महेंद्रगढ़ः शहर के कई इलाकों में बारिश का पानी लोगों के घरों और दुकानों में घुस गया है. इतना ही नहीं नारनौल के पीडब्लयूडी रेस्ट हाउस और उपायुक्त निवास भी तालाब में तब्दील हो गए हैं. इसके साथ-साथ नारनौल में बनाये गए अंडरपास के हालात भी काफी खराब हैं.
शहर में हर साल लाखों-करोड़ों रुपये बारिश के पानी की निकासी करने के लिए खर्च किए जाते हैं. यही नहीं हाल ही में बारिश के पानी की निकासी के लिए पूरे शहर में नालों के निर्माण के लिए करोड़ों रूपये भी खर्च किए गए थे. उसके बावजूद कई महीने बीत जाने के बाद भी नाले का निर्माण पूरा नहीं हो सका.
साथ ही नगर परिषद ने अब तक निर्माण करवाए गए नालों में पानी की निकासी का कोई प्रबंध नहीं किया. जिसके परिणाम स्वरुप नालों में पानी भर गया और यही गंदा पानी लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है.