महेंद्रगढ़: दिल्ली के पहाड़गंज इलाके में एक प्रेमी जोड़े का शव मिलने से लोगों में हड़कंप मच गया. इस प्रेमी जोड़े का शव एक पार्क में मिला. दोनों हरियाणा के महेंद्रगढ़ के रहने वाले बताए जा रहे हैं. दोनों दो दिन पहले अपना घर छोड़कर निकले थे.
पार्क में मिला दोनों का शव
पुलिस को आशंका है कि दोनों ने प्रेम प्रसंग के चलते खुदकुशी की है. इनके परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है. पुलिस के अनुसार पहाड़गंज के एक पार्क में दोपहर के समय युवक एवं युवती बेहोशी की हालत में मिले.
लोगों ने सोचा कि कर रहे हैं आराम
लेकिन वह दोनों शाम तक भी वहीं पड़े हुए थे. उनके शरीर में किसी प्रकार की हरकत नहीं हो रही थी. लोगों ने जब पास जाकर देखा तो उनके मुंह से झाग निकल रहा था. इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस एवं एम्बुलेंस को दी गई. मौके पर पहुंची कैट्स वैन के कर्मचारियों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.
दोनों हरियाणा के महेंद्रगढ़ के रहने वाले है
पुलिस को लड़के की पहचान 24 वर्षीय विपिन के रूप में की है. वह हरियाणा के महेंद्रगढ़ का रहने वाला था. पहाड़गंज पुलिस ने जब महेंद्रगढ़ पुलिस से संपर्क किया तो पता चला कि युवक का नाम विपिन है. वह मंगलवार से घर छोड़कर निकला हुआ है और परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की शिकायत थाने में दर्ज करवा रखी है.
दोनों मंगलवार से थे लापता
महेंद्रगढ़ पुलिस ने ही युवती की पहचान सरोज के रूप में की. उन्होंने बताया कि सरोज भी मंगलवार से घर छोड़कर लापता थी. उसके परिजनों ने विपिन पर उसे अगवा करने का शक जताते हुए एफआईआर दर्ज करवाई थी.
महेंद्रगढ़ पुलिस को दी घटना की जानकारी
पुलिस ने फिलहाल दोनों शव सुरक्षित रखवा दिए हैं और घटना की जानकारी महेंद्रगढ़ पुलिस को दे दी है. इनके परिवार के आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.