ETV Bharat / state

विधायकों ने राव इंद्रजीत के कार्यकर्ता सम्मेलन से क्यों बनाई दूरी, पढ़िए खबर - नारनौल

जिले में राव इंद्रजीत के कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान नांगल चौधरी से बीजेपी विधायक डॉ. अभय सिंह यादव और अटेली से विधायक और विधानसभा की उपाध्यक्ष संतोष यादव कार्यक्रम से दूर रहे.

फाइल फोटो
author img

By

Published : Apr 15, 2019, 11:42 PM IST

Updated : Apr 16, 2019, 7:52 AM IST

महेंद्रगढ़: गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार राव इंद्रजीत सिंह चुनावी मैदान में कूद पड़े हैं और प्रदेश के हर जिले में कार्यकर्ता सम्मेलन कर रहे हैं. इसी कड़ी में नारनौल में राव इंद्रजीत ने कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया. लेकिन अटेली से मौजूदा बीजेपी विधायक और विधानसभा की उपाध्यक्ष संतोष यादव और नांगल चौधरी से विधायक डॉ. अभय सिंह अपने हल्के में होने के बावजूद कार्यक्रम में नहीं पहुंचे.

कार्यकर्ता सम्मेलन से विधायकों ने बनाई दूरी !
एक तरफ पार्टी पन्ना प्रमुख तक को कड़ी मेहनत करने के निर्देश दे रही है. ताकि लोकसभा की सभी सीटें पार्टी की झोली में आ जाए. वहीं विधायक अपनी ही पार्टी के कार्यक्रमों से दूरी बना रहे हैं. ये दूरी अनुशासन पर चोट है, जिससे पार्टी को नुकसान होने की संभावना से इन्कार नहीं किया जा सकता.

महेंद्रगढ़: गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार राव इंद्रजीत सिंह चुनावी मैदान में कूद पड़े हैं और प्रदेश के हर जिले में कार्यकर्ता सम्मेलन कर रहे हैं. इसी कड़ी में नारनौल में राव इंद्रजीत ने कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया. लेकिन अटेली से मौजूदा बीजेपी विधायक और विधानसभा की उपाध्यक्ष संतोष यादव और नांगल चौधरी से विधायक डॉ. अभय सिंह अपने हल्के में होने के बावजूद कार्यक्रम में नहीं पहुंचे.

कार्यकर्ता सम्मेलन से विधायकों ने बनाई दूरी !
एक तरफ पार्टी पन्ना प्रमुख तक को कड़ी मेहनत करने के निर्देश दे रही है. ताकि लोकसभा की सभी सीटें पार्टी की झोली में आ जाए. वहीं विधायक अपनी ही पार्टी के कार्यक्रमों से दूरी बना रहे हैं. ये दूरी अनुशासन पर चोट है, जिससे पार्टी को नुकसान होने की संभावना से इन्कार नहीं किया जा सकता.


राव इंद्रजीत ने किया तीन विधानसभा में कार्यकर्ता सम्मेलन
कार्यकर्ताओं से की वोट डालने की अपील

नारनौल। बात करते है नारनौल की जहा आज दक्षिणी हरियाणा की राजनीती में अपना अलग वर्चस्व रखने वाले नेता और केंद्रीय मंत्री राव इंदरजीत सिंह ने  जिले की तीन अलग अलग विधानसभाओ में अपने कांग्रेस के टाइम के साथी और भिवानी महेन्दरगढ़ लोक सभा के मौजूदा सांसद और प्रत्याशी चौधरी धर्मवीर सिंह के लिए कार्यकर्त्ता समेल्लन कर कार्यकर्ताओ से वोट देने की अपील की और सरकार  द्वारा किये गए कामो पर वोट देने को कहा। 
वीओ -लेकिन दिलचस्प बात इसमें यह रही की राव के साथ नारनौल के विधायक ओम  प्रकाश यादव और बावल के विधायक बनवारी लाल तो साथ नजर आये लेकिन अटेली से मौजूदा बीजेपी विधायिका और विधानसभा उपाध्यक्ष एवं नांगल चौधरी से विधायक डॉ अभय सिंह ने अपने हलके में राव इंदरजीत सिंह का कार्यकर्ता समेल्लन होने के बावजूद भी मौजूद नहीं रहे या फिर यह भी कहा जा सकता है की राव के महेन्दरगढ़ जिले के दौरे से दूरी  बना कर रखी।  इससे एक बात तो स्पष्ट हो गयी बीजेपी भले ही एक होने का और एक साथ मिलकर चुनाव लड़ने की बात करती हो लेकिन इस तरह खुद के हलके में खुद की पार्टी के मंत्री के कार्यकर्त्ता समेल्लन में विधायकों को मौजूद न होना यह साफ़ दिखता है की पार्टी में कही न कही कुछ तो चल रहा है और कही इस आपसी कलह का खामियाजा कही पार्टी को अपनी सीट खो कर न भुगतना पड़े। 
बाइट राव इंदरजीत सिंह - पत्रकारों से बात करने के दौरान राव ने कहा की हम वोट जो कार्य हमारी सरकार ने किये है उन कार्यो के ऊपर मांग रहे है। 
वही आज़म खान के द्वारा जयप्रदा पर की गयी टिप्पणी पर अनजान बन बचते नजर आये बीजेपी मंत्री राव इंदरजीत सिंह। 
वही रमेश कौशिक और धर्मवीर सिंह की टिकट के लिए पैरवी करने पर राव बोले की हम पहले तीनो कांग्रेस में थे और कुछ लोग कह भी रहे थे की ये तो कांग्रेस से आये है इन्हे दोबारा टिकट देने की क्या जरूरत हमे भी डर था की कही हमारी किसी साथी की टिकट नहीं काट जाये उसके लिए हमने लड़ाई लड़ी। 

Last Updated : Apr 16, 2019, 7:52 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.