महेंद्रगढ़: नारनौल में रेवाड़ी रोड पर मंगलवार रात एक एसयूवी की चपेट में आने से बाइक सवार भारतीय सेना के एक सिपाही की मौत हो गई. बुधवार को पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया.
परिजनों की शिकायत पर पुलिस अज्ञात एसयूवी के चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
बता दें कि हादसे वाले दिन ही मृतक विपिन का जन्मदिन भी था और करीब 3 साल पहले ही उसकी शादी हुई थी. मृतक का एक डेढ़ साल का बेटा भी है.
मिली जानकारी के अनुसार गांव छापड़ा सलीमपुर निवासी 24 वर्षीय यादव विपिन करीब 4 साल पहले भारतीय सेना में सिपाही के तौर पर भर्ती हुआ था और फिलहाल जम्मू कश्मीर इलाके में तैनात था.
रविवार 3 फरवरी को विपिन छुट्टी लेकर अपने घर आया था और 5 फरवरी को विपिन शाम को किसी काम से बाइक पर नारनौल आया था.
रात को अपने गांव वापस लौटते समय रेवाड़ी रोड पर अनंता होटल के पास एक एसयुवी के चालक ने लापरवाही से चलाते हुए उसकी बाइक को टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया.
जबकि बाइक सवार विपिन गंभीर रूप से घायल हो गया. लोगों की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची एंबुलेंस ने घायल को सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.