महेंद्रगढ़: जिले का नाम नारनौल करने के सरकारी कोशिश के खिलाफ सुंडाराम ट्रस्ट के प्रधान संदीप यादव ने प्रेसवार्ता की. इस दौरान उन्होंने कहा कि महेंद्रगढ़ जिले का सरकार को नहीं बदलना चाहिए. यदि सरकार ने जिले का नाम बदला तो बड़ा आंदोलन होगा.
महेंद्रगढ़ का नाम बदलने पर चेतावनी
महेंद्रगढ़ की स्थानीय रामलीला परिसर में आयोजित प्रेस वार्ता में सुंडाराम ट्रस्ट के प्रधान संदीप यादव ने बताया कि अगर महेंद्रगढ़ जिले का नाम बदला जाएगा तो क्षेत्र में बड़ा आंदोलन किया जाएगा और हम सरकार से इसके लिए आर-पार की लड़ाई के लिए तैयार हैं. उन्होंने आगे बताया कि जिस प्रकार कुछ दिनों से यह चर्चा चल रही है और अभी हाल ही में कुछ दिन पूर्व एक उपायुक्त महोदय को सरकार द्वारा पत्र भी जारी किया गया है जिसमें गांव के सरपंचों की राय ली गई है कि जिले का नाम बदलकर नारनौल रखा जाए.
'महेंद्रगढ़ के साथ होता रहा है भेदभाव'
ये हम बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करेंगे क्योंकि इस क्षेत्र की जनता ने पहले ही बहुत कुछ समर्पण किया हुआ है. महेंद्रगढ़ के साथ हमेशा से ही भेदभाव रहा है. चाहे वो यहां के स्थानीय नेताओं की कमी हो या कुछ और लेकिन महेंद्रगढ़ की जनता ने हमेशा ही बड़े भाई के रूप में बलिदान दिया है.
अब क्षेत्र की जनता जागरुक हो चुकी है और यहां का हर नागरिक इस लड़ाई के लिए तैयार है. उन्होंने आश्वस्त किया कि हमने क्षेत्र के सैकड़ों गांवों के सरपंचों से भी राय ली जिसमें उन सभी की राय है कि महेंद्रगढ़ का नाम न बदला जाए बल्कि नारनौल को अलग जिला बना दिया जाए. इसमें हमें कोई आपत्ति नहीं होगी. सरकार को इस संबंध में सोचना होगा अन्यथा हमें मजबूरी में आंदोलन की राह पकड़नी होगी.