ETV Bharat / state

NHM कर्मचारियों ने निकाली मंत्री अनिल विज की 'अंतिम यात्रा', हड़ताल 11 फरवरी तक बढ़ी - एनएचएम कर्मचारियों की हड़ताल

आक्रोशित हड़तालियों ने स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के पुतले की अंतिम यात्रा निकाली. इसके बाद स्वास्थ्य मंत्री के पुतले का दहन किया गया.

एनएचएम कर्मचारियों का प्रदर्शन
author img

By

Published : Feb 9, 2019, 6:06 AM IST

महेंद्रगढ़: एनएचएम कर्मचारी की विभिन्न मांगों को लेकर जारी हड़ताल चौथे दिन भी जारी है. वहीं हड़ताल के चौथे दिन शुक्रवार को नारनौल में एनएचएम कर्मचारी आक्रोशित नजर आए. आक्रोशित हड़तालियों ने स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के पुतले की अंतिम यात्रा निकाली. इसके बाद स्वास्थ्य मंत्री के पुतले का दहन किया गया.

nhm workers strike
एनएचएम कर्मचारियों का प्रदर्शन

undefined
जानकारी के मुताबिक, नागरिक अस्पताल में हड़तालियों ने नोटिस की प्रतियां जलाईं. इसके बाद स्वास्थ्य मंत्री का पुतले का अंतिम संस्कार की क्रिया की तरह कंधों पर उठाकर शहर में विरोध प्रदर्शन किया.

कांग्रेस ने किया समर्थन का एलान
वहीं कांग्रेस के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री राव नरेन्द्र सिंह धरने को समर्थन देने पहुंचे. उन्होंने हड़ताली कर्मचारियों को कांग्रेस पार्टी की ओर से समर्थन देने का ऐलान किया.

11 फरवरी तक हड़ताल बढ़ी हड़ताल
बता दें, एनएचएम कर्मचारी संघ हरियाणा ने प्रदेश में तीन दिन और यानि 11 फरवरी तक हड़ताल बढ़ाने की घोषणा की है. कयास लगाए जा रहे है कि ऐसे में हड़ताल से हालात बिगड़ सकते है. स्वास्थ्य सेवाओं पर असर पड़ सकता है.

एनएचएम कर्मचारियों का प्रदर्शन
undefined

हड़ताल के मुख्य 17 किरदारों की लिस्ट तैयार
हड़ताल में मुख्य किरदार एनएचएम का कौन निभा रहा है. इसकी लिस्ट एनएचएम पंचकुला से मिशन निदेशक ने मांगी थी. सीएमओ कार्यालय से गुरुवार देर शाम 17 कर्मचारियों की लिस्ट भेजी गई. इनमें एएमओ डा. पुष्पेंद्र, चालक अशोक कुमार, स्टाफ नर्स कृष्णा कुमारी, एसएनसीयू काउंसलर विनोद राव, असिस्टेंट अकाउंटेंट नितेश बंसल, इडीईओ दिनेश सैनी, एसटीएलएस मनोज कुमार, एएनएम सुशीलादेवी, आईए राजकुमार यादव, डीपीएम संदीप यादव, डीएमईओ दिलबाग सिंह श्योरान, डीईओ हरिकेश, फार्मासिस्ट आयुष भूपेंद्र, एएमओ डा. जिलेसिंह व डा. सुचेता, एएनएम संतोष देवी और स्टाफ नर्स सुनीता मान शामिल है.

