महेंद्रगढ़: जिले के अटेली विधानसभा क्षेत्र के गांव छापडा सलीमपुर में अज्ञात कारणों से लगी आग के कारण लगभग डेढ़ दर्जन किसानों की 50 एकड़ की कड़वी जलकर राख हो गई. आग की सूचना पाकर प्रशासन के अधिकारी और फायर ब्रिगेड की 2 गाड़ियां मौके पर पहुंची ग्रामीणों की सहायता से लगभग 6 घंटे के बाद आग पर काबू पाया गया.
जानकारी के अनुसार गांव छपडा सलीमपुर में ग्रामीणों ने सार्वजनिक स्थल पर अपनी कड़वी की डेहरिया लगाई हुई थी. बुधवार शाम 4 बजे के करीब अज्ञात कारणों से कड़वी में आग लग गई आग इतनी तेजी से फैली की देखते ही देखते कड़वी के अनेक ढेरों में फैल गई ग्रामीणों ने काबू पाने के साथ-साथ प्रशासन को भी इस समस्या से अवगत कराया.
ये भी पढ़ें:सिंघु बॉर्डर पर एक और किसान ने गंवाई जान, ड्रेन नंबर 8 में मिला शव
सरपंच प्रतिनिधि ओम प्रकाश छपडा ने प्रशासन से मांग की है कि साल भर की मेहनत के बाद किसानों को मेहनत का फल फसल के माध्यम से ही उपलब्ध होता है फसल से ही कड़वी की उपलब्धि होती है जो पशुओं के लिए चारे के रूप में प्राप्त होता है ऐसे में इस तरह की घटना होने के कारण किसानों की कमर टूट जाती है इसलिए आग के कारण हुए नुकसान का मुआवजा देने की मांग की है.