ETV Bharat / state

महेन्द्रगढ़: ITI पास छात्रों के पास सुनहरा मौका, इन कम्पनियों ने निकाली अपरेंटिस की भर्तियां

ऑटोमोबाइल सेक्टर की विश्वविख्यात कम्पनी न्यू हॉलैंड ट्रैक्टर नोएडा ने और जयपुर से हीरो मोटोकोर्प कूकस ने विभिन्न स्ट्रीम के आईटीआई पास छात्रों के लिए अपरेन्टिस भर्तियां निकाली हैं.

कम्पनियों ने निकाली अपरेंटिस भर्तियां, 8 तारीख तक करें आवेदन
author img

By

Published : Aug 7, 2019, 10:11 PM IST

महेन्द्रगढ़: ऑटोमोबाइल सेक्टर की विश्वविख्यात कम्पनी न्यू हॉलैंड ट्रैक्टर नोएडा ने और जयपुर से हीरो मोटोकोर्प कूकस ने विभिन्न स्ट्रीम के आईटीआई पास छात्रों के लिए अपरेन्टिस भर्तियां निकाली हैं. इसमें आईटीआई पास छात्र अपरेंटिस के बाद ट्रेनी वर्कर के तौर पर काम करेंगे.

आईटीआई पास छात्रों के पास सुनहरा मौका, कम्पनियों ने निकाली अपरेंटिस भर्तियां

इच्छुक छात्र अपना रिज्यूमे, अप्रेन्टिस रजिस्ट्रेशन फार्म, पहचान पत्र व शैक्षणिक और तकनीकी योग्यता प्रमाण पत्र राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नारनौल की प्लेसमेंट सेल में दिनांक 8 अगस्त तक अवश्य जमा करवाएं.

यह भी पढ़ें: ऐसी कोई भी मंजिल नहीं जो सुषमा जी से अछूती रही हो: रामबिलास

जिससे जिले के किसी भी संस्थान में इन कम्पनियों को आमंत्रित करके जल्दी से जल्दी कैम्पस साक्षात्कार का आयोजन कराया जा सके या कम्पनियों में सीधे साक्षात्कार के लिए भेजा जा सके. आईटीआई कॉलेज के प्रधानाचार्य हरमिन्द्र सिंह ने बताया कि इन कम्पनियों में अपरेंटिस के दौरान 11 हजार रुपए और उसके बाद ट्रेनी वर्कर के रूप में 12 से 14 हजार रुपए तक दिए जाएंगे.

महेन्द्रगढ़: ऑटोमोबाइल सेक्टर की विश्वविख्यात कम्पनी न्यू हॉलैंड ट्रैक्टर नोएडा ने और जयपुर से हीरो मोटोकोर्प कूकस ने विभिन्न स्ट्रीम के आईटीआई पास छात्रों के लिए अपरेन्टिस भर्तियां निकाली हैं. इसमें आईटीआई पास छात्र अपरेंटिस के बाद ट्रेनी वर्कर के तौर पर काम करेंगे.

आईटीआई पास छात्रों के पास सुनहरा मौका, कम्पनियों ने निकाली अपरेंटिस भर्तियां

इच्छुक छात्र अपना रिज्यूमे, अप्रेन्टिस रजिस्ट्रेशन फार्म, पहचान पत्र व शैक्षणिक और तकनीकी योग्यता प्रमाण पत्र राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नारनौल की प्लेसमेंट सेल में दिनांक 8 अगस्त तक अवश्य जमा करवाएं.

यह भी पढ़ें: ऐसी कोई भी मंजिल नहीं जो सुषमा जी से अछूती रही हो: रामबिलास

जिससे जिले के किसी भी संस्थान में इन कम्पनियों को आमंत्रित करके जल्दी से जल्दी कैम्पस साक्षात्कार का आयोजन कराया जा सके या कम्पनियों में सीधे साक्षात्कार के लिए भेजा जा सके. आईटीआई कॉलेज के प्रधानाचार्य हरमिन्द्र सिंह ने बताया कि इन कम्पनियों में अपरेंटिस के दौरान 11 हजार रुपए और उसके बाद ट्रेनी वर्कर के रूप में 12 से 14 हजार रुपए तक दिए जाएंगे.

Intro:नारनौल। ऑटोमोबाइल सेक्टर की विश्वविख्यात कम्पनी न्यू हॉलैंड ट्रैक्टर नोयडा उतर प्रदेश व जयपुर से हीरो मोटोकोर्प कूकस द्वारा विभिन्न व्यवसायों के आईटीआई पास छात्रों को शिक्षु लगाने व शिक्षुता पूरी कर चुके छात्रों को ट्रेनी वर्कर के तौर पर लगाया जाना है। ट्रैक्टर मैकेनिक, मोटर मैकेनिक, डीजल मैकेनिक व पेंटर व्यवसायों के आईटीआई पास छात्र शिक्षु लगने व शिक्षुता पूरी कर चुके छात्रों जो ट्रेनी वर्कर के तौर पर इन कंपनियों में लगना चाहते हैं वे सभी अपना रिज्यूम अप्रेन्टिस रजिस्ट्रेशन फार्म, पहचान पत्र व शैक्षणिक व तकनीकी योग्यता प्रमाण पत्र राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नारनौल की प्लेसमैंट सैल में दिनांक 8 अगस्त तक अवश्य जमा करवाएं ताकि जिले के किसी भी संस्थान में इन कम्पनियों को आमंत्रित करके जल्दी से जल्दी कैम्पस साक्षात्कार का आयोजन किया जा सके या कम्पनियों में सीधे साक्षात्कार के लिए भेजा जा सके। 


Body:प्रधानाचार्य हरमिन्द्र सिंह ने बताया कि इन कम्पनियों में शिक्षुकाल में 11 हजार रुपए व शिक्षुता पूरी कर चुके शिक्षुओं को ट्रेनी वर्कर लगने पर 12 से 15 हजार तक उनकी कार्यकुशलता के आधार पर मानदेय दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि उपरोक्त कम्पनियों के अलावा दूसरी कम्पनियों को भी दूसरे विभिन्न व्यवसायों के छात्रों मुख्यत आईटीआई पास 2018 व वर्तमान में फाइनल परीक्षा देने वाले छात्रों को शिक्षु व ट्रेनी वर्कर लगाने के लिए संस्थान में बुलाया जा रहा है।


Conclusion:उन्होंने बताया कि फ्रेशर छात्र शिक्षु लगने के लिए अप्रेंटिसशिप डॉट जीओवी डॉट इन पर अपना रजिस्ट्रेशन जल्दी से जल्दी करवाएं ताकि ज्यादा से ज्यादा कैम्पस इंटरव्यू जॉब फेयर का आयोजन करवाते हुए ज्यादा से ज्यादा आईटीआई पास छात्रों की प्लेसमेंट करवाई जा सके। इसके साथ-साथ इस क्षेत्र से संबन्ध रखने वाले विभिन्न कम्पनियों में कार्यरत एचआर को भी आहृान किया कि वे आईटीआई पास छात्रों को शिक्षु लगाने व व्यवसाय दिलाने के लिए अपनी कम्पनियों के स्थानीय आईटीआई नारनौल में ज्यादा से ज्यादा कैम्पस लगवाने के प्रयास करें।

बाईट: प्रिंसीपल हरमिंद्र सिंह।


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.