भिवानी: जननायक जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी की भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा सीट से साझा प्रत्याशी स्वाति यादव ने लोहारू हलके के सोंहासरा, फरटिया भीमा, ढाणी ढोला, बिसलवास, गिगनाऊ, कुड़ल बास, ओबरा, मंढ़ोली कला, बख्तावर पुरा, झूप्पा कला सहित आदि गांवों का दौरा कर प्रचार किया.
इस दौरान स्वाति यादव ने अपने संबोधन में भाजपा उम्मीदवार चौ. धर्मबीर सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस सांसद को अपनी पार्टी का पता नहीं जो भाजपा में रहते हुए कांग्रेस के लिए वोट की अपील कर रहा है. गांवों के नाम और लोगों के हितों को किस प्रकार याद रख सकता है. चुनाव लायक और नालायक की लड़ाई का है, इसलिए जनता सोच समझकर फैसला ले ताकि लोकसभा क्षेत्र का संपूर्ण विकास हा सके.
पत्रकारों से बातचीत करते हुए जननायक जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार स्वाति यादव ने कहा कि मेरा सिर्फ अपने से ही मुकाबला है. मैंने मेरे पापा से सिखा है कि हर दिन बेस्ट करने का प्रयास करना चाहिए. इसलिए मैं हर दिन बेस्ट करने का प्रयास कर रही हूं.
उन्होंने कहा कि उनको हर एक गांव में भरी समर्थन मिल रहा है. जनता के आशीर्वाद से भारी समर्थन मिलेगा जो राजनीति की एक नई दिशा तय करेगा. चुनाव सही दिशा में चल रहा है. लोकसभा चुनावों में भाई दुष्यंत के जो किसान और हर वर्ग के मुद्दे हैं उनको सही प्रकार से उठाया जा रहा है.
भाजपा के शासन में हर वर्ग दुखी है. विशेष रूप से किसान का हाल बुरा है. किसान अपनी फसल सरसों और गेहूं को बेचने के लिए रात दिन भटक रहा है. मंडियों में किसानों के लिए किसी प्रकार की कोई सुविधा नहीं हैं.