ETV Bharat / state

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की बहन के नाम पर नौकरी का झांसा, ठगी के दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार - fraud case in Haryana

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की बहन बनकर गृह मंत्रालय में नौकरी लगाने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. सितंबर 2019 में महेंद्रगढ़ जिले के धारूहेड़ा गांव के जयवीर सिंह से तीन लाख की ठगी हुई थी. इस मामले में करीब ढाई साल बाद हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज के हस्तक्षेप के बाद मुकदमा दर्ज हुआ था.

Two arrested in fraud case
पुलिस हिरासत में गिरफ्तार आरोपी.
author img

By

Published : Feb 22, 2022, 10:26 PM IST

महेंद्रगढ़: हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले में देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की बहन बनकर गृह मंत्रालय में नौकरी दिलाने के मामले में धारूहेड़ा थाना पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार (Two arrested in fraud case) किया है. करीब ढाई साल पहले जिले के चंदपुरा गांव निवासी एक व्यक्ति से तीन लाख रुपये की ठगी हुई थी. आरोपियों की पहचान दिल्ली के बलजीत नगर निवासी प्रदीप व गांव मसानी निवासी सुलतान सिंह के रूप में हुई है.

गृह मंत्री अनिल विज के हस्तक्षेप के इस मामले में ठगी के करीब ढाई साल बाद जनवरी माह में महेंद्रगढ़ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था. मामले में एक आरोपी का देहांत हो चुका है. पुलिस को दी शिकायत में जिला महेंद्रगढ़ के गांव चंदपुरा निवासी जयवीर सिंह ने कहा कि सितंबर 2019 में उसके मामा के जरिए मसानी गांव निवासी सुलतान सिंह से हुई थी. इस दौरान सुलतान ने कहा था कि वह रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की बहन को जानता है. उनके बेटे राहुल की नौकरी गृह मंत्रालय में लगवा देगा.

अगले दिन वह धारूहेड़ा गए तो वहां पर सुलतान सिंह ने बबीता नामक एक महिला से मुलाकात कराई थी. बबीता ने कहा कि वह रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की बहन है और अपने भाई से कहकर नौकरी लगवा देगी. नौकरी के लिए महिला ने जयवीर से तीन लाख रुपये मांगे थे. जयवीर ने एडवांस के तौर पर पचास हजार रुपये उनको दे दिए थे. इसके बाद 25 नवंबर 2019 को प्रदीप नामक व्यक्ति का उनके पास फोन आया और कहा कि उनके बेटे की नौकरी गृह मंत्रालय में लगवा दी गई है. बाकी रकम भी खाते में ट्रांसफर करवा दें.

जयवीर ने बचे हुए ढाई लाख रुपये भी प्रदीप के खाते में डाल दिए थे. पैसे डालने के बाद राहुल के नाम से एक पहचान पत्र व ज्वाइनिंग लेटर आरोपितों की तरफ से दिए गए. जिनकी जांच की गई तो वह फर्जी निकले. इसके बाद पुलिस ने गांव मसानी निवासी सुलतान सिंह, दिल्ली के पंजाबी बस्ती बलजीत नगर निवासी हरि प्रताप सिंह, बबीता और बलजीत नगर निवासी प्रदीप के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. पुलिस ने दो आरोपित प्रदीप व सुलतान को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में नामजद हरि प्रकाश सिंह का देहांत हो चुका है.

ये भी पढ़ें: करनाल में भ्रूण मिलने से सनसनी, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

महेंद्रगढ़: हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले में देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की बहन बनकर गृह मंत्रालय में नौकरी दिलाने के मामले में धारूहेड़ा थाना पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार (Two arrested in fraud case) किया है. करीब ढाई साल पहले जिले के चंदपुरा गांव निवासी एक व्यक्ति से तीन लाख रुपये की ठगी हुई थी. आरोपियों की पहचान दिल्ली के बलजीत नगर निवासी प्रदीप व गांव मसानी निवासी सुलतान सिंह के रूप में हुई है.

गृह मंत्री अनिल विज के हस्तक्षेप के इस मामले में ठगी के करीब ढाई साल बाद जनवरी माह में महेंद्रगढ़ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था. मामले में एक आरोपी का देहांत हो चुका है. पुलिस को दी शिकायत में जिला महेंद्रगढ़ के गांव चंदपुरा निवासी जयवीर सिंह ने कहा कि सितंबर 2019 में उसके मामा के जरिए मसानी गांव निवासी सुलतान सिंह से हुई थी. इस दौरान सुलतान ने कहा था कि वह रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की बहन को जानता है. उनके बेटे राहुल की नौकरी गृह मंत्रालय में लगवा देगा.

अगले दिन वह धारूहेड़ा गए तो वहां पर सुलतान सिंह ने बबीता नामक एक महिला से मुलाकात कराई थी. बबीता ने कहा कि वह रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की बहन है और अपने भाई से कहकर नौकरी लगवा देगी. नौकरी के लिए महिला ने जयवीर से तीन लाख रुपये मांगे थे. जयवीर ने एडवांस के तौर पर पचास हजार रुपये उनको दे दिए थे. इसके बाद 25 नवंबर 2019 को प्रदीप नामक व्यक्ति का उनके पास फोन आया और कहा कि उनके बेटे की नौकरी गृह मंत्रालय में लगवा दी गई है. बाकी रकम भी खाते में ट्रांसफर करवा दें.

जयवीर ने बचे हुए ढाई लाख रुपये भी प्रदीप के खाते में डाल दिए थे. पैसे डालने के बाद राहुल के नाम से एक पहचान पत्र व ज्वाइनिंग लेटर आरोपितों की तरफ से दिए गए. जिनकी जांच की गई तो वह फर्जी निकले. इसके बाद पुलिस ने गांव मसानी निवासी सुलतान सिंह, दिल्ली के पंजाबी बस्ती बलजीत नगर निवासी हरि प्रताप सिंह, बबीता और बलजीत नगर निवासी प्रदीप के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. पुलिस ने दो आरोपित प्रदीप व सुलतान को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में नामजद हरि प्रकाश सिंह का देहांत हो चुका है.

ये भी पढ़ें: करनाल में भ्रूण मिलने से सनसनी, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.