ETV Bharat / state

महेंद्रगढ़ में महिलाओं ने किया प्रदर्शन, 20 दिनों से नहीं मिल रहा पीने का पानी - महेंद्रगढ़ पानी की समस्या

महेंद्रगढ़ के सिहमा ब्लॉक के गांव अटाली में महिलाओं ने बीडीपीओ व ग्राम सचिव के खिलाफ खाली मटके लेकर जोरदार नारेबाजी की. अटाली गांव में 20 दिनों से पानी ना आने से ग्रामीणों में खासा रोष है, जिसके चलते महिलाओं ने (women protest in mahendergarh) प्रदर्शन किया.

women protest in mahendergarh
women protest in mahendergarh
author img

By

Published : Nov 24, 2021, 9:34 PM IST

महेंद्रगढ़: जिले के सिहमा ब्लॉक के गांव अटाली के लोग 20 दिनों से बोरवेल की मोटर खराब होने के चलते पेयजल आपूर्ति को लेकर काफी परेशान हैं. बुधवार को अटाली की महिलाओं ने (women protest in mahendergarh) बीडीपीओ सिहमा व ग्राम पंचायत सचिव कृष्ण कांत के खिलाफ पानी की टंकी व वाटर सप्लाई के बोरवेल के ऊपर खाली मटके लेकर जोरदार नारेबाजी की. साथ ही शुक्रवार को बीडीपीओ कार्यालय सिहमा पर ग्राम सचिव के सामने जोरदार प्रदर्शन करने औक खाली मटके फोड़ने की चेतावनी दी.

पानी की समस्या से परेशान प्रदर्शन कर रही महिलाओं ने बताया कि उनके गांव में बने बोरवेल की मोटर 20 दिन पहले जल गई थी. जिसकी सूचना बीडीपीओ सिहमा व ग्राम सचिव को दे दी थी, लेकिन अभी तक बोरवेल की मोटर को ठीक नहीं करवाया गया है. उन्होंने बताया कि वे 20 दिन से पेयजल की एक-एक बूंद के लिए परेशान हैं. जिसके चलते उन्हें दैनिक कार्यों के लिए एक हजार से 8 हजार रुपये तक पैसे चुकाकर वाटर टैंक मंगाना पड़ता है.

ये भी पढ़ें- निकाय चुनावों की तैयारियों को लेकर हरियाणा बीजेपी ने की बैठक

ग्रामीओं ने वाटर सप्लाई के बोरवेल की बिजली आपूर्ति लाइन दुबलाना गांव से जोड़ने की मांग की है. साथ ही बीडीपीओ सिहमा व ग्राम सचिव अटाली पर समस्या को लगातार 20 दिन से अनसुना करने व ग्रामीणों का फोन नहीं उठाने का आरोप लगाया. वहीं पूरे मामले पर अटाली ग्राम सचिव कृष्ण कांत शर्मा ने बताया कि उनकी जानकारी में एक सप्ताह से पेयजल की समस्या है. कृष्ण कांत शर्मा ने कहा कि नई बोरवेल की मोटर के लिए एसडीएम कनीना से स्वीकृति लेनी पड़ेगी और दो दिनों के भीतर समस्या का समाधान कर दिया जाएगा.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

महेंद्रगढ़: जिले के सिहमा ब्लॉक के गांव अटाली के लोग 20 दिनों से बोरवेल की मोटर खराब होने के चलते पेयजल आपूर्ति को लेकर काफी परेशान हैं. बुधवार को अटाली की महिलाओं ने (women protest in mahendergarh) बीडीपीओ सिहमा व ग्राम पंचायत सचिव कृष्ण कांत के खिलाफ पानी की टंकी व वाटर सप्लाई के बोरवेल के ऊपर खाली मटके लेकर जोरदार नारेबाजी की. साथ ही शुक्रवार को बीडीपीओ कार्यालय सिहमा पर ग्राम सचिव के सामने जोरदार प्रदर्शन करने औक खाली मटके फोड़ने की चेतावनी दी.

पानी की समस्या से परेशान प्रदर्शन कर रही महिलाओं ने बताया कि उनके गांव में बने बोरवेल की मोटर 20 दिन पहले जल गई थी. जिसकी सूचना बीडीपीओ सिहमा व ग्राम सचिव को दे दी थी, लेकिन अभी तक बोरवेल की मोटर को ठीक नहीं करवाया गया है. उन्होंने बताया कि वे 20 दिन से पेयजल की एक-एक बूंद के लिए परेशान हैं. जिसके चलते उन्हें दैनिक कार्यों के लिए एक हजार से 8 हजार रुपये तक पैसे चुकाकर वाटर टैंक मंगाना पड़ता है.

ये भी पढ़ें- निकाय चुनावों की तैयारियों को लेकर हरियाणा बीजेपी ने की बैठक

ग्रामीओं ने वाटर सप्लाई के बोरवेल की बिजली आपूर्ति लाइन दुबलाना गांव से जोड़ने की मांग की है. साथ ही बीडीपीओ सिहमा व ग्राम सचिव अटाली पर समस्या को लगातार 20 दिन से अनसुना करने व ग्रामीणों का फोन नहीं उठाने का आरोप लगाया. वहीं पूरे मामले पर अटाली ग्राम सचिव कृष्ण कांत शर्मा ने बताया कि उनकी जानकारी में एक सप्ताह से पेयजल की समस्या है. कृष्ण कांत शर्मा ने कहा कि नई बोरवेल की मोटर के लिए एसडीएम कनीना से स्वीकृति लेनी पड़ेगी और दो दिनों के भीतर समस्या का समाधान कर दिया जाएगा.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.