ETV Bharat / state

महेंद्रगढ़: काउंटिंग के दिन सुरक्षा को लेकर प्रशासन सख्त, कई जगह रूट डायवर्जन

प्रशासन ने मतगणना की सुरक्षा को लेकर तैयारियां पूरी कर ली हैं. आम जनता को जाने-आने में किसी प्रकार की समस्या न हो इसके लिए प्रशासन ने रूट डायवर्ट कर दिए हैं.

author img

By

Published : May 22, 2019, 3:12 PM IST

सुरक्षा में जुटी पुलिस

नारनौल: 23 मई को होने वाली मतगणना को लेकर पुलिस प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. इस दिन महावीर चौक से लेकर रामानंद राधेश्याम धर्मशाला तक मार्ग आमजन के लिए बंद रहेगा.

पुलिस ने मतगणना केंद्रों की सुरक्षा के लिए तीन लेयर घेरा तैयार किया है. पहली लेयर में हरियाणा पुलिस, दूसरे में आर्म्ड पुलिस और तीसरी लेयर में अर्द्ध सैनिक बल के जवान सुरक्षा कवच के तौर पर तैनात रहेंगे.

क्लिक कर देखें वीडियो

सुबह 4 बजे से नाकों पर पुलिस की तैनाती

23 तारीख को सुबह 4 बजे से ही पुलिस इन सभी नाकों पर तैनात कर दी जाएगी. कोई भी पुलिस कर्मचारी ड्यूटी के दौरान मोबाइल फोन नहीं रख सकता है. इसके अलावा पुलिस की 2 रिजर्व पीआर मतगणना केंद्र के बार तैनात रहेंगी. क्यूआरटी टीम हथियारों से लैस तैनात रहेगी. पीआर सेंटर के पीछे की तरफ 50 पुलिस कर्मचारी तैनात किए जाएंगे.

कई जगह रूट डायवर्जन

सबसे पहले महावीर चौक पर नाका लगाया जाएगा. शहर में प्रवेश करने वालों को पुल बाजार की तरफ से आना होगा. जलेबी वाली गली, मोहिनी सिनेमा गली और चितवन वाटिका पार्क गली, बाजार की गली पूर्ण रूप से बंद रहेगी. मिलिट्री कैंटिन, पशु अस्पताल मार्ग और रामानंद राधेश्याम के साथ वाली गली का रास्ता भी पूरी तरह बंद रहेगा. तालाब बहादुरसिंह मार्ग से घूमकर गंदा नाला होते हुए गौशाला मार्ग का आमजन इस्तेमाल कर सकते है.

3 जगह रहेगी पार्किंग

नगर परिषद कार्यालय, ओलम्पिक हाल और चितवन वाटिका में पार्किंग बनाई गई है. इस दिन महावीर चौक से ड्यूटी स्टाफ, एजेंट और कंडीडेट के वाहन इन पार्किंगों में खड़े कराए जाएंगे. मतगणना केंद्र से 100 मीटर तक कोई वाहन प्रवेश नहीं करेगा. सभी पैदल चलकर काउंटिंग स्थल तक पहुंचेंगे.

नारनौल: 23 मई को होने वाली मतगणना को लेकर पुलिस प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. इस दिन महावीर चौक से लेकर रामानंद राधेश्याम धर्मशाला तक मार्ग आमजन के लिए बंद रहेगा.

पुलिस ने मतगणना केंद्रों की सुरक्षा के लिए तीन लेयर घेरा तैयार किया है. पहली लेयर में हरियाणा पुलिस, दूसरे में आर्म्ड पुलिस और तीसरी लेयर में अर्द्ध सैनिक बल के जवान सुरक्षा कवच के तौर पर तैनात रहेंगे.

क्लिक कर देखें वीडियो

सुबह 4 बजे से नाकों पर पुलिस की तैनाती

23 तारीख को सुबह 4 बजे से ही पुलिस इन सभी नाकों पर तैनात कर दी जाएगी. कोई भी पुलिस कर्मचारी ड्यूटी के दौरान मोबाइल फोन नहीं रख सकता है. इसके अलावा पुलिस की 2 रिजर्व पीआर मतगणना केंद्र के बार तैनात रहेंगी. क्यूआरटी टीम हथियारों से लैस तैनात रहेगी. पीआर सेंटर के पीछे की तरफ 50 पुलिस कर्मचारी तैनात किए जाएंगे.

कई जगह रूट डायवर्जन

सबसे पहले महावीर चौक पर नाका लगाया जाएगा. शहर में प्रवेश करने वालों को पुल बाजार की तरफ से आना होगा. जलेबी वाली गली, मोहिनी सिनेमा गली और चितवन वाटिका पार्क गली, बाजार की गली पूर्ण रूप से बंद रहेगी. मिलिट्री कैंटिन, पशु अस्पताल मार्ग और रामानंद राधेश्याम के साथ वाली गली का रास्ता भी पूरी तरह बंद रहेगा. तालाब बहादुरसिंह मार्ग से घूमकर गंदा नाला होते हुए गौशाला मार्ग का आमजन इस्तेमाल कर सकते है.

