ETV Bharat / state

नारनौल में बनेगा राज्य स्तर का स्टेडियम! शिक्षा मंत्री ने किया करोड़ों के विकास कार्य का शिलान्यास

हरियाणा के शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा शुक्रवार को नारनौल पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि यहां प्रदेश स्तर का स्टेडियम बनाया जाएगा

author img

By

Published : Jun 29, 2019, 3:43 AM IST

शिक्षा मंत्री ने किया करोड़ों के विकास कार्य का शिलान्यास

महेंद्रगढ़ः हरियाणा के शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा शुक्रवार को नारनौल पहुंचे. इस दौरान उन्होंने खेड़ी-कांटी के शहीद मानसिंह राजकीय उच्च विद्यालय को अपग्रेड करके सीनियर सेकेंडरी स्कूल करने पर ग्राम पंचायत की ओर से आयोजित कार्यक्रम में मुख्यातिथि के तौर पर शिरकत की.

foundation stone
करोड़ों के विकास कार्य का शिलान्यास

कार्यक्रम में ग्रामीणों की ओर से स्टेडियम बनाने की मांग पर शिक्षा मंत्री ने 25 लाख रुपए देने की घोषणा की. वहीं हरियाणा विधानसभा की डिप्टी स्पीकर ने भी स्टेडियम के लिए चार लाख रुपए का चैक ग्राम पंचायत को सौंपा. साथ ही उन्होंने गांव के सरपंच को निर्देश दिए कि ग्राम पंचायत के खाते से 8 लाख रुपए और मिलाकर इस काम को जल्द से जल्द शुरू करवाएं. शिक्षा मंत्री ने कहा कि यहां प्रदेश स्तर का स्टेडियम बनाया जाएगा.

Education Minister
रामबिलास शर्मा शुक्रवार को नारनौल पहुंचे

इसके अलावा गांव में 1.47 करोड़ रुपए के विभिन्न विकास कार्यों का भी उद्घाटन और शिलान्यास किया. इन कार्यों में गांव के रास्ते, नाला, पानी की पाइप लाइन और धर्मशाला आदि शामिल हैं. इस अवसर पर शिक्षा मंत्री ने पहाड़ी नाथ गौशाला को भी 5 लाख रुपए की ग्रांट देने की घोषणा की. वहीं डिप्टी स्पीकर ने इसी गौशाला के लिए 2.5 लाख रुपए देने की घोषणा की.

महेंद्रगढ़ः हरियाणा के शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा शुक्रवार को नारनौल पहुंचे. इस दौरान उन्होंने खेड़ी-कांटी के शहीद मानसिंह राजकीय उच्च विद्यालय को अपग्रेड करके सीनियर सेकेंडरी स्कूल करने पर ग्राम पंचायत की ओर से आयोजित कार्यक्रम में मुख्यातिथि के तौर पर शिरकत की.

foundation stone
करोड़ों के विकास कार्य का शिलान्यास

कार्यक्रम में ग्रामीणों की ओर से स्टेडियम बनाने की मांग पर शिक्षा मंत्री ने 25 लाख रुपए देने की घोषणा की. वहीं हरियाणा विधानसभा की डिप्टी स्पीकर ने भी स्टेडियम के लिए चार लाख रुपए का चैक ग्राम पंचायत को सौंपा. साथ ही उन्होंने गांव के सरपंच को निर्देश दिए कि ग्राम पंचायत के खाते से 8 लाख रुपए और मिलाकर इस काम को जल्द से जल्द शुरू करवाएं. शिक्षा मंत्री ने कहा कि यहां प्रदेश स्तर का स्टेडियम बनाया जाएगा.

Education Minister
रामबिलास शर्मा शुक्रवार को नारनौल पहुंचे

इसके अलावा गांव में 1.47 करोड़ रुपए के विभिन्न विकास कार्यों का भी उद्घाटन और शिलान्यास किया. इन कार्यों में गांव के रास्ते, नाला, पानी की पाइप लाइन और धर्मशाला आदि शामिल हैं. इस अवसर पर शिक्षा मंत्री ने पहाड़ी नाथ गौशाला को भी 5 लाख रुपए की ग्रांट देने की घोषणा की. वहीं डिप्टी स्पीकर ने इसी गौशाला के लिए 2.5 लाख रुपए देने की घोषणा की.

