महेंद्रगढ़: नारनौल सदर थाना क्षेत्र के मांदी गांव के रहने वाले एक न्यूज चैनल के पत्रकार पर उसी के गांव के दो लोगों पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगा है. पीड़ित ने इस मामले में पुलिस को शिकायत दे दी है. पुलिस ने भी अलग-अलग धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. फिलहाल दोनों आरोपी फरार हैं.
जानकारी के अनुसार मांदी गांव निवासी भालेंद्र यादव एक न्यूज चैनल में बतौर पत्रकार काम करता है. उसने बताया कि शुक्रवार सुबह वो अपने खेतों की तरफ जा रहा था, तो उसने वहां देखा कि गांव के ही शक्ति सिंह उर्फ सतिया और अभय उसके खेतों से बजरी निकाल कर अपने ट्रैक्टर-ट्रॉली में भर रहे थे, जो कि अवैध कार्य है.
भालेंद्र ने जब उनको ऐसा करने से मना किया तो उन दोनों ने उसका विरोध किया. भालेंद्र ने जब उनको सख्ती से वहां से चले जाने से कहा तो आरोपी उसे गंदी-गंदी गालियां देने लगे और बात ज्यादा बढ़ गई.
इतने में उनमें से एक ने भालेंद्र पर कस्सी के पिछले हिस्से से वार कर दिया जो उसके जबड़े पर लगा, तभी दूसरे ने सिर पर मारने की नीयत से कस्सी से वार किया, लेकिन पीड़ित ने उस वार को हाथ से रोक लिया. जिससे उसका हाथ बुरी तरह से कट गया.
इसके बाद भालेंद्र ने शोर मचाना शुरू कर दिया और दोनों आरोपी वहां से भाग गए. घायल हालत पीड़ित को नागरिक अस्पताल में उपचार के लिए लाया गया और एमएलआर कटवाई गई.