3 जगह रहेगी पार्किंग

नगर परिषद कार्यालय, ओलम्पिक हाल और चितवन वाटिका में पार्किंग बनाई गई है. इस दिन महावीर चौक से ड्यूटी स्टाफ, एजेंट और कंडीडेट के वाहन इन पार्किंगों में खड़े कराए जाएंगे. मतगणना केंद्र से 100 मीटर तक कोई वाहन प्रवेश नहीं करेगा. सभी पैदल चलकर काउंटिंग स्थल तक पहुंचेंगे.

Intro:9 जगह पुलिस नाका, कल महावीर चौक से राधेश्याम धर्मशाला मार्ग रहेगा बंद

-तीन लेयर में सुरक्षा घेरा, हरियाणा पुलिस, आर्म्ड पुलिस व अर्द्धसैनिक बल के जवान तैनात

-100 मीटर तक वाहन प्रवेश पर रहेगी रोक, पैदल चलकर काउटिंग स्थल तक जाएंगे कर्मचारी भी

नारनौल। लोकसभा चुनाव की मतगणना पीआर सेंटर व महिला आईटीआई भवन में 23 मई को होनी है। ऐसे में किसी भी तरह की गड़बड़ी को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन ने प्लान तैयार किया है। इस दिन महावीर चौक से लेकर रामानंद राधेश्याम धर्मशाला तक का मार्ग पूरी तरह आमजन के लिए बंद रहेगा। इन दोनों मतगणना सेंटरों की सुरक्षा को भी तीन लेयर से घेरा गया है। पहले लेयर में हरियाणा पुलिस, दूसरे में आर्म्ड पुलिस और तीसरी लेयर में अर्द्धसैनिक बल के जवान सुरक्षा कवच के तौर पर तैनात रहेंगे। 

पीआर सेंटर व महिला आईटीआई में मतगणना के आॅल ओवर इंचार्ज डीएसपी मित्रपाल होंगे। मतगणना के बाहरी क्षेत्र की सुरक्षा व नाकों के ओवरआल डीएसपी विनोद कुमार इंचार्ज होंगे। 23 तारीख को सुबह 4 बजे से ही पुलिस इन सभी नाकों पर खड़ी हो जाएगी। कोई भी पुलिस कर्मचारी ड्यूटी के दौरान मोबाइल फोन नही रख सकता। इसके अलावा पुलिस की 2 रिजर्व पीआर सेंटर से बाहर पूरे साजो सामान के साथ तैयार रहेगी। एक क्यूआरटी टीम भी हथियारों से लैस तैनात रहेगी। पीआर सेंटर के पीछे की तरफ  भी 50 पुलिस कर्मचारी तैनात किए जाएंगे। एसपी चन्द्र मोहन ने सभी कर्मचारियों की ड्यूटी की रिहर्सल करवाई।




Body:

9 जगह रहेंगे पुलिस नाका

सबसे पहले महावीर चौक पर नाका रहेगा। शहर में प्रवेश करने वालों को पुल बाजार की तरफ  से होकर जाना पड़ेगा। जलेबी वाली गली, मोहिनी सिनेमा गली व चितवन वाटिका पार्क गली, बाजार की गली पूर्ण रूप से बंद रहेगी। मिल्ट्री कैंटिन, पशु हॉस्पिटल मार्ग व रामानंद राधेश्याम के साथ वाली गली का रास्ता भी पूरी तरह बंद रहेगा। तालाब बहादुरसिंह मार्ग से घूमकर गंदा नाला होते हुए गौशाला मार्ग का आमजन इस्तेमाल कर सकते है।

3 जगह रहेगी पार्किंग 

नगर परिषद कार्यालय, ओलम्पिक हाल व चितवन वाटिका में पार्किंग बनाई गई है। इस दिन महावीर चौक से ड्यूटी स्टाफ , एजेंट व कंडीडेट के वाहन इन पार्किंगों में खड़े कराए जाएंगे। मतगणना केंद्र से 100 मीटर तक कोई वाहन प्रवेश नही करेगा, सभी पैदल चलकर काउंटिंग स्थल तक पहुंचेंगे।




Conclusion:बिना पास नो-एंट्री

मतगणना केंद्र  पर जाने वाले कर्मचारियों व एजेंटी की गहनता से तलाशी ली जाएगी। बिना पास अंदर प्रवेश नही करने दिया जाएगा। मोबाइल, पैन, घड़ी, बीड़ी-माचिस, कड़ा व कोई अन्य वस्तु अंदर ले जाने पर पाबंदी रहेगी। 

यह जा सकेंगे मतगणना कैंपस में 

-मतगणना स्टॉफ

-मतगणना एजेंट

-पर्यवेक्षक

-जिला निर्वाचन अधिकारी

-ड्यूटी पर तैनात पुलिस अधिकारी

-रिटर्निंग अधिकारी/सहायक रिटर्निंग अधिकारी

-चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार तथा उनके चुनाव एजेंट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.