महेन्द्रगढ़: जिले के नारनौल के किसान पिछले 43 दिनों से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन न सरकार और न ही प्रशासन इस पर ध्यान दे रही है. किसानों का सरकार पर आरोप है कि सरकार ने उनके जमीन का सही दाम नहीं दिया है.
किसानों का कहना है कि सरकार उन्हें बर्बाद करके विकास के नाम पर प्रदेश की तरक्की और खुशहाली का झूठा ढिंढोरा पीट रही है. किसानों ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उनकी मांगों पर सरकार कोई एक्शन नहीं लेती है तो किसान एक बड़ा आंदोलन करने पर मजबूर होंगे.
प्रदर्शन कर रहे किसानों ने बताया कि प्रशासन भी उनकी बातों की अनदेखी कर रही है. अब तक प्रशासन ने किसानों से यही कहा है कि उनकी जो मांगें हैं उसे हमें सौंप दे हम उसे सरकार तक पहुंचा देंगे.
इस मौके पर जिला प्रधान महेंद्र कुमार यादव ने कहा कि किसान पिछले 43 दिनों से अपनी मुआवजा राशि को बढ़वाने को लेकर सड़कों पर आंदोलन कर रहा है और सरकार अहंकारवश यात्राएं निकाल रही है. जिससे किसानों में रोष बढ़ता जा रहा है.
जिला प्रधान ने कहा कि किसान को बर्बाद करके सरकार विकास के नाम पर प्रदेश की तरक्की व खुशहाली का झूठा ढिंढोरा पीट रही है, जबकि प्रदेश का किसान अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है.