महेंद्रगढ़: नारनौल में NHM कर्मचारी संघ के बैनर तले हड़ताल कर रहे कर्मचारियों ने सरकार के आश्वासन के बाद अपनी हड़ताल खत्म कर दी और 237 कर्मचारी ड्यूटी पर लौट आए. संघ के जिला प्रधान डॉ पुष्पेंद्र ने बताया कि 26 फरवरी को एनएचएम कर्मचारियों के प्रतिनिधि मंडल की मीटिंग अतिरिक्त मुख्य सचिव स्वास्थ्य विभाग हरियाणा और एनएचएम हरियाणा के मिशन निदेशक के साथ आयोजित की गई थी. जिसमें उच्च अधिकारियों द्वारा हमारी मांगों के बारे में आश्वस्त किया गया है.
सर्वसम्मति से हड़ताल खत्म
जिसके बाद सभी कर्मचारियों की सर्वसम्मति से यह फैसला लिया गया कि स्वास्थ्य विभाग के उच्च अधिकारियों द्वारा दिए गए आश्वासन के बाद हड़ताल खत्म कर दी जाए. कर्मचारी सुबह 9 बजे सिविल सर्जन कार्यालय में पहुंचे और एमडी की ओर से जारी किए गए पत्र का हवाला देते हुए हड़ताल वापस लेने की लिखित सूचना सीएमओ को दी. हड़ताल में बर्खास्त 49 कर्मचारियों की ओर से लिखित पत्र भी सीएमओ को दिया गया.