महेंद्रगढ़: अपनी मांगों को लेकर फार्मासिस्टों की हड़ताल बुधवार को तीसरे दिन भी जारी रही. इस हड़ताल के कारण मरीजों को दवा लेने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी.
अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
फार्मासिस्टों के प्रधान जसवंत यादव ने बताया कि लंबित मांगों को लागू करवाने के लिए सोमवार को हड़ताल शुरू की थी. परंतु सरकार ने उनकी मांगों की ओर ध्यान नहीं दिया. जिसके चलते फार्मासिस्टों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का फैसला लिया है.
सौंपा ज्ञापन
इसकी सूचना देने के लिए उन्होंने डिप्टी सीएमओ डा. अशोक कुमार को महानिदेशक स्वास्थ्य सेवाएं पंचकूला और सिविल सर्जन के नाम का ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में फार्मासिस्टों ने कहा कि सरकार की अवहेलना के कारण तीन दिन का सामूहिक अवकाश लिया था, लेकिन इसके बाद भी सरकार ने मांगों पर कोई संज्ञान नहीं लिया.
इसलिए जब तक सरकार फार्मासिस्ट वर्ग की सभी मांगों को पूरा नहीं करती तब तक हड़ताल जारी रहेगा. इधर मरीजों को दवाईयों के लिए घंटों तक लाइन में लगना पड़ रहा है. क्योंकि फार्मासिस्ट के हड़ताल पर जाने के कारण आउटसोर्स पर लगे फार्मासिस्ट ही मरीजों को दवा का वितरण कर रहे हैं, हालांकि उनकी मदद के लिए नर्सों को भी लगाया हुआ है. अब देखने वाली बाद यह है कि सरकार कब तक इनकी मांगों की अनदेखी करती रहती है.