ETV Bharat / state

नारनौल में सीएम की रैली को लेकर पुलिस मुस्तैद, कई लोग लिए हिरासत में - नारनौल बीजेपी रैली पुलिस मुस्तैद

सीएम मनोहर लाल की रैली में हंगामा होने की आशंका को देखते हुए सीआईडी पुलिस काफी मुस्तैद है. सोशल मीडिया से लेकर हर जगह पुलिस पैनी नजर बनाए हुए है. पुलिस ने विरोध करने वाले कई लोगों को हिरासत में भी लिया है.

cm khattar rally police alert mahendragarh
cm khattar rally police alert mahendragarh
author img

By

Published : Dec 20, 2020, 10:55 AM IST

Updated : Dec 20, 2020, 1:35 PM IST

महेंद्रगढ़: नारनौल में आज भाजपा की ओर से आईटीआई मैदान में जल अधिकार रैली का आयोजन किया जाएगा. इस रैली में मुख्य वक्ता के तौर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल व केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह मौजूद रहेंगे. वहीं सोशल मीडिया पर सीएम की इस रैली का विरोध करने वालों पर पुलिस की पैनी नजर बनी हुई है. पुलिस ने विरोध करने वाले कई लोगों को हिरासत में भी लिया है.

कांग्रेस नेताओं के घर पहुंची पुलिस

मुख्यमंत्री की जल अधिकार रैली का विरोध करने की घोषणा करने वाले कांग्रेसी नेता मंजीत यादव एडवोकेट मांदी व कुलदीप भरगड़ एडवोकेट के घर भी पुलिस पहुंची है. दरअसल, किसान आंदोलन के चलते हो रहे विरोध को देखते हुए रैली में किसी बड़ी घटना की आशंका को देखते हुए सीआईडी व अन्य एजेंसियां मुस्तैद हैं.

नारनौल में सीएम की रैली को लेकर पुलिस मुस्तैद

कर्मचारी संघ के नेता के घर दी दबिश

शनिवार से शाम से ही सीआईडी पुलिस सक्रिय नजर आ रही है. कई युवा कांग्रेस नेता भी पुलिस की गुप्त निगरानी में हैं और कुछ भी हलचल हुई तो गिरफ्तारी हो सकती है. वहीं बीती रात फेसबुक पर मुख्यमंत्री की रैली का विरोध करने के चितवन वाटिका में एकत्रित होने का आह्वान करने वाले सर्व कर्मचारी संघ के जिला सचिव महेश यादव के घर हुडिना में भी पुलिस ने दबिश दी है.

ये भी पढ़ें- कोरोना संक्रमित अनिल विज से मिलने मेदांता अस्पताल पहुंचे मुख्यमंत्री मनोहर लाल

असंध में हुआ था बड़ा हंगामा

बता दें कि, बीती सात दिसंबर को सीएम के खिलाफ किसानों का गुस्सा फूट पड़ा था. ये गुस्सा फूटा मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कार्यक्रम को लेकर था. सीएम को असंध जाना था, लेकिन उससे पहले ही गांव वाले भड़क गए थे. नाराज ग्रामीणों ने प्रोग्राम के लिए लगाए गए टेंट उखाड़ दिए थे, सोफे कुर्सियां फेंक दी थी, यहां तक कि जहां सीएम का हेलिकॉप्टर उतरना था उस हेलिपैड को भी उखाड़ दिया था.

महेंद्रगढ़: नारनौल में आज भाजपा की ओर से आईटीआई मैदान में जल अधिकार रैली का आयोजन किया जाएगा. इस रैली में मुख्य वक्ता के तौर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल व केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह मौजूद रहेंगे. वहीं सोशल मीडिया पर सीएम की इस रैली का विरोध करने वालों पर पुलिस की पैनी नजर बनी हुई है. पुलिस ने विरोध करने वाले कई लोगों को हिरासत में भी लिया है.

कांग्रेस नेताओं के घर पहुंची पुलिस

मुख्यमंत्री की जल अधिकार रैली का विरोध करने की घोषणा करने वाले कांग्रेसी नेता मंजीत यादव एडवोकेट मांदी व कुलदीप भरगड़ एडवोकेट के घर भी पुलिस पहुंची है. दरअसल, किसान आंदोलन के चलते हो रहे विरोध को देखते हुए रैली में किसी बड़ी घटना की आशंका को देखते हुए सीआईडी व अन्य एजेंसियां मुस्तैद हैं.

नारनौल में सीएम की रैली को लेकर पुलिस मुस्तैद

कर्मचारी संघ के नेता के घर दी दबिश

शनिवार से शाम से ही सीआईडी पुलिस सक्रिय नजर आ रही है. कई युवा कांग्रेस नेता भी पुलिस की गुप्त निगरानी में हैं और कुछ भी हलचल हुई तो गिरफ्तारी हो सकती है. वहीं बीती रात फेसबुक पर मुख्यमंत्री की रैली का विरोध करने के चितवन वाटिका में एकत्रित होने का आह्वान करने वाले सर्व कर्मचारी संघ के जिला सचिव महेश यादव के घर हुडिना में भी पुलिस ने दबिश दी है.

ये भी पढ़ें- कोरोना संक्रमित अनिल विज से मिलने मेदांता अस्पताल पहुंचे मुख्यमंत्री मनोहर लाल

असंध में हुआ था बड़ा हंगामा

बता दें कि, बीती सात दिसंबर को सीएम के खिलाफ किसानों का गुस्सा फूट पड़ा था. ये गुस्सा फूटा मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कार्यक्रम को लेकर था. सीएम को असंध जाना था, लेकिन उससे पहले ही गांव वाले भड़क गए थे. नाराज ग्रामीणों ने प्रोग्राम के लिए लगाए गए टेंट उखाड़ दिए थे, सोफे कुर्सियां फेंक दी थी, यहां तक कि जहां सीएम का हेलिकॉप्टर उतरना था उस हेलिपैड को भी उखाड़ दिया था.

Last Updated : Dec 20, 2020, 1:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.