एंबुलेंस चालकों का चल रहा जुगाड़
स्वास्थ्य विभाग के लिए एंबुलेंस गाड़ी को चलाने की बड़ी जिम्मेदारी है. ऐसे में अस्थाई तौर पर चालकों को भर्ती करके स्वास्थ्य विभाग जुगाड़ की स्थिति में आ गया है.
आपको याद दिला दें कि कर्मचारियों ने नियमित करने और सेवा सुरक्षा नियम को लागू करने की मांग की है.

undefined

महेंद्रगढ़: एनएचएम कर्मचारी की विभिन्न मांगों को लेकर जारी हड़ताल चौथे दिन भी जारी है. वहीं हड़ताल के चौथे दिन शुक्रवार को नारनौल में एनएचएम कर्मचारी आक्रोशित नजर आए. आक्रोशित हड़तालियों ने स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के पुतले की अंतिम यात्रा निकाली. इसके बाद स्वास्थ्य मंत्री के पुतले का दहन किया गया.

nhm workers strike
एनएचएम कर्मचारियों का प्रदर्शन

undefined
जानकारी के मुताबिक, नागरिक अस्पताल में हड़तालियों ने नोटिस की प्रतियां जलाईं. इसके बाद स्वास्थ्य मंत्री का पुतले का अंतिम संस्कार की क्रिया की तरह कंधों पर उठाकर शहर में विरोध प्रदर्शन किया.

कांग्रेस ने किया समर्थन का एलान
वहीं कांग्रेस के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री राव नरेन्द्र सिंह धरने को समर्थन देने पहुंचे. उन्होंने हड़ताली कर्मचारियों को कांग्रेस पार्टी की ओर से समर्थन देने का ऐलान किया.

11 फरवरी तक हड़ताल बढ़ी हड़ताल
बता दें, एनएचएम कर्मचारी संघ हरियाणा ने प्रदेश में तीन दिन और यानि 11 फरवरी तक हड़ताल बढ़ाने की घोषणा की है. कयास लगाए जा रहे है कि ऐसे में हड़ताल से हालात बिगड़ सकते है. स्वास्थ्य सेवाओं पर असर पड़ सकता है.

एनएचएम कर्मचारियों का प्रदर्शन
undefined

हड़ताल के मुख्य 17 किरदारों की लिस्ट तैयार
हड़ताल में मुख्य किरदार एनएचएम का कौन निभा रहा है. इसकी लिस्ट एनएचएम पंचकुला से मिशन निदेशक ने मांगी थी. सीएमओ कार्यालय से गुरुवार देर शाम 17 कर्मचारियों की लिस्ट भेजी गई. इनमें एएमओ डा. पुष्पेंद्र, चालक अशोक कुमार, स्टाफ नर्स कृष्णा कुमारी, एसएनसीयू काउंसलर विनोद राव, असिस्टेंट अकाउंटेंट नितेश बंसल, इडीईओ दिनेश सैनी, एसटीएलएस मनोज कुमार, एएनएम सुशीलादेवी, आईए राजकुमार यादव, डीपीएम संदीप यादव, डीएमईओ दिलबाग सिंह श्योरान, डीईओ हरिकेश, फार्मासिस्ट आयुष भूपेंद्र, एएमओ डा. जिलेसिंह व डा. सुचेता, एएनएम संतोष देवी और स्टाफ नर्स सुनीता मान शामिल है.

एंबुलेंस चालकों का चल रहा जुगाड़
स्वास्थ्य विभाग के लिए एंबुलेंस गाड़ी को चलाने की बड़ी जिम्मेदारी है. ऐसे में अस्थाई तौर पर चालकों को भर्ती करके स्वास्थ्य विभाग जुगाड़ की स्थिति में आ गया है.
आपको याद दिला दें कि कर्मचारियों ने नियमित करने और सेवा सुरक्षा नियम को लागू करने की मांग की है.

undefined
Intro:स्वास्थ्य मंत्री का पुतला दहन

तीन दिन बढ़कर 11 फरवरी तक एनएचएम कर्मचारियों की हुई हड़ताल, मरीजों को ओर होगी परेशानी

