ETV Bharat / state

अटेली मंडी में बाजरे की खरीद फिर हुई शुरू, एक महीने से किसान कर रहे थे इंतजार - Mahendragarh Ateli Mandi millet purchase

महेंद्रगढ़ की अटेली मंडी में बाजरे की सरकारी खरीद एक बार फिर से शुरू हो गई है. खरीद बंद होने से किसानों को अपनी फसल को बेचने के लेकर चिंता सता रही थी.

procurement-of-millet-in-ateli-mandi-resumed
procurement-of-millet-in-ateli-mandi-resumed
author img

By

Published : Jan 1, 2021, 7:38 AM IST

महेंद्रगढ़: जिले की अटेली मंडी में बाजरे की सरकारी खरीद एक महीने बाद फिर से शुरू कर दी गई. खरीद बंद होने के कारण किसानों को अपनी फसल को लेकर काफी चिंता सता रही थी.

किसानों को डर था कि यदि बाजरे की सरकारी खरीद दोबारा से शुरू नहीं हुई तो उन्हें मजबूरी में अपनी फसल ओने पौने दामों पर बेचनी पड़ेगी, लेकिन मंगलवार को बाजरे की सरकारी खरीद शुरू होते ही कई गांव के 217 किसानों को टोकन दिए गए जिन्होंने सरकारी रेट पर अपना बाजरा बेचा.

अटेली मंडी में बाजरे की फिर से शुरू हुई खरीद, एक महीने से किसान कर रहे थे इंतजार

ये भी पढ़ें- अलविदा 2020: कोरोना से प्रभावित रहे इस साल में हरियाणा ने क्या खोया और क्या पाया

बता दें कि, अटेल मंडी में बाजरे की सरकारी खरीद आगामी 6 जनवरी तक जारी रहेगी और इस खरीद को और भी बढ़ाया जा सकता है, लेकिन 6 तारीख तक लगातार खरीद जारी रहेगी.

बाजरे की खरीद को लेकर किसानों को उनके मोबाइल फोन मैसेज भेजा गया ताकि किसान को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े. किसानों ने दिन भर नियम अनुसार अपने-अपने बाजरे को सरकारी खरीद के रूप में बेचा.

महेंद्रगढ़: जिले की अटेली मंडी में बाजरे की सरकारी खरीद एक महीने बाद फिर से शुरू कर दी गई. खरीद बंद होने के कारण किसानों को अपनी फसल को लेकर काफी चिंता सता रही थी.

किसानों को डर था कि यदि बाजरे की सरकारी खरीद दोबारा से शुरू नहीं हुई तो उन्हें मजबूरी में अपनी फसल ओने पौने दामों पर बेचनी पड़ेगी, लेकिन मंगलवार को बाजरे की सरकारी खरीद शुरू होते ही कई गांव के 217 किसानों को टोकन दिए गए जिन्होंने सरकारी रेट पर अपना बाजरा बेचा.

अटेली मंडी में बाजरे की फिर से शुरू हुई खरीद, एक महीने से किसान कर रहे थे इंतजार

ये भी पढ़ें- अलविदा 2020: कोरोना से प्रभावित रहे इस साल में हरियाणा ने क्या खोया और क्या पाया

बता दें कि, अटेल मंडी में बाजरे की सरकारी खरीद आगामी 6 जनवरी तक जारी रहेगी और इस खरीद को और भी बढ़ाया जा सकता है, लेकिन 6 तारीख तक लगातार खरीद जारी रहेगी.

बाजरे की खरीद को लेकर किसानों को उनके मोबाइल फोन मैसेज भेजा गया ताकि किसान को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े. किसानों ने दिन भर नियम अनुसार अपने-अपने बाजरे को सरकारी खरीद के रूप में बेचा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.