ETV Bharat / state

महेंद्रगढ़ में अवैध शराब की तस्करी मामला, अभी तक 20 आरोपी गिरफ्तार, गैंगस्टर काला जठेड़ी गैंग का रिश्तेदार भी शामिल

पिछले साल दिसंबर में शराब तस्करी के मामले में नारनौल पुलिस अभी तक 20 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. शराब तस्करी के तार उत्तर प्रदेश और देहरादून तक जुड़े थे.

drug trafficking in haryana
drug trafficking in haryana
author img

By

Published : Apr 18, 2023, 7:08 AM IST

महेंद्रगढ़: महेंद्रगढ़: हरियाणा पुलिस का शराब तस्करों के खिलाफ धरपकड़ अभियान जारी है. इसी कड़ी में नारनौल पुलिस ने दिसंबर 2022 के एक मामले में अबतक करीब 20 शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है. नारनौल पुलिस के मुताबिक इन शराब तस्करों का नेटवर्क कई राज्यों में फैला है. हरियाणा के अलावा उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, गुजरात और चंडीगढ़ तक इनका नेटवर्क फैला था. इन्हीं सभी राज्यों से पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

पुलिस के मुताबिक ये तस्कर नॉर्मल शराब की बोतलों पर ब्रांडेड कंपनियों के लेबल लगाते और फिर उनकी तस्करी करते थे. नारनौल पुलिस ने शराब तस्करी के इस मामले में कुख्यात गैंगस्टर काला जठेड़ी के रिश्तेदार दीपक गुलिया को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि पुलिस ने अवैध रूप से शराब बेचने वाले एक बड़े अंतरराजीय गिरोह को पकड़ा है. एसपी ने बताया कि अठारह दिसंबर 2022 को पुलिस ने नेशनल हाईवे पर नाकेबंदी की थी.

ये भी पढ़ें- NIA गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को पंजाब से दिल्ली ला रही, पटियाला हाउस कोर्ट करेगी पेश

इस दौरान पुलिस ने गुजरात ले जाई जा रही शराब का कैंटर पकड़ा था. जिसमें से 1 हजार 83 पेटी अवैध शराब की बरामद हुई थी. इस मामले में पुलिस ने गौरव और देवेंद्र नाम के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था. दोनों आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि वो कई बार शराब की तस्करी ट्रक के जरिए कर चुके हैं. वो शराब मानेसर के गोदाम से लेते थे. इस सूचना पर पुलिस ने मानेसर गोदाम पर छापेमारी की और वहां से सत्येंद्र, दीपक गुलिया और प्रिंस पाल नाम के आरोपियों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने गोदाम से एक सौ छह पेटी शराब की बरामद की.

महेंद्रगढ़: महेंद्रगढ़: हरियाणा पुलिस का शराब तस्करों के खिलाफ धरपकड़ अभियान जारी है. इसी कड़ी में नारनौल पुलिस ने दिसंबर 2022 के एक मामले में अबतक करीब 20 शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है. नारनौल पुलिस के मुताबिक इन शराब तस्करों का नेटवर्क कई राज्यों में फैला है. हरियाणा के अलावा उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, गुजरात और चंडीगढ़ तक इनका नेटवर्क फैला था. इन्हीं सभी राज्यों से पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

पुलिस के मुताबिक ये तस्कर नॉर्मल शराब की बोतलों पर ब्रांडेड कंपनियों के लेबल लगाते और फिर उनकी तस्करी करते थे. नारनौल पुलिस ने शराब तस्करी के इस मामले में कुख्यात गैंगस्टर काला जठेड़ी के रिश्तेदार दीपक गुलिया को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि पुलिस ने अवैध रूप से शराब बेचने वाले एक बड़े अंतरराजीय गिरोह को पकड़ा है. एसपी ने बताया कि अठारह दिसंबर 2022 को पुलिस ने नेशनल हाईवे पर नाकेबंदी की थी.

ये भी पढ़ें- NIA गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को पंजाब से दिल्ली ला रही, पटियाला हाउस कोर्ट करेगी पेश

इस दौरान पुलिस ने गुजरात ले जाई जा रही शराब का कैंटर पकड़ा था. जिसमें से 1 हजार 83 पेटी अवैध शराब की बरामद हुई थी. इस मामले में पुलिस ने गौरव और देवेंद्र नाम के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था. दोनों आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि वो कई बार शराब की तस्करी ट्रक के जरिए कर चुके हैं. वो शराब मानेसर के गोदाम से लेते थे. इस सूचना पर पुलिस ने मानेसर गोदाम पर छापेमारी की और वहां से सत्येंद्र, दीपक गुलिया और प्रिंस पाल नाम के आरोपियों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने गोदाम से एक सौ छह पेटी शराब की बरामद की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.