महेंद्रगढ़: जिले के गांव खुडाना से सीएम मनोहर लालखट्टर ने लोगों को करोड़ों की सौगात दी. जिले के विकास के लिए कुल 452 करोड़ 45 लाख 11 हजार रुपए की लागत की 12 परियोजनाओं का शिलान्यास किया. वहीं एक विकास परियोजना का उद्घाटन किया.
सभी क्षेत्रों का समानता से हुआ विकास
इस दौरान सीएम मनोहर लाल ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हरियाणा सरकार ने प्रदेश के सभी क्षेत्रों का समानता के आधार पर विकास किया है. प्रदेश के नागरिकों को सभी प्रकार की सुविधाएं देने के लिए प्रदेश सरकार ने योजनाबद्ध तरीके से विकास को गति दी है.
हर तबके के लोगों तक पहुंचेगा फायदा
इसी क्रम में महेंद्रगढ़ में इन परियोजनाओं के शिलान्यास से विकास को नई राह मिलेगी और लोगों तक इन योजनाओं का फायदा भी पहुंचेगा.
महेंद्रगढ़ वासियों को सौगात
- खुडाना में 960 एकड़ क्षेत्र में 200 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले IMT की रखी गई आधारशिला
- 124 करोड़ 43 लाख रुपए लागत की नहरी पानी आधारित जल वितरण योजना का शिलान्यास
- 23 करोड़ 83 लाख रुपए लागत की भूमिगत पाइप सिचांई जल आपूर्ति योजना का शिलान्यास
- गांव सुरेहती जांखल में नवनिर्मित 33 केवी बिजली सब स्टेशन का उद्घाटन
- 35 करोड़, 95 लाख, 65 हजार रूपये लागत से सरकारी आवासों का निर्माण
- 29 करोड़, 60 लाख रुपए लागत से माधोगढ़ में पर्यटन अवसरंचना के विकास कार्य का शिलान्यास
- 6 करोड़, 70 लाख, 68 हजार की लागत से राजकीय महाविद्यालय का निर्माण
- नारनौल में 12 वीं कक्षा के लिए भवन का निर्माण