महेंद्रगढ़: एनएचएम कर्मचारी की विभिन्न मांगों को लेकर जारी हड़ताल चौथे दिन भी जारी है. वहीं हड़ताल के चौथे दिन शुक्रवार को नारनौल में एनएचएम कर्मचारी आक्रोशित नजर आए. आक्रोशित हड़तालियों ने स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के पुतले की अंतिम यात्रा निकाली. इसके बाद स्वास्थ्य मंत्री के पुतले का दहन किया गया.
जानकारी के मुताबिक, नागरिक अस्पताल में हड़तालियों ने नोटिस की प्रतियां जलाईं. इसके बाद स्वास्थ्य मंत्री का पुतले का अंतिम संस्कार की क्रिया की तरह कंधों पर उठाकर शहर में विरोध प्रदर्शन किया.
कांग्रेस ने किया समर्थन का एलान
वहीं कांग्रेस के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री राव नरेन्द्र सिंह धरने को समर्थन देने पहुंचे. उन्होंने हड़ताली कर्मचारियों को कांग्रेस पार्टी की ओर से समर्थन देने का ऐलान किया.
11 फरवरी तक हड़ताल बढ़ी हड़ताल
बता दें, एनएचएम कर्मचारी संघ हरियाणा ने प्रदेश में तीन दिन और यानि 11 फरवरी तक हड़ताल बढ़ाने की घोषणा की है. कयास लगाए जा रहे है कि ऐसे में हड़ताल से हालात बिगड़ सकते है. स्वास्थ्य सेवाओं पर असर पड़ सकता है.
हड़ताल के मुख्य 17 किरदारों की लिस्ट तैयार
हड़ताल में मुख्य किरदार एनएचएम का कौन निभा रहा है. इसकी लिस्ट एनएचएम पंचकुला से मिशन निदेशक ने मांगी थी. सीएमओ कार्यालय से गुरुवार देर शाम 17 कर्मचारियों की लिस्ट भेजी गई. इनमें एएमओ डा. पुष्पेंद्र, चालक अशोक कुमार, स्टाफ नर्स कृष्णा कुमारी, एसएनसीयू काउंसलर विनोद राव, असिस्टेंट अकाउंटेंट नितेश बंसल, इडीईओ दिनेश सैनी, एसटीएलएस मनोज कुमार, एएनएम सुशीलादेवी, आईए राजकुमार यादव, डीपीएम संदीप यादव, डीएमईओ दिलबाग सिंह श्योरान, डीईओ हरिकेश, फार्मासिस्ट आयुष भूपेंद्र, एएमओ डा. जिलेसिंह व डा. सुचेता, एएनएम संतोष देवी और स्टाफ नर्स सुनीता मान शामिल है.
एंबुलेंस चालकों का चल रहा जुगाड़
स्वास्थ्य विभाग के लिए एंबुलेंस गाड़ी को चलाने की बड़ी जिम्मेदारी है. ऐसे में अस्थाई तौर पर चालकों को भर्ती करके स्वास्थ्य विभाग जुगाड़ की स्थिति में आ गया है.
आपको याद दिला दें कि कर्मचारियों ने नियमित करने और सेवा सुरक्षा नियम को लागू करने की मांग की है.