स्कूल अपग्रेड होने पर खेड़ी-कांटी में कार्यक्रम आयोजित
शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा व डिप्टी स्पीकर संतोष यादव ने किया करोड़ों रुपए के विकास कार्यों का उद्ïघाटन व शिलान्यास
खेड़ी में बनेगा राज्य स्तर का स्टेडियम : रामबिलास शर्मा

नारनौल। हरियाणा के शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने आज खेड़ी-कांटी के शहीद मानसिंह राजकीय उच्च विद्यालय को अपग्रेड करके सीनियर सेकेंडरी स्कूल करने पर ग्राम पंचायत की ओर से आयोजित कार्यक्रम में मुख्यातिथि के तौर पर शिरकत की। इस मौके पर अटेली की विधायक व हरियाणा विधानसभा की डिप्टी स्पीकर संतोष यादव भी मौजूद थी। 
कार्यक्रम में ग्रामीणों की ओर से स्टेडियम बनाने की मांग पर शिक्षा मंत्री ने 25 लाख रुपए देने की घोषणा की। वहीं हरियाणा विधानसभा की डिप्टी स्पीकर ने भी स्टेडियम के लिए चार लाख रुपए का चैक ग्राम पंचायत को सौंपा। साथ ही उन्होंने गांव के सरपंच को निर्देश दिए कि ग्राम पंचायत के खाते से 8 लाख रुपए और मिलाकर इस काम को जल्द से जल्द शुरू करवाएं। शिक्षा मंत्री ने कहा कि यहां प्रदेश स्तर का स्टेडियम बनाया जाएगा। 
इसके अलावा गांव में 1.47 करोड़ रुपए के विभिन्न विकास कार्यों का भी उद्ïघाटन व शिलान्यास किया। इन कार्यों में गांव के रास्ते, नाला, पानी की पाइप लाइन व धर्मशाला आदि शामिल हैं। 
इस अवसर पर शिक्षा मंत्री ने पहाड़ी नाथ गौशाला को भी 5 लाख रुपए की ग्रांट देने की घोषणा की तथा डिप्टी स्पीकर ने इसी गौशाला के लिए 2.5 लाख रुपए देने की घोषणा की। 
हरियाणा के शिक्षा मंत्री रामबिलाश शर्मा ने ग्रामीणों को स्कूल अपग्रेड होने पर बधाई देते हुए कहा कि यह हमने गांव पर कोई एहसान नहीं किया है बल्कि यह हमारा फर्ज था। उन्होंने कहा कि हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आदर्शों पर चलने वाले हैं। हमारा स्वभाव ही लगातार काम करने का है। अब राजनीतिक गरीब लोगों के हाथ में आई है। भारतीय जनता पार्टी ने हमेशा आदर्शों की राजनीति की है। 
इस मौके पर हरियाणा विधानसभा की डिप्टी स्पीकर संतोष यादव ने कहा कि इस स्कूल को अपग्रेड करने की बहुत पुरानी मांग थी। राजस्थान के साथ सटे इस गांव में सीनियर सेकेंडरी स्कूल की बहुत जरूरत थी। उन्होंने कहा कि शिक्षा से कोई भी बेटी वंचित न रहे इसी कड़ी में सरकार ने अटेली में भी अलग से कालेज खोला है। उन्होंने कहा कि यहां से दस जमा दो करके बेटियां अटेली कालेज में पढ़ेंगी और देश के विकास में अपना योगदान देंगी। 
डिप्टी स्पीकर ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में बीजेपी की सरकार ने दक्षिणी हरियाणा के लिए अनेक सौगात दी हैं। पहली बार इस जिले में अंतिम टेल तक पानी पहुंचा है। रेणुका डैम से सबसे अधिक फायदा इसी जिले को होना है। जिले में सड़कों का जाला बिछाया जा रहा है। पेयजल के लिए दो बड़ी परियोजनाएं इस हलके में दी हैं। इनसे कई गांवों में नहर आधारित पेयजल सप्लाई होगी। 
इस मौके पर शिक्षा मंत्री ने कारगिल शहीद की मूर्ति का अनावरण किया। वहीं प्रख्यात लेखक रोहित यादव की किताब का भी अवलोकन किया। 

Note- श्रीमान ये कार्यक्रम नारनौल से काफी दूर था, इसलिए वहां नही जा सका, अटेली से ही ये प्रेस नोट रिलीस हुआ है। अतः इसे प्रकाशित करने का कष्ट करें। धन्यवाद
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.