ETV Bharat / state

भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा सीट की लड़ाई लायक और नालायक उम्मीदवार की है: स्वाति यादव

भिवानी-महेंद्रगढ़ सीट पर जेजेपी उम्मीदवार स्वाति यादव ने लोहारू हल्के कई गांवो में जनसभा की. इस दौरान विपक्ष पर निशाना साधते हुए स्वाति ने कहा कि लोकसभा सीट की लड़ाई लायक और नालायक उम्मीदवार की है. जनता सोच समझकर फैसला ले.

जनसभा को संबोधित करती स्वाति यादव
author img

By

Published : Apr 26, 2019, 9:38 PM IST

भिवानी: जननायक जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी की भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा सीट से साझा प्रत्याशी स्वाति यादव ने लोहारू हलके के सोंहासरा, फरटिया भीमा, ढाणी ढोला, बिसलवास, गिगनाऊ, कुड़ल बास, ओबरा, मंढ़ोली कला, बख्तावर पुरा, झूप्पा कला सहित आदि गांवों का दौरा कर प्रचार किया.

इस दौरान स्वाति यादव ने अपने संबोधन में भाजपा उम्मीदवार चौ. धर्मबीर सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस सांसद को अपनी पार्टी का पता नहीं जो भाजपा में रहते हुए कांग्रेस के लिए वोट की अपील कर रहा है. गांवों के नाम और लोगों के हितों को किस प्रकार याद रख सकता है. चुनाव लायक और नालायक की लड़ाई का है, इसलिए जनता सोच समझकर फैसला ले ताकि लोकसभा क्षेत्र का संपूर्ण विकास हा सके.

जनसभा को संबोधित करती स्वाति यादव

पत्रकारों से बातचीत करते हुए जननायक जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार स्वाति यादव ने कहा कि मेरा सिर्फ अपने से ही मुकाबला है. मैंने मेरे पापा से सिखा है कि हर दिन बेस्ट करने का प्रयास करना चाहिए. इसलिए मैं हर दिन बेस्ट करने का प्रयास कर रही हूं.

उन्होंने कहा कि उनको हर एक गांव में भरी समर्थन मिल रहा है. जनता के आशीर्वाद से भारी समर्थन मिलेगा जो राजनीति की एक नई दिशा तय करेगा. चुनाव सही दिशा में चल रहा है. लोकसभा चुनावों में भाई दुष्यंत के जो किसान और हर वर्ग के मुद्दे हैं उनको सही प्रकार से उठाया जा रहा है.

भाजपा के शासन में हर वर्ग दुखी है. विशेष रूप से किसान का हाल बुरा है. किसान अपनी फसल सरसों और गेहूं को बेचने के लिए रात दिन भटक रहा है. मंडियों में किसानों के लिए किसी प्रकार की कोई सुविधा नहीं हैं.

भिवानी: जननायक जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी की भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा सीट से साझा प्रत्याशी स्वाति यादव ने लोहारू हलके के सोंहासरा, फरटिया भीमा, ढाणी ढोला, बिसलवास, गिगनाऊ, कुड़ल बास, ओबरा, मंढ़ोली कला, बख्तावर पुरा, झूप्पा कला सहित आदि गांवों का दौरा कर प्रचार किया.

इस दौरान स्वाति यादव ने अपने संबोधन में भाजपा उम्मीदवार चौ. धर्मबीर सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस सांसद को अपनी पार्टी का पता नहीं जो भाजपा में रहते हुए कांग्रेस के लिए वोट की अपील कर रहा है. गांवों के नाम और लोगों के हितों को किस प्रकार याद रख सकता है. चुनाव लायक और नालायक की लड़ाई का है, इसलिए जनता सोच समझकर फैसला ले ताकि लोकसभा क्षेत्र का संपूर्ण विकास हा सके.

जनसभा को संबोधित करती स्वाति यादव

पत्रकारों से बातचीत करते हुए जननायक जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार स्वाति यादव ने कहा कि मेरा सिर्फ अपने से ही मुकाबला है. मैंने मेरे पापा से सिखा है कि हर दिन बेस्ट करने का प्रयास करना चाहिए. इसलिए मैं हर दिन बेस्ट करने का प्रयास कर रही हूं.

उन्होंने कहा कि उनको हर एक गांव में भरी समर्थन मिल रहा है. जनता के आशीर्वाद से भारी समर्थन मिलेगा जो राजनीति की एक नई दिशा तय करेगा. चुनाव सही दिशा में चल रहा है. लोकसभा चुनावों में भाई दुष्यंत के जो किसान और हर वर्ग के मुद्दे हैं उनको सही प्रकार से उठाया जा रहा है.

भाजपा के शासन में हर वर्ग दुखी है. विशेष रूप से किसान का हाल बुरा है. किसान अपनी फसल सरसों और गेहूं को बेचने के लिए रात दिन भटक रहा है. मंडियों में किसानों के लिए किसी प्रकार की कोई सुविधा नहीं हैं.

