि करते हुए 174 की कार्रवाई करने की बात कही है।

बाइट;- शमसुद्दीन एसएचओ पिनगवां

बाइट;- फकरु सरपंच मोहम्दपुर तेड

संवाददाता कासिम खान नूंह मेवात। Conclusion:संवाददाता नूंह मेवात
स्टोरी ;- कर्ज में डूबे व्यक्ति ने लगाया मौत को गले
पिनगवां थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहम्दपुर तेड गांव के अधेड़ उम्र के एक व्यक्ति ने कर्ज नहीं अदा करने के तनाव में अपने घर में बनी झोंपड़ी में रात के समय फांसी का फंदा लगाकर मौत को गले लगा लिया। पिनगवां पुलिस ने सुचना मिलते ही मोहम्दपुर तेड गांव में पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर मंगलवार को अल आफिया अस्पताल मांडीखेड़ा की मोर्चरी में रखवा दिया। बुधवार को शव का पोस्टमार्टम का कराकर पुलिस ने परिजनों के हवाले कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक जमील पुत्र इसराइल निवासी मोहम्दपुर तेड उम्र करीब 45 वर्ष आठ बच्चों का पिता है बच्चों की पढाई से लेकर घर की आजीविका चलाने के लिए किसी से कर्ज लिया था। घर की हालत कमजोर होने के चलते वह कर्ज चुकाने में असमर्थ था। इसी को लेकर वह तनाव में रहने लगा। घर - परिवार के सभी सदस्य जब सोमवार को गहरी नींद में सोये हुए हुए थे , तो उसने झोंपड़ी में फंदा से लटककर अपनी जान दे दी। घर के लोगों ने जब जमील का शव लटकता हुआ देखा तो उनके पैरों तले की जमीन खिसक गई। परिवार और ग्रामीणों ने उसे फंदे से नीचे उतारकर अस्पताल ले जाने की कोशिश की , लेकिन जब तक शरीर पूरी तरह ठंडा हो चुका था। परिवार के मुखिया की मौत के बाद घर से लेकर गांव में मातम छाया हुआ है। ऐसे हालात में अब बच्चों पर भी कर्ज का बोझ कम उम्र में ही आ गया है। जब इस बारे में एसएचओ पिनगवां से बात की गई तो उन्होंने घटना की पुष्टि करते हुए 174 की कार्रवाई करने की बात कही है।

बाइट;- शमसुद्दीन एसएचओ पिनगवां

बाइट;- फकरु सरपंच मोहम्दपुर तेड

संवाददाता कासिम खान नूंह मेवात।
Last Updated : May 30, 2019, 3:49 AM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.