ETV Bharat / state

लेडी सिंघम को मिली नई जिम्मेदारी, अब यहां पटरी पर लाएंगी ट्रैफिक व्यवस्था - लेडी सिंहम

लेडी सिंघम के नाम से प्रसिद्ध वीणा राणा को नई जिम्मेदारी सौंपी गई हैं. रेवाड़ी के बाद अब ये नारनौल में ट्रैफिक व्यवस्था पटरी पर लाएंगी.

वाहनों की चेकिंग करती ट्रैफिक इंजार्ज वीणा
author img

By

Published : Apr 4, 2019, 11:59 AM IST

महेंद्रगढ़: आंखों में काला चश्मा लगाकर सड़कों पर लोगों का चालान काटती ये लेडी सिंघम वीणा राणा हैं. जिन्हें नारनौल में यातायात को कंट्रोल करने की कमान सौंपी गई है. वीणा ने अपनी नई जिम्मदारी संभालते ही सबसे पहले चालकों को कानून का पाठ पढ़ाया. उसके बाद शहर में दौड़ने वाली ऑटो का रूट भी निर्धारित किया कि कहां-कहां ऑटो रोका जाएगा.

क्लिक कर देखें पूरा वीडियो

ऑटो चालकों को दिए गए निर्देश
वहीं जब ट्रैफिक इंचार्ज वीणा राणा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए ग्रामीण और शहरी ऑटो चालकों को निर्देश दिए जा चुके हैं. अपनी गाड़ी पर ब्लैक फिल्म ना लगाए. अभी तक ऐसी 20 गाड़ियों की ब्लैक फिल्म उतारी जा चुकी है.

क्लिक कर देखें ट्रैफिक इंचार्ज वीणा ने क्या कहा

ट्रैफिक व्यवस्था बहाल करने में निभाई भूमिका
आपको बता दें कि ट्रैफिक इंचार्ज वीणा राणा पहले भी नारनौल में रह चुकी हैं. उस वक्त भी उन्होंने ट्रैफिक व्यवस्था बहाल करने में मुख्य किरदार निभाया था. इसी दौरान इन्होंने एक मंत्री के बेटे की गाड़ी का भी चालान किया था. जिसका खामियाजा इन्हें तबादले के रूप में भुगतना पड़ा था. इसके बाद वीणा ने रेवाड़ी में चार्ज संभाला.

महेंद्रगढ़: आंखों में काला चश्मा लगाकर सड़कों पर लोगों का चालान काटती ये लेडी सिंघम वीणा राणा हैं. जिन्हें नारनौल में यातायात को कंट्रोल करने की कमान सौंपी गई है. वीणा ने अपनी नई जिम्मदारी संभालते ही सबसे पहले चालकों को कानून का पाठ पढ़ाया. उसके बाद शहर में दौड़ने वाली ऑटो का रूट भी निर्धारित किया कि कहां-कहां ऑटो रोका जाएगा.

क्लिक कर देखें पूरा वीडियो

ऑटो चालकों को दिए गए निर्देश
वहीं जब ट्रैफिक इंचार्ज वीणा राणा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए ग्रामीण और शहरी ऑटो चालकों को निर्देश दिए जा चुके हैं. अपनी गाड़ी पर ब्लैक फिल्म ना लगाए. अभी तक ऐसी 20 गाड़ियों की ब्लैक फिल्म उतारी जा चुकी है.

क्लिक कर देखें ट्रैफिक इंचार्ज वीणा ने क्या कहा

ट्रैफिक व्यवस्था बहाल करने में निभाई भूमिका
आपको बता दें कि ट्रैफिक इंचार्ज वीणा राणा पहले भी नारनौल में रह चुकी हैं. उस वक्त भी उन्होंने ट्रैफिक व्यवस्था बहाल करने में मुख्य किरदार निभाया था. इसी दौरान इन्होंने एक मंत्री के बेटे की गाड़ी का भी चालान किया था. जिसका खामियाजा इन्हें तबादले के रूप में भुगतना पड़ा था. इसके बाद वीणा ने रेवाड़ी में चार्ज संभाला.

