नूंह: जिले में आसिफ हत्याकांड को लेकर एसआईटी टीम को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. बता दें कि गांव खेड़ा खलीलपुर के रहने वाले आशिफ की हत्या आपसी रंजिश के चलते कुछ लोगों ने पीट-पीटकर कर दी थी. इस हत्याकांड के बाद नूंह में कानून-व्यवस्था को लेकर सवाल उठने लगे थे.
खेड़ा खलीलपुर हत्याकांड को लेकर पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ के लिए एसआईटी का गठन किया था. बता दें कि एसआईटी ने 2 और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी कुलदीप और रोहित को गिरफ्तार किया गया है. यह दोनों आरोपी गांव खेड़ा खलीलपुर के ही रहने वाले हैं.
पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों से कड़ाई से पूछताछ की जा रही है. पुलिस का कहना है कि दोनों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लेने का प्रयास किया जाएगा. जिससे कि वारदात में प्रयोग किए गए हथियारों को बरामद करने की कोशिश की जाएगी.
ये भी पढ़ें: नूंह: युवक ने आसिफ हत्याकांड को लेकर फेसबुक पर डाला भड़काऊ पोस्ट, पुलिस ने तुरंत किया गिरफ्तार
पुलिस का कहना है हत्या के बाकी आरोपियों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस अधीक्षक का कहना है कि सभी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: नूंह: युवक ने आसिफ हत्याकांड को लेकर फेसबुक पर डाला भड़काऊ पोस्ट, पुलिस ने तुरंत किया गिरफ्तार