फ़रीदाबाद : हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर 5 अक्टूबर को वोटिंग होगी और 8 अक्टूबर को उसका रिजल्ट आएगा. हालांकि प्रदेश में सरकार किसकी बनेंगी ये अभी कोई नहीं जानता लेकिन कांग्रेस पार्टी में डिप्टी सीएम कौन बनेगा ये लगभग तय हो चुका है.
"डिप्टी सीएम बनना है" : दरअसल एनआईटी विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शर्मा ने हरियाणा का फ्यूचर डिप्टी सीएम बनने की इच्छा पहले ही जता डाली है. नीरज शर्मा जवाहर कॉलोनी में अपने चुनावी कार्यक्रम के दौरान मंच पर खड़े होकर लोगों को संबोधित कर रहे थे. तभी बोलते-बोलते उन्होंने सरकार बनने से पहले ही डिप्टी सीएम बनने की अपनी इच्छा सार्वजनिक तौर पर जाहिर कर डाली.
"ज्यादा लालच बुरी बला है" : कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शर्मा माइक पर लोगों से कहने लगे कि आज यहां इतनी संख्या में लोग इकट्ठा हुए हैं. देखकर ऐसा लगता है कि जैसे मंत्रालय तुम लेकर ही रहोगे. इस दौरान नीरज शर्मा कहने लगे कि कैबिनेट मिनिस्ट्री लोगे या डिप्टी सीएम लोगे. इस दौरान लोगों ने कह दिया सीएम. इतने में कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शर्मा ने कहा कि हुड्डा साहब सीएम ठीक है, मैं डिप्टी सीएम ही ठीक हूं. उन्होंने कहा कि जब तक पिता जिंदा है, तब तक पिता की जगह नहीं ली जा सकती, इसीलिए हरियाणा में भूपेंद्र हुड्डा साहब सीएम बनेंगे. कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शर्मा कहने लगे कि हम बाहर से आकर यहां बसे हुए हैं, इसीलिए डिप्टी सीएम ही बन जाए इतना ही हमारे लिए बहुत है, हमें ज्यादा लालच नहीं करना चाहिए. जितना परमात्मा ने दिया है उतने में ही संतुष्टि करना चाहिए क्योंकि लालच करना बुरी बला है.
पहले भी वीडियो हुआ था वायरल : आपको बता दें चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शर्मा का एक और वीडियो वायरल भी हुआ था, जिसमें वे वोट के बदले नौकरी देने का वादा कर रहे थे. हालांकि वीडियो वायरल होने के बाद नीरज शर्मा ने इसका पूरा ठीकरा भाजपा आईटी सेल पर फोड़ा था और कहा था कि मैंने ऐसा बयान नहीं दिया बल्कि बीजेपी आईटी सेल वालों का ये पूरा खेल है.
हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : हरियाणा में फिर से हुंकार भरेंगे अमित शाह, टोहाना और जगाधरी में करेंगी चुनावी रैली
ये भी पढ़ें : "वोट बंटने मत देना, याद रखना बंटे तो कटे, कांग्रेस का हाथ बिगाड़ेगा हालात", करनाल के असंध में योगी की चेतावनी
ये भी पढ़ें : "अंबाला की बेटी" पर कांग्रेस का बड़ा एक्शन, बागी नेता चित्रा सरवारा को पार्टी से निकाला