महेंद्रगढ़: शनिवार को हुई हल्की बारिश ने अटेली मंडी में खराब व्यवस्था की पोल खोल दी. थोड़ी ही देर में मंडी के अंदर पानी भर गया और सड़कें जलमग्न हो गई. सड़कों पर जगह-जगह गड्ढे बने हैं, जिससे मंडी में आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
यहां व्यापारी और किसानों को काफी परेशानियों से गुजरना पड़ता है. अटेली मंडी में एक व्यापारी से बात की तो उन्होंने बताया कि यहां बारिश के समय ऐसा ही होता है. थोड़ी सी बारिश से पूरी मंडी में पानी-पानी हो जाता है.
ये भी पढ़ें- महेंद्रगढ़: अचानक हुई बारिश से गेहूं की फसल को हुआ नुकसान, किसानों ने मांगा मुआवजा
किसानों ने कहा कि अटेली अनाज मंडी में सफाई व्यवस्था भी ठीक नहीं है. रोजाना सफाई कर्मचारी सफाई करने के लिए नहीं आते हैं. अगर सफाई कर्मचारी को बोलते भी हैं तो वो कचरा उठाने से मना कर देते हैं. साथ ही ऐसा बोल देते हैं कि वो अकेले कितनी सफाई करेंगे.