ETV Bharat / state

हरियाणा के इस जिले में 3 दिन से रुका है वैक्सीनेशन अभियान, इस वजह से बिना टीका लगवाए लौट रहे लोग - महेंद्रगढ़ ताजा खबर

कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर सरकार से लेकर जिला प्रशासन तक बड़े-बड़े दावे करता नजर आता है, लेकिन हकीकत का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि हरियाणा के इस पीएचसी में पिछले तीन दिनों से एक भी शख्स को वैक्सीन नहीं लगी है. इसके पीछे का कारण भी बेहद चौकाने वाला है.

vaccination drive mahendergarh phc
हरियाणा के इस PHC में 3 दिन से रुका है वैक्सीनेशन अभियान
author img

By

Published : Jul 2, 2021, 8:40 PM IST

Updated : Jul 18, 2021, 3:27 PM IST

महेंद्रगढ़: प्रदेश और केंद्र सरकार की तरफ से वैक्सीन अभियान (vaccination drive) को लेकर बड़े-बड़े दांवे किए जा रहे हैं. 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस (International yoga day) पर हरियाणा में रिकॉर्ड 6 लाख 27 हजार लोगों को कोविड टीका लगाया गया था, लेकिन सरकार यही वैक्सीनेशन अभियान महेंद्रगढ़ जिले में दम तोड़ा नजर आ रहा है.

दरअसल, नांगल चौधरी विधानसभा के बिगोपुर गांव के पीएचसी में बीते तीन दिनों से एक भी शख्स को कोरोना वैक्सीन नहीं लग पाई है. लोग तपती धूम में पीएचसी तो आ रहे हैं लेकिन उन्हें बिना वैक्सीन लगाए ही ही बैरंग लौटना पड़ रहा है. अस्पताल प्रशासन का कहना है कि पूरा अस्पताल ही सिर्फ एक डॉक्टर के भरोसे चल रहा है. यही नहीं स्वास्थ विभाग मामले को जानते हुए भी अनजान बन रहा है.

vaccination drive mahendergarh phc
पीएचसी के बाहर खड़े लोग

ये भी पढ़िए: Haryana Vaccination Update: हरियाणा में जोर पकड़ रहा वैक्सीनेशन अभियान, गुरुग्राम टॉप तो नूंह सबसे पीछे

जब पीएचसी में कार्यरत डॉक्टर सरजीत से वैक्सीनेशन को लेकर बात करने की कोशिश की गई तो उनका गुस्सा सातवें आसमान को छू गया और उन्होंने अपनी भड़ास निकालते हुए कहा कि अस्पताल में कार्यरत कुछ कर्मचारी कोरोनाकाल में अपनी ड्यूटी करने से बचने की कोशिश करते हैं. जिसके चलते लोगों को इस समस्या का सामना करना पड़ रहा है.

ये भी पढ़िए: कोरोना टीकाकरण में गुरुग्राम बना रोल मॉडल, जानें जिला स्वास्थ्य विभाग ने कैसे हासिल किया मुकाम

उन्होंने बताया कि पूरे अस्पताल में सिर्फ वो ही एक डॉक्टर हैं. डेपुटेशन पर एक नर्स है, लेकिन वो भी अपनी ड्यूटी से बचती रहती है. इसके साथ ही उन्होंने ये भी दावा किया कि वो कई बार इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग को पत्र लिख चुके हैं, लेकिन विभाग भी कोई एक्शन नहीं ले रहा है.

Last Updated : Jul 18, 2021, 3:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.