शहर में विरोध प्रदर्शन किया, चितवन वाटिका में दिया धरना

नरनौल। हड़ताल के चौथे दिन शुक्रवार एनएचएम कर्मचारियों आक्रोशित नजर आए। नागरिक अस्पताल में स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज का पुतला तैयार किया। यहां हड़तालियों को दिए गए नोटिस की प्रतियां जलाई। इसके बाद स्वास्थ्य मंत्री का पुतला अंतिम संस्कार की क्रिया की तरह कंधों पर उठाकर शहर में विरोध प्रदर्शन किया। लोहा मंडी, अग्रसेन चौक, पुलिस लाइन, तालाब बहादुरसिंह, चितवन वाटिका होते हुए महावीर चौक पहुंचे। यहां हड़तालियों ने स्वास्थ्य मंत्री के पुतले का दहन किया। इसके बाद वापस आकर चितवन वाटिका में धरना दिया। एंबुलेंस कंट्रोल रूम से संंबंधित कर्मचारियों को चेतावनी नोटिस देने पर जिला प्रधान डा. पुष्पेंद्र, उपप्रधान अशोक नसीबपुर व जिला महासचिव विनोद राव ने रोष जताते हुए हड़ताल जारी रखने की बात कही। धरने को समर्थन देने पूर्व स्वास्थ्य मंत्री राव नरेन्द्र सिंह पहुंचे। उन्होंने हड़ताली कर्मचारियों को कांग्रेस पार्टी की ओर से समर्थन देने का ऐलान किया।


Body:हड़ताल के मुख्य 17 किरदारों की भेजी पंचकुला लिस्ट

हड़ताल में मुख्य किरदार एनएचएम का कौन निभा रहा है। इसकी लिस्ट एनएचएम पंचकुला से मिशन निदेशक ने मांगी थी। सीएमओ कार्यालय से गुरुवार देर शाम 17 कर्मचारियों की लिस्ट भेजी गई। इनमें एएमओ डा. पुष्पेंद्र, चालक अशोक कुमार, स्टाफ नर्स कृष्णा कुमारी, एसएनसीयू काउंसलर विनोद राव, असिस्टेंट अकाउंटेंट नितेश बंसल, इडीईओ दिनेश सैनी, एसटीएलएस मनोज कुमार, एएनएम सुशीलादेवी, आईए राजकुमार यादव, डीपीएम संदीप यादव, डीएमईओ दिलबाग सिंह श्योरान, डीईओ हरिकेश, फार्मासिस्ट आयुष भूपेंद्र, एएमओ डा. जिलेसिंह व डा. सुचेता, एएनएम संतोष देवी व स्टाफ नर्स सुनीता मान शामिल है।




Conclusion:एंबुलेंस चालकों का चल रहा जुगाड़, अब तीन दिन बढ़ी हड़ताल

स्वास्थ्य विभाग के लिए एंबुलेंस गाड़ी को चलाने बड़ी जिम्मेवारी है। ऐसे में अस्थाई तौर पर चालकों को भर्ती करके स्वास्थ्य विभाग जुगाड़ की स्थिति में आ गया है। गुरुवार की रात 10:10 बजे टहला, 10:40 बजे खैरानी, 11:40 बजे बाछौद व रात 2 बजे मंडलाना एंबुलेंस गाड़ी डिलीवरी मामले में भेजी। रात 1:50 बजे नवजात को जयपुर लेकर एक एंबुलेंस गाड़ी गई। शुक्रवार भी शाम छह बजे तक छह जगह एंबुलेंस गाड़ी रवाना हुई। सीएमओ डा. अशोक कुमार ने बताया कि 10 चालकों को आउट सोर्सिंग पर लगाया जा रहा है। एंबुलेंस सेवा बहाल करने का उनका पूरा प्रयास है। वहीं एनएचएम कर्मचारी संघ हरियाणा ने प्रदेश में तीन दिन ओर यानि 11 फरवरी तक हड़ताल बढ़ाने की घोषणा की है। ऐसे में हड़ताल से हालात बिगड़ सकते है।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.