नूंह: पिनगवां थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहम्दपुर तेड गांव के अधेड़ उम्र के एक व्यक्ति ने कर्ज नहीं अदा करने के तनाव में मौत खुदकुशी कर ली. अधेड़ उम्र के शख्स ने अपने ही घर में फंदे से झूलकर जान दे दी.
जानकारी के मुताबिक जमील (उम्र करीब 45 वर्ष) आठ बच्चों का पिता था. बच्चों की पढाई से लेकर घर चलाने के लिए जमील ने किसी से कर्ज लिया था. घर की हालत कमजोर होने के चलते वो कर्ज चुकाने में असमर्थ था. इसी को लेकर वो तनाव में रहने लगा. घर-परिवार के सभी सदस्य जब सोमवार को गहरी नींद में सोये हुए हुए थे. तभी उसने फंदा लगाकर मौक तो गले लगा लिया.
जब इस बारे में एसएचओ पिनगवां से बात की गई तो उन्होंने घटना की पुष्टि करते हुए 174 की कार्रवाई करने की बात कही है.