महेंद्रगढ़: जिले के नारनौल में रविंद्र नाम के पति ने अपनी पत्नी से तंग आकर आत्महत्या कर ली थी. इसके बाद पति के पिता की भी मौत हो गई थी. ये बात पिछले 10 महीने की है जिसको लेकर परिजन लगातार न्याय की गुहार लगा रहे हैं. लेकिन दो महीने बाद भी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
नारनौल में रविंद्र आत्महत्या मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी ना होने को लेकर रोष मार्च निकाल गया. जिला पुलिस अधीक्षक के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया. दो महीने पहले नांगल चौधरी विद्यानसभा के दोगली गांव के रविंद्र ने आत्महत्या कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली थी.
बता दें कि रविंद्र अपने परिवार में एकलौता बेटा था. दोनों पति-पत्नी बाहर नौकरी करते थे. उनका एक बेटा भी था. पत्नी से तंग आकर रविंद्र ने भी खुदकुश कर ली थी. जिसके बाद मां लगातार न्याय मांग रही है. इससे पहले मां ने बहु को खुब समझाया था. मां कहना है कि वो घरवालों को काफी परेशान करती थी.
ये भी पढ़ें- फरीदाबाद जिला प्रशासन ने निकिता के परिजनों को दी श्रद्धांजलि सभा करने की अनुमति
रविंद्र की विधवा मां पिछले करीब 60 दिन से लगातार पुलिस के चक्कर लगा रही है. मां का आरोप है की उसके बेटे ने पुत्रवधु से तंग आकर आत्महत्या की है, लेकिन करीब 2 महीने से जायदा समय बीत जाने के बाद भी आरोपी खुले आम घूम रहे हैं. मां ने बताया कि पहले मेरे पति को मार दिया फिर मेरे बेटे को और अब मेरे पोते की भी जान को खतरा है.