महेंद्रगढ़: हरियाणा में कोरोना के बढ़ते आंकड़े ने जहां सरकार की चिंता बढ़ा दी है. तो वहीं पब्लिक डीलिंग करने वाले कार्यालय में कोरोना के नियमों की कितनी पालना की जा रही है, जानने के लिए जब हमारी टीम नांगल चौधरी थाने पहुंची. तो तस्वीरें सामने निकलकर आई व राहत भरी थी.
ये भी पढ़ें: चंडीगढ़ में इस वजह से बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले ! नए स्ट्रेन का भी खतरा बढ़ा
जहां एक तरफ महेंद्रगढ़ जिले में पिछले करीब एक महीने से ज्यादा समय से कोई कोविड-19 का नया केस सामने नहीं आया. जिले के लिए एक राहत की खबर है. तो वहीं जिले के सरकारी कार्यालय में कोविड-19 के नियमों का कितना पालन किया जा रहा है. जब इसकी तहकीकात करने के लिए हम पहुंचे. तो सामने आए तस्वीरें सरकार के लिए राहत भरी नजर आई. जहां कोरोना के नियमों की पालना की जा रही थी. थाने में कार्यरत पुलिसकर्मी, यहां तक कि शिकायत करने आए लोग भी मास्क लगाए नियमों की पालना करते नजर आए.
थाने में कार्यरत स्टाफ के साथ-साथ शिकायत करने आए लोग भी कोविड-19 के नियमों की पालना कर रहे थे. वहीं पुलिसकर्मी सोशल डिस्टेंसिंग व कोविड-19 के नियमों की पालना के साथ-साथ लोगों को जागरूक करने में भी लगे हैं. ताकि इस महामारी से बचा जा सके.
ये भी पढ़ें: हरियाणा में बेकाबू होते जा रहे कोरोना के हालात, लोग भूले मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग
जहां देश में जहां एक तरफ वैक्सीनेशन चल रहा है. वहीं दूसरी तरफ हरियाणा में कोविड-19 के मरीजों की संख्या में इजाफा होने की वजह से सरकार की चिंताएं बढ़ रही है. जिले से आई तस्वीरें भले ही राहत भरी हो, लेकिन हरियाणा में कोविड-19 के लगातार बढ़ रहे है. जिसको लेकर सरकार की चिंताएं बढ़ गई हैं.