ETV Bharat / state

गैंगस्टर चीकू को एक केस में मिली जमानत, फिर भी पहुंचा जेल - गैंगस्टर चीकू जेल भेजा नारनौल

गैंगस्टर सुरेंद्र उर्फ चीकू को सोमवार को कोर्ट ने एक मामले में जमानत दी तो वहीं दूसरे मामले में कोर्ट ने उसे न्यायिक हिरासत में नसीबपुर जेल भेज दिया.

Gangster Chiku sent jail narnaul
Gangster Chiku sent jail narnaul
author img

By

Published : Apr 5, 2021, 8:09 PM IST

महेंद्रगढ़: नारनौल में आज सुरेंद्र उर्फ चीकू को कोर्ट से एक मामले में जहां राहत मिली वहीं एक अन्य मामले में उसकी मुसीबत बढ़ गई. चीकू पर अटेली एवं नांगल चौधरी में फिरौती मांगने के मामले दर्ज हैं.

अटेली मामले में कोर्ट ने आज उसे जमानत दी तो वहीं दूसरे मामले में कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में नसीबपुर जेल भेज दिया. वहीं नांगल चौधरी के बखरीजा मामले में एक असलाह और पांच जिंदा कारतूस जब्त किए.

कोर्ट में सुनवाई के दौरान पुलिस ने उसे रिमांड पर देने की मांग की वहीं चीकू के वकील ने जमानत मांगी. अटेली थाने के केस नंबर-45 मामले में चीकू को कोर्ट ने जमानत दे दी. वहीं नांगल चौधरी मामले में उसे एक बार फिर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

गैंगस्टर चीकू को एक केस में मिली जमानत, लेकिन फिर भी पहुंचा जेल में

ये भी पढ़ें- करनालः मातम में बदली खुशियां, दूल्हे के जीजा की हर्ष फायरिंग में बच्चे को लगी गोली

बता दें कि, 27 मार्च को भारी पुलिस बल ने गांव मोहनपुर में चीकू के किलेनुमा घर पर छापा मारकर उसे और उसके साले विकास को पकड़ा था. छापेमारी की सूचना किसी भी पुलिसकर्मी को नहीं दी गई और गोपनीय तरीके से अधिकारियों ने सुबह भारी पुलिसबल की मौजूदगी में चीकू का घर घेर लिया था जबकि चीकू की मां ने पुलिस पर बेवजह परेशान करने का आरोप जड़ा था.

चीकू के वकील अजय चौधरी ने बताया कि 3 दिन में पुलिस चीकू से कुछ भी बरामद नहीं कर पाई थी. इसी के चलते अटेली मामले में उसे जमानत मिली है. इस मामले को लेकर वह हाईकोर्ट जाएंगे.

ये भी पढ़ें- झज्जर पुलिस ने चोर गिरोह का किया पर्दाफाश, पांच आरोपी गिरफ्तार

महेंद्रगढ़: नारनौल में आज सुरेंद्र उर्फ चीकू को कोर्ट से एक मामले में जहां राहत मिली वहीं एक अन्य मामले में उसकी मुसीबत बढ़ गई. चीकू पर अटेली एवं नांगल चौधरी में फिरौती मांगने के मामले दर्ज हैं.

अटेली मामले में कोर्ट ने आज उसे जमानत दी तो वहीं दूसरे मामले में कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में नसीबपुर जेल भेज दिया. वहीं नांगल चौधरी के बखरीजा मामले में एक असलाह और पांच जिंदा कारतूस जब्त किए.

कोर्ट में सुनवाई के दौरान पुलिस ने उसे रिमांड पर देने की मांग की वहीं चीकू के वकील ने जमानत मांगी. अटेली थाने के केस नंबर-45 मामले में चीकू को कोर्ट ने जमानत दे दी. वहीं नांगल चौधरी मामले में उसे एक बार फिर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

गैंगस्टर चीकू को एक केस में मिली जमानत, लेकिन फिर भी पहुंचा जेल में

ये भी पढ़ें- करनालः मातम में बदली खुशियां, दूल्हे के जीजा की हर्ष फायरिंग में बच्चे को लगी गोली

बता दें कि, 27 मार्च को भारी पुलिस बल ने गांव मोहनपुर में चीकू के किलेनुमा घर पर छापा मारकर उसे और उसके साले विकास को पकड़ा था. छापेमारी की सूचना किसी भी पुलिसकर्मी को नहीं दी गई और गोपनीय तरीके से अधिकारियों ने सुबह भारी पुलिसबल की मौजूदगी में चीकू का घर घेर लिया था जबकि चीकू की मां ने पुलिस पर बेवजह परेशान करने का आरोप जड़ा था.

चीकू के वकील अजय चौधरी ने बताया कि 3 दिन में पुलिस चीकू से कुछ भी बरामद नहीं कर पाई थी. इसी के चलते अटेली मामले में उसे जमानत मिली है. इस मामले को लेकर वह हाईकोर्ट जाएंगे.

ये भी पढ़ें- झज्जर पुलिस ने चोर गिरोह का किया पर्दाफाश, पांच आरोपी गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.