महेंद्रगढ़: सालों पुराने कब्जे को छुड़वाने पहुंची नगर परिषद नारनौल की टीम को बिना कब्जा लिए ही वापस लौटना पड़ा. नगर परिषद पिछले कई दिनों से शहर में अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने में जुटा हुआ है लेकिन मंगलवार को दबंगों के आगे नगर परिषद की एक ना चली और उन्हें बिना कार्रवाई के ही लौटना पड़ा.
ड्यूटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि नगर परिषद अपनी पुरानी जमीन पर कब्जा लेने के लिए पहुंचा था लेकिन कब्जा धारियों ने जमीन के कुछ कागजात दिखाकर कार्रवाई में अड़चन डाल दी. उन्होंने बताया कि नगर परिषद से भी इस जमीन के कागजात देखे हैं, एक-दो दिन के अंदर दोबारा से कार्रवाई को अंजाम दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: कमर्शियल होर्डिंग से अटेली नगर पालिका को मिल रहा ठेंगा! देखें ये रिपोर्ट
वहीं नगर परिषद के ईओ केके यादव ने बताया कि काफी लंबे समय से नगर परिषद की जमीन पर कुछ लोगों ने कब्जा कर रखा था जिसको लेकर उन्हें नोटिस भी दिया जा चुका है. ईओ ने बताया कि नोटिस के बावजूद भी जमीन खाली न करने पर आज वो प्रशासन की सहायता से अपनी जमीन पर कब्जा लेने पहुंचे थे.