महेंद्रगढ़ में बारिश से खराब हुई सरसों की खड़ी फसल के मुआवजे की मांग जोर पकड़ती जा रही है. बता दें कि हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओम प्रकाश यादव से उनके विधानसभा क्षेत्र के कांवी,मांदी,ढाणी,बाठोटा सहित अनेक गांंवों के किसानों ने मुलाकात की है. किसानों ने मंत्री से खराब हुई फसल के मुआवजे की मांग की है.
ये भी पढ़ें: हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज की कार का दिल्ली में हुआ एक्सीडेंट
किसानों ने मंत्री से मांग करते हुए कहा कि सरकार गिरदावरी कराकर किसान को मुआवजा दे. मंत्री ओम प्रकाश यादव ने किसानों को भरोसा देते हुए कहा है कि इस मुद्दे को मुख्यमंत्री मनोहर लाल के सामने उठाएंगे. उन्होंने कहा कि सरकार गिरदावरी कराकर किसानों की फसल के हुए नुकसान का जायजा लेगी. सरकार किसानों को उनकी फसल के नुकसान का मुआवजा भी देगी.
ये भी पढ़ें: APMC एक्ट में संशोधन को लेकर 5 विधायकों की कमेटी गठित, बजट सत्र में देगी रिपोर्ट
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओम प्रकाश यादव ने कहा कि किसानों पर आये संकट के समय हम क्षेत्र के किसान के साथ पूरी तरह से खड़े हैं. मंत्री ओम प्रकाश यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार ने बुढ़ापा पेंशन की बढ़ोतरी के साथ-साथ विकलांग,विधवा और अन्य समाज कल्याण विभाग से मिलने वाली पेंशन में भी बढ़ोतरी की है. बढ़ी हुई पेंशन 1 अप्रैल से मिलनी शुरू हो जाएगी.