Intro:लोहारू : भिवानी-महेन्दगढ़ लोकसभा सीट की लड़ाई लायक और नालायक उम्मीदवार की, जनता सोच समझकर ले फैसला: स्वाति यादव Body:एंकर:- लोहारू : जननायक जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी की भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा सीट से साझा प्रत्याशी स्वाति यादव ने आज लोहारू हलके के सोंहासरा, फरटिया भीमा, ढाणी ढोला, बिसलवास, गिगनाऊ, कुड़ल बास, ओबरा, मंढ़ोली कला, बख्तावर पुरा, झूप्पा कला सहित आदि गांवों का दौरा कर प्रचार किया और वोट की अपील की। स्वाति यादव ने अपने संबोधन में भाजपा उम्मीदवार चौ. धर्मबीर सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस सांसद को अपनी पार्टी का पता नहीं जो भाजपा में रहते हुए कांग्रेस के लिए वोट की अपील कर रहा है वह गांवों के नाम और लोगों के हितों को किस प्रकार याद रख सकता है और वह कैसे जनता का भला करेगा। उन्होंने कहा कि यह लोकसभा चुनाव लायक और नालायक की लड़ाई का है इसलिए जनता सोच समझकर फैसला ले ताकि लोकसभा क्षेत्र का संपूर्ण विकास हा सके।
वी/ओ 1:- पत्रकारों से बातचीत करते हुए जननायक जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार स्वाति यादव ने कहा कि मेरा सिर्फ अपने से ही मुकाबला है मैंने मेरे पापा से सिखा है कि हर दिन बेस्ट करने का प्रयास करना चाहिए इसलिए मैं हर दिन बेस्ट करने का प्रयास कर रही हंू। उन्होंने कहा कि उनको हर एक गांव में भरी समर्थन मिल रहा है जनता के आशीर्वाद से भारी समर्थन मिलेगा जो राजनीति की एक नई दिशा तय करेगा। उन्होंने कहा कि उनका चुनाव सही दिशा में चल रहा है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनावों में भाई दुष्यंत के जो किसान और हर वर्ग के मुद्दे हैं उनको सही प्रकार से उठाया जा रहा है।
वी/ओ 2:- उन्होंने कहा कि भाजपा के शासन में हर वर्ग दुखी है विशेष रूप से किसान का हाल तो बुरा है किसान अपनी फसल सरसों और गेहंू को बेचने के लिए रात दिन भटक रहा है आज मंडियों में किसानों के लिए किसी प्रकार की कोई सुविधा नहीं हैं। उन्होंने कहा कि आज जो सांसद है वो मेरे भी सांसद हैं मैं उनसे पूछना चाहती हंू कि एक एमपी होते हुए उन्होंने भिवानी महेन्द्रगढ़ के लिए क्या किया उन्होंने जो मुद्दे किसान और गरीब वर्ग के हितैषी थे उनकी सुध नहीं ली उन मुद्दों को जोर से उठाने का काम किया जाएगा।
इस स्क्रीप्ट की फीड एफ. टी .पी. पर HAR_LOHARU_MAHA SINGH SHEORAN_ 26 APRIL_JJP CANDIDATE SWATI YADAV-फाईले मिलेंगी। इस स्टोरी की कुल फीड की 3 फाईले हैं।
HAR_LOHARU_MAHA SINGH SHEORAN_ 26 APRIL_JJP CANDIDATE SWATI YADAV-वी1- लोहारू के फरटिया भीमा में पहुंचते हुए स्वाति यादव, स्वाति यादव के कट शॉट तथा लोहारू मार्केट कमेटी में किसानों से मिलते हुए स्वाति यादव तथा उनके कट शॉट।
HAR_LOHARU_MAHA SINGH SHEORAN_ 26 APRIL_JJP CANDIDATE SWATI YADAV-वी2- स्वाति यादव जेजेपी उम्मीदवार भिवानी महेन्द्रगढ़ का संबोधन।
HAR_LOHARU_MAHA SINGH SHEORAN_ 26 APRIL_JJP CANDIDATE SWATI YADAV-बी3:- स्वाति यादव जेजेपी उम्मीदवार भिवानी महेन्द्रगढ़ से बातचीत।

                                             लोहारू से महासिंह श्योराण
                                                      09255109441         Conclusion:पत्रकारों से बातचीत करते हुए जननायक जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार स्वाति यादव ने कहा कि मेरा सिर्फ अपने से ही मुकाबला है मैंने मेरे पापा से सिखा है कि हर दिन बेस्ट करने का प्रयास करना चाहिए इसलिए मैं हर दिन बेस्ट करने का प्रयास कर रही हंू। उन्होंने कहा कि उनको हर एक गांव में भरी समर्थन मिल रहा है जनता के आशीर्वाद से भारी समर्थन मिलेगा जो राजनीति की एक नई दिशा तय करेगा। उन्होंने कहा कि उनका चुनाव सही दिशा में चल रहा है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनावों में भाई दुष्यंत के जो किसान और हर वर्ग के मुद्दे हैं उनको सही प्रकार से उठाया जा रहा है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.