ETV Bharat / state

नूंह में बीते 24 घंटे में कोरोना के आठ नए मामले सामने आए

author img

By

Published : Sep 24, 2020, 3:27 PM IST

नूंह में कोरोना के आठ नए मामले सामने आए हैं. वहीं पांच मरीजों के स्वस्थ होने के बाद घर भेज दिया गया. जिले में फिलहाल कोरोना के 95 एक्टिव केस हैं.

8 new corona cases were reported in Nuh
नूंह में बीते 24 घंटे में कोरोना के 8 नए मामले सामने आए

नूंह: जिले में पिछले 24 घंटे में बुधवार-गुरुवार को आठ नए केस सामने आए हैं. वहीं पांच मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया. स्वास्थ्य अधिकारी का कहना है कि कोरोना के मामलों को देखते हुए सैंपल्स की संख्या बढ़ा दी गई है. जिले में आरटी पीसीआर एवं रैपिड एंटीजन टेस्टिंग किट द्वारा पहली वार 1300 से अधिक सैंपल लिए गए.

जिला नोडल अधिकारी डॉ. अरविंद कुमार ने बताया कि नल्हड़ मेडिकल कॉलेज में नूंह जिले के अलावा आसपास के जिलों के मरीज भी इलाज कराने के लिए आते हैं. जिसके चलते यहां कोरोना केसों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है.

स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि जिले में करीब 28,308 लोगों को सर्विलांस पर रखा गया है जिनमें से 27,948 लोगों को सर्विलांस पीरियड पूरा हो चुका है. अब सर्विलेंस पर 360 लोग रखे गए हैं.

ये भी पढ़ें:यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर पानीपत में पुलिस ने चलाया वाटर कैनन

इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग ने अब तक 52,889 लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए लैब में भेजे थे. इनमें से 50,835 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी और 1058 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. 942 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं और 700 लोगों के सैंपल की रिपोर्ट आना बांकी है.

नूंह: जिले में पिछले 24 घंटे में बुधवार-गुरुवार को आठ नए केस सामने आए हैं. वहीं पांच मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया. स्वास्थ्य अधिकारी का कहना है कि कोरोना के मामलों को देखते हुए सैंपल्स की संख्या बढ़ा दी गई है. जिले में आरटी पीसीआर एवं रैपिड एंटीजन टेस्टिंग किट द्वारा पहली वार 1300 से अधिक सैंपल लिए गए.

जिला नोडल अधिकारी डॉ. अरविंद कुमार ने बताया कि नल्हड़ मेडिकल कॉलेज में नूंह जिले के अलावा आसपास के जिलों के मरीज भी इलाज कराने के लिए आते हैं. जिसके चलते यहां कोरोना केसों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है.

स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि जिले में करीब 28,308 लोगों को सर्विलांस पर रखा गया है जिनमें से 27,948 लोगों को सर्विलांस पीरियड पूरा हो चुका है. अब सर्विलेंस पर 360 लोग रखे गए हैं.

ये भी पढ़ें:यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर पानीपत में पुलिस ने चलाया वाटर कैनन

इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग ने अब तक 52,889 लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए लैब में भेजे थे. इनमें से 50,835 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी और 1058 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. 942 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं और 700 लोगों के सैंपल की रिपोर्ट आना बांकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.