Intro:नारनौल। लेडी सिंघम नाम से प्रसिद्ध वीणा राणा को रेवाड़ी के बाद अब नारनौल की ट्रेफिक व्यवस्था को पटरी पर लाने का जिम्मा सौंपा गया है। ड्यूटी संभालते ही सबसे पहले आॅटो चालकों को कानून का पाढ़ पढ़ाना शुरू कर दिया है। शहरी व ग्रामीण दोनों रूटों पर चलने वाले चालकों को आॅटो पर रूट सहित पुलिस कंट्रोल व महिला हेल्प लाइन नंबर सहित चालक के मोबाइल नंबर अंकित करने के निर्देश दे दिए है। यहीं नहीं, शहरी रूट में कहां-कहां आॅटो को रोका जाएगा और एक आॅटो आने के बाद पहले स्टैंड पर लगा आॅटो आगे चलने का नियम भी तय कर दिया है।

ट्रेफिक इंचार्ज वीणा राणा चाढ़े चार साल पहले नारनौल ही ड्यूटी थी। उस वक्त ट्रेफिक व्यवस्था को बहाल करने में मुख्य किरदार निभाया गया था। इसी दौरान एक मंत्री के बेटे की गाड़ी का चालान कर दिया गया। इसका खामियाजा टेÑफिक एसएचओ को तबादले के रूप में भुगतना पड़ा। इसके बाद रेवाड़ी में वीणा राणा ने चार्ज संभाला। वहां ड्यूटी के प्रति ईमानदारी और किसी भी पहुंच को नहीं मानने को लेकर मीडिया में भी चर्चा में रही। अब दोबारा वीणा राणा का नारनौल तबादला होने पर एसपी चंद्रमोहन ने उसे ट्रेफिक इंचार्ज का ही चार्ज सौंपा है। 




Body:चालकों को जारी की गाइड लाइन, बदलेगा पुराना ढर्रा

-सिटी सेवा : दो तरह के आॅटो इन दिनों चल रहे है। शहरी आॅटो के चालकों को निर्देश दिए गए है कि आॅटो पर आगे व पीछे सिटी सेवा लिखे। पीछे पुलिस कंट्रोल नंबर व महिला हेल्पलाइन नंबर भी अंकित करें। चालक का मोबाइल नंबर भी खिले। शहरी क्षेत्र में चलने वाले आॅटो का निर्धारित स्टैंड भी करने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। चालकों को स्पष्ट कह दिया गया है कि भीड़ भाड़ क्षेत्र जैसे बस स्टैंड, महावीर चौक के आस-पास एक आॅटो खड़ा होना चाहिए। पीछे से दूसरा आॅटो अगर आ जाता है तो पहले से ही खड़े आॅटो को चलना होगा। एक स्थान पर दो आॅटो नहीं खड़े होने चाहिए। इन दिनों शहर में करीब 250 आॅटो चल रहे है।

-ग्रामीण आॅटो : शहरी के अलावा गांवों में भी आॅटो चल रहे है। महेंद्रगढ़ रोड के आॅटो पंचायत भवन तक, रेवाड़ी रोड साइड के आॅटो सैनी स्कूल के पास, सिंघाना रोड व निजामपुुर रोड के आॅटो हीरो होंडा चौक के पास स्टैंड बनाकर सवारियां भरते है। इन चालकों को निर्देश दिए गए है कि वह अपने आॅटो पर रूट नंबर अंकित करें। साथ ही पुलिस कंट्रोल नंबर व महिला हेल्पलाइन सहित चालक का मोबाइल नंबर भी हो।




Conclusion:लाइसेंस सहित दस्तावेज करें पूरा, जल्द चलेगा जांच अभियान

अक्सर देखा जाता है कि आॅटो को नाबालिग बच्चे सड़क पर दौड़ाते है। अब ऐसा नहीं होगा। चालकों को हिदायत दी गई है कि वह जल्द से जल्द लाइसेंस सहित आॅटो के अन्य दस्तावेज पूरा करें। इसके बाद स्पेशल दस्तावेज जांचने के लिए अभियान चलाया जाएगा। फिर दस्तावेज नहीं मिलते है तो चालान के साथ-साथ इम्पाउंड प्रक्रिया अपनाई जाएगी।

क्या कहती है एसएचओ

ट्रेफिक एसएचओ वीणा राणा ने बताया कि ग्रामीण व शहरी आॅटो चालकों को अनेक निर्देश दिए गए है। वैसे वह जल्द ही आॅटो चालकों की मीटिंग लेगी। ट्रेफिक व्यवस्था बेहतर बनाने के साथ-साथ चालकों की समस्या का समाधान भी करवाया जाएगा। चालक अपनी गाड़ी पर ब्लैक फिल्म ना लगाए। अभी तक ऐसी 20 गाड़ियों की ब्लैक फिल्म उतारी जा चुकी है। चालकों से विनती भी है कि दस्तावेज जल्द पूरा कर लें।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.