नारनौल: देर रात और सुबह हुई तेज बरसात से जहां आमजन को गर्मी और उमस से राहत मिली और तापमान में करीब 10 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई. तो वहीं दूसरी तरफ बरसात ने फिर से प्रशासन के दावों की पोल खोल कर रख दी. यहां जिधर देखो उधर बरसात की वजह से गंदे नाले का पानी जमा हो गया है.
बारिश की वजह से लोगों को उठानी पड़ रही दिक्कतें
नगर परिषद के सामने, PWD रेस्ट हाउस के साथ लगते प्राचीन मंदिर, पुस्तक गली, मोहल्ला खड़खड़ी, गर्ल्स कॉलेज के पास और ITI ग्राउंड में भारी पानी जमा हो गया. जिसके चलते आमजन को आवाजाही में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.