ETV Bharat / state

फसल खरीद ना होने से नाराज किसानों ने किया रोड जाम - tohana

हरियाणा का अन्नदाता बड़ी मुश्किलों से जूझ रहा है. एक ओर मौसम की मार वहीं दूसरी ओर मंड़ी में किसानों की फसल की खरीद नहीं हो पा रही है. जिससे किसानों में भारी रोष है.

सड़क जाम करते किसान
author img

By

Published : Apr 20, 2019, 9:34 PM IST

Updated : Apr 20, 2019, 10:10 PM IST

टोहाना/नारनौल: हरियाणा में किसानों की समस्याएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. किसानों ने तौल ना होने के कारण भारी रोष है. टोहाना के नाराज किसानों ने फतेहाबाद-चंड़ीगढ़ रोड जाम कर दिया. वहीं महेंद्रगढ़ के किसानों ने नारनौल-जयपुर स्टेट हाइवे पर भारी जाम लगा दिया.

दरअसल मामला किसानों की फसल की खरीद न होने का है. टोहाना में किसानों का कहना है कि आढ़ती किसानों का गेहूं नहीं खरीद रहे हैं. आढ़तियों का कहना है कि किसान और आढ़तियों का पैसा सरकार की ओर से नहीं आ रहा है.

सड़क जाम कर रोष जताते किसान

वहीं नारनौल के किसान भी बड़ी समस्या से जूझ रहे हैं. किसानों का कहना है कि सुबह से भूखे प्यासे यहां खड़े हैं. कभी नोट बंदी के चक्कर मे लाइन में लगे. कभी सरसों को खरीद ऑनलाइन कराने के लिए लाइन में लगे तो कभी टोकन कटवाने के लिए लाइन में लगे. करीब 6 से 7 घंटे बाद भी किसानों का एक भी दाना नहीं खरीदा गया.

टोहाना/नारनौल: हरियाणा में किसानों की समस्याएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. किसानों ने तौल ना होने के कारण भारी रोष है. टोहाना के नाराज किसानों ने फतेहाबाद-चंड़ीगढ़ रोड जाम कर दिया. वहीं महेंद्रगढ़ के किसानों ने नारनौल-जयपुर स्टेट हाइवे पर भारी जाम लगा दिया.

दरअसल मामला किसानों की फसल की खरीद न होने का है. टोहाना में किसानों का कहना है कि आढ़ती किसानों का गेहूं नहीं खरीद रहे हैं. आढ़तियों का कहना है कि किसान और आढ़तियों का पैसा सरकार की ओर से नहीं आ रहा है.

सड़क जाम कर रोष जताते किसान

वहीं नारनौल के किसान भी बड़ी समस्या से जूझ रहे हैं. किसानों का कहना है कि सुबह से भूखे प्यासे यहां खड़े हैं. कभी नोट बंदी के चक्कर मे लाइन में लगे. कभी सरसों को खरीद ऑनलाइन कराने के लिए लाइन में लगे तो कभी टोकन कटवाने के लिए लाइन में लगे. करीब 6 से 7 घंटे बाद भी किसानों का एक भी दाना नहीं खरीदा गया.

Intro:आशाराम केस के अहम गवाह के घर में पुलिस कर्मी पर ताले तोड़ने के आरोप।

आशाराम केस के अहम गवाह के घर सीसीटीवी से छेड़छाड़ करता पुलिस कर्मी कैमरे में कैद।


एंकर --आसाराम बापू के गुर्गे के इशारे पर घर का ताला तोड़कर चोरी करने वाले हरियाणा पोलिस के हवलदार पुनीत के विरुद्ध महेंद्र चावला ने दर्ज करवाई शिकायत,आसाराम व् नारायण शै केस के अहम गवाह हे महेंद्र चावला ,चावला के आरोप केस में समझौते के लिए पुलिस व् आशाराम के लोग दबाव बनाने के लिए कर रहे हे परेसान ,पुलिस ने शिकायत के बाद जाँच शुरू की ,कहा जो दोषी पयजायेगा उसके खिलाफ होगी क़ानूनी कार्यवाही।
Body:
वीओ - आशाराम और उसके बेटे नारायण शै के खिलाफ अहम केस के गवाह पानीपत के सनोली निवासी महेंद्र चावला ने सनोली थाना में शिकायत दर्ज करवाई हे की उनकी सक्योरटी में तैनात रहे पुनीत नामक हवलदार ने देर शाम उनके घर में लगे सीसीटीवी कैमरे पर कपडा डालकर कमरे का ताला तोडा हे , चावला ने कहा की जिस समय पुलिस कर्मी ने टाला तोडा वह उस समय घर पर मौजूद नहीं था ,घर पहुँचने पर ताला टुटा दिखाई दिया और सीसीटीवी फुटेज देखा तो पुनीत नामक पुलिसकर्मी नजर आया ,महेंद्र चावला ने आरोप लगाए की आशाराम के गुर्गे व् पानीपत पुलिस उन्हें परेसान करने लगे हे ,ताकि सूरत में चल रहे आशाराम और नारायण साई केस की सुनवाई को रोका जा सके , चावला ने कहा की स्थानीय पुलिस के अधिकारियो द्वारा उनकी सुरक्षा में उम्रदराज सुरक्षाकर्मी लगाए जाते हे ,जिनसे उनकी सुरक्षा में घात लगाई जा सकती हे ,महेंद्र चावला की शिकायत पर सनोली पुलिस ने जाँच शुरू कर दी हे ,थाना प्रभारी सूरजभान ने कहा की जाँच के बाद जो दोषी होगा उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी ,
Conclusion:
बाईट -- सूरजभान ,थाना सनौली प्रभारी
बाईट -- महेंद्र चावला ,आशाराम केस का गवाह
Last Updated : Apr 20, 2019, 10:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.