ETV Bharat / state

महेंद्रगढ़ नगर परिषद की बनेगी नई बिल्डिंग, नक्शे के लिए आर्किटेक्ट तैयार

महेंद्रगढ़ के नगर परिषद के पुराने भवन को फिर से तैयार करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इसका नक्शा तैयार करने के लिए आर्किटेक्ट हायर कर लिया गया है.

Mahendragarh news
Mahendragarh news
author img

By

Published : Mar 15, 2021, 3:08 PM IST

महेंद्रगढ़: नगर परिषद के वर्षों पुराने भवन के स्थान पर नया भवन बनाया जाएगा. भवन निर्माण पर करीब 9 करोड़ रुपए खर्च आने का अनुमान है. भवन का नक्शा तैयार करने के लिए आर्किटेक्ट हायर कर लिया गया है. नक्शा तैयार होने के बाद फाइनल अप्रूवल के बाद टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी.

नगर परिषद कार्यालय वर्तमान में पुराने बस स्टैंड परिसर में चल रहा है, जिसकी बिल्डिंग पुरानी हो चुकी है. इस भवन में ही फायर स्टेशन संचालित होता है. इसी वजह से नगर परिषद कार्यालय का भवन काफी छोटा पड़ रहा है. यहां पर एक ही कमरे में दो-दो ब्रांचों का काम हो रहा है.

ये भी पढ़े- कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लेने के बाद ओपी धनखड़ ने ईटीवी पर की टीका लगवाने की अपील

काम से आने वाले लोगों की भीड़ बढ़ने पर तो कई बार अनायास ही धक्का-मुक्की का माहौल बन जाता है. नक्शा प्रोपर्टी टैक्स, एनओसी, जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र आदि सभी ब्रांचें अलग-अलग कमरों मे होने के कारण लोगों को इधर-उधर चक्कर लगाने पड़ते हैं. भवन छोटा होने के साथ यहां पार्किंग की समस्या भी काफी बड़ी है.

नया भवन बन जाने के बाद सभी ब्रांचें अलग-अलग कमरों में स्थापित की जाएंगी. पब्लिक सेक्टर से संबंधित सभी विंडो एक ही छत के नीचे होंगी. नगर परिषद के तहत फिलहाल 25 वार्ड हैं. भविष्य में वार्डों की संख्या में भी इजाफा होगा. इसको ध्यान में रखते हुए नए भवन में बड़ा मीटिंग हॉल बनाया जाएगा.

ये भी पढ़े- नौकरानी के साथ मारपीट मामले में कथित बीजेपी नेता के खिलाफ मामला दर्ज

पार्किंग की होगी अलग व्यवस्था

वर्तमान में यहां पार्किंग की कोई सुव्यवस्थित सुविधा नहीं है. इस समस्या के निदान के लिए अलग पार्किंग बनाई जाएगी. उसमें वाहनों को खड़ा करने की अलग-अलग सुविधा दी जाएगी. इससे वाहन न केवल व्यवस्थित ढंग से बल्कि सुरक्षित भी खड़े रह सकेंगे.

दमकल वाहन निकलने में होती है परेशानी

फायर ब्रिगेड स्टेशन व कार्यालय भी वर्तमान में नगर परिषद कार्यालय में ही संचालित है. इस कारण भी भीड़ भाड़ भरा माहौल रहता है. इन सब परेशानियों को लेकर दमकल केंद्र भी अलग बनाने की प्लानिंग है.

महेंद्रगढ़: नगर परिषद के वर्षों पुराने भवन के स्थान पर नया भवन बनाया जाएगा. भवन निर्माण पर करीब 9 करोड़ रुपए खर्च आने का अनुमान है. भवन का नक्शा तैयार करने के लिए आर्किटेक्ट हायर कर लिया गया है. नक्शा तैयार होने के बाद फाइनल अप्रूवल के बाद टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी.

नगर परिषद कार्यालय वर्तमान में पुराने बस स्टैंड परिसर में चल रहा है, जिसकी बिल्डिंग पुरानी हो चुकी है. इस भवन में ही फायर स्टेशन संचालित होता है. इसी वजह से नगर परिषद कार्यालय का भवन काफी छोटा पड़ रहा है. यहां पर एक ही कमरे में दो-दो ब्रांचों का काम हो रहा है.

ये भी पढ़े- कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लेने के बाद ओपी धनखड़ ने ईटीवी पर की टीका लगवाने की अपील

काम से आने वाले लोगों की भीड़ बढ़ने पर तो कई बार अनायास ही धक्का-मुक्की का माहौल बन जाता है. नक्शा प्रोपर्टी टैक्स, एनओसी, जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र आदि सभी ब्रांचें अलग-अलग कमरों मे होने के कारण लोगों को इधर-उधर चक्कर लगाने पड़ते हैं. भवन छोटा होने के साथ यहां पार्किंग की समस्या भी काफी बड़ी है.

नया भवन बन जाने के बाद सभी ब्रांचें अलग-अलग कमरों में स्थापित की जाएंगी. पब्लिक सेक्टर से संबंधित सभी विंडो एक ही छत के नीचे होंगी. नगर परिषद के तहत फिलहाल 25 वार्ड हैं. भविष्य में वार्डों की संख्या में भी इजाफा होगा. इसको ध्यान में रखते हुए नए भवन में बड़ा मीटिंग हॉल बनाया जाएगा.

ये भी पढ़े- नौकरानी के साथ मारपीट मामले में कथित बीजेपी नेता के खिलाफ मामला दर्ज

पार्किंग की होगी अलग व्यवस्था

वर्तमान में यहां पार्किंग की कोई सुव्यवस्थित सुविधा नहीं है. इस समस्या के निदान के लिए अलग पार्किंग बनाई जाएगी. उसमें वाहनों को खड़ा करने की अलग-अलग सुविधा दी जाएगी. इससे वाहन न केवल व्यवस्थित ढंग से बल्कि सुरक्षित भी खड़े रह सकेंगे.

दमकल वाहन निकलने में होती है परेशानी

फायर ब्रिगेड स्टेशन व कार्यालय भी वर्तमान में नगर परिषद कार्यालय में ही संचालित है. इस कारण भी भीड़ भाड़ भरा माहौल रहता है. इन सब परेशानियों को लेकर दमकल केंद्र भी अलग बनाने की प्लानिंग है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.