नूंह: तावडू में बढ़ रही नशाखोरी को रोकने और नशा तस्करों पर लगाम लगाने के लिए तावडू के अपराध शाखा प्रभारी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया है. ये टीम लगातार नशा तस्करों के खिलाफ अभियान चला रही है. इसी कड़ी में गांजे की बड़ी खेप बरामद की गई है. मिली जानकारी के मुताबिक टीम ने 127 किलो 800 ग्राम गांजा बरामद करने में सफलता हासिल की है.
दरअसल, टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि सोहराब नाम के आरोपी के घर में गांजे की बड़ी खेप रखी गई है. गुप्त सूचना के आधार पर टीम ने आरोपी सोहराब के घर पर छामा मारा और गांजे की खेप को बरामद किया.
गांजा जल्द सप्लाई करने की फिराक में थे आरोपी
सीआईए तावडू इंचार्ज सहायक उप निरीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि उनकी टीम गश्त के दौरान गोल चक्कर तावडू बाईपास पर मौजूद थी. उसी दौरान गुप्तचर से सूचना मिली कि तालीम पुत्र हाकम ने अपने साथी तस्करों के साथ मिलकर सोहराब के रिहायशी मकान में भारी मात्रा में गांजा छुपाकर रखा है. जिसे तालीम साथियों के साथ मिलकर सप्लाई करने की फिराक में हैं.
पुलिस ने तहसीलदार तावडू को सूचना देकर बुलाया और इस सूचना पर एक टीम तैयार करके हुए गुप्तचर के साथ आरोपी सोहराब के घर पहुंची. पुलिस को आता देख सभी आरोपी भागने में कामयाब हो गए. वहीं जब पुलिस ने घर की तलाशी ली तो एक कमरे में डली हुई चारपाई के नीचे सात प्लास्टिक के कट्टे मिले, जिन्हें खोल कर चेक किया गया तो उनमें गांजा मिला.
ये भी पढ़िए: नूंह में 14 किलो गांजे के साथ नशा तस्कर गिरफ्तार
पुलिस के मुताबिक प्लास्टिक के कट्टों में करीब 127 किलो 800 ग्राम गांजा था. पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ थाना सदर तावडू में मुकदमा दर्ज कर लिया है और फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है.