महेंद्रगढ़: लोकसभा चुनावों के मद्देनजर प्रदेश के मुख्यमंत्री लगातार चुनावी रैलियां कर रहे हैं. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री ने सोमवार को नारनौल में रोड शो किया और कोसली में पन्नी प्रमुखों के कार्यक्रम में शामिल हुए. मुख्यमंत्री ने भिवानी-महेंद्रगढ़ से बीजेपी प्रत्याशी के लिए जनसंपर्क किया और जमकर प्रचार किया.
मुख्यमंत्री ने नारनौल रोड शो के बाद पत्रकारों से बातचीत की और कहा आज का मेरा जनसंपर्क अभियान का दौरा है. जिसमे मैं अभी कोसली में पन्ना प्रमुख कार्यक्रम में शामिल होकर आया हूं.
नहीं होगा कोई गठबंधन- मुख्यमंत्री
अजय चौटाला से उनकी मुलाकात पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह तो केवल औपचारिक मुलाकात थी. वे भी हरियाणा भवन में ठहरे हुए थे और मैं भी वही था इसलिए चाय पर हमारी मुलाकात हुई है. मुख्यमंत्री ने ये भी कहा की बीजेपी का किसी के साथ कोई गठबंधन नहीं होगा. बीजेपी जल्द ही बची हुई दो सीटों पर भी प्रत्याशी की घोषणा करेगी.