महेंद्रगढ़: भारतीय वायु सेना के कमांडर अभिनंदन की खबर सुनने के बाद पुरे देश में आक्रोश का माहौल बन गया. सभी जगह लोग भारत के वीर सपूत की सही सलामत वापसी की कामना करने लगे. दुसरी तरफ भारतीय सरकार भी पाकिस्तान के उपर दबाव बनाने लगी और आखिरकार पाकिस्तान को विंग कमांडर को छोड़ने का फैसला करना पड़ा.
गुरुवार के दिन जैसे ही ये खबर आई कि पाकिस्तान कमांडर को रिहा कर रहा है, तो पुरे देश में खुशी की लहर चल पड़ी. सभी जगह लोग जश्न मनाने लगे और इसी बीच नारनौल की जनता में भी खुशी का माहौल दिखा. लोगों ने सड़कों पर निकल कर खुशी मनाई. शहरवासियों ने आज सुबह बहरोड़ चौक पर एकत्रित होकर खुशी का इज़हार किया. लोगों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर और ढ़ोल पर नाचते हुए लड्डू बांटकर अपनी खुशी का इजहार किया.
इस दौरान स्थानीय नागरीक हेमंत चौबे ने कहा कि आज होली से पहले ही होली का दिन है और भारत के लिए सबसे बड़ा दिन है. उन्होंने कहा कि भारत का पायलट अभिनंदन एक विमान हादसे में पाकिस्तान में जा गिरा था. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की ओर से पायलट को सही सलामत वापस भारत भेजने पर खुशी का इजहार किया जा रहा है और पूरे शहरवासियों में खुशी का